टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने इंदौर में फांसी लगाकर दी जान

इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में टीवी सीरियल कलाकार प्रेक्षा मेहता ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।


लॉकडाउन के बाद प्रेक्षा मेहता अवसाद में थी


बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के बाद प्रेक्षा मेहता अवसाद में थी। जानकारी के अनुसार नाटक ग्रुप से अभिनय की शुरुआत करने वाली प्रेक्षा ने कई वीडियो एलबम और शॉर्ट्स फिल्मों में भी काम किया था।


दो साल पहले चली गई थी मुंबई


पुलिस से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बजरंग नगर निवासी 25 वर्षीय प्रेक्षा मेहता दो वर्ष पूर्व धारावाहिक और फिल्मों में काम करने के सिलसिले में मुंबई चली गई थी।


25 मार्च को इंदौर आ गई थी


जानकारी के अनुसार उसके पिता रवींद्र मेहता की कॉलोनी में ही दुकान है। बताया जाता है कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू होने पर 25 मार्च को वह इंदौर आ गई थी। इसके बाद से ही अवसाद में थी।उसने व्‍हाट्सएप पर आखिरी स्टे्‌टस लगाया 'सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना'। पिता के मुताबिक, मंगलवार सुबह प्रेक्षा की मां जब बेडरूम में गई तब पता चला कि बेटी ने आत्‍महत्‍या कर ली है।


प्रेक्षा सोनी टीवी के चर्चित क्राइम पेट्रोल, नाल इश्क जैसे सीरियल में काम कर चुकी है। उसने अभिनय की शुरुआत ड्रामा फैक्टरी से की और भारतीय नाट्य उत्सव में भी अवार्ड जीते। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक कारण तो यही लगता है कि प्रेक्षा ने अवसाद में आकर यह कदम उठाया है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।


 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला