सलमान खान ने कहा - अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

सलमान खान और उनके प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स (SKF) फिलहाल अपने बैनर तले किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं। सलमान खान ने खुद इस बात को स्पष्ट किया है। आधिकारिक बयान जारी करते हुए सलमान खान ने स्पष्ट किया कि उन्होंने इस उद्देश्य के लिए किसी भी कास्टिंग डायरेक्टर को काम पर नहीं रखा है और लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे किसी भी ईमेल या मैसेज पर भरोसा न करें, जो उन्हें इस तरह के दावों के साथ मिल सकता है।


सलमान खान ने ट्विटर पर एक बयान में लिखा था, 'न तो मैं और न ही सलमान खान फिल्म्स वर्तमान में किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हमने अपनी भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी भी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है। कृपया इस उद्देश्य के लिए आपको मिले कोई भी ईमेल या मैसेज पर विश्वास न करें।'


बयान में ने कहा कि इस तरह की अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बयान में कहा गया, 'अगर किसी भी पार्टी को किसी भी अनधिकृत तरीके से एसकेएफ या मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'


बयान के साथ, सलमान ने अपने फैन्स से अपील की कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने लिखा, 'मत करो अफवाहों पर भरोसा ....'।


अभिनेता अपने भतीजे निर्वाण खान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पनवेल के फार्महाउस में रुके हुए थे, जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।




Salman Khan
 

@BeingSalmanKhan




Mat karo rumours pe trust.... @SKFilmsOfficial




Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला