आसमान से बरसी आफत : बिजली गिरने से 110 लोगों की मौत, बिहार एवं यूपी में हाहाकार
बिहार के 23 जिलों में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, यूपी में 23 और झारखंड में 4 की जान गई पटना. बिजली गिरने से गुरुवार को तीन राज्यों में कुल 111 लोगों की मौत हो गई। इनमें बिहार, यूपी और झारखंड शामिल हैं। सबसे ज्यादा मौतें बिहार में हुईं। यहां के 23 जिलों में 83 लोगों की मौत हुई। इनमें गोपालगंज में 14, मधुबनी और नवादा में 8-8 तथा सीवान व भागलपुर में 6-6 लोगों की मौत शामिल हैं। दरभंगा, पूर्वी चंपारण और बांका में 5-5 व्यक्ति की मौत हुई। खगड़िया और औरंगाबाद में 3-3 तथा पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, जहानाबाद, जमुई, पूर्णिया, सुपौल, कैमूर व बक्सर में 2-2 लोगों की मौत हुई है। समस्तीपुर, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी और मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई। आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी पुष्टि की है। यूपी में सबसे ज्यादा 9 मौतें देवरिया में हुईं इस बीच, उत्तर प्रदेश में 23 और झारखंड में 4 लोगों की मौत भी बिजली गिरने से हो गई। प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, यूपी में कुशीनगर, फतेहपुर, उन्नाव, बलरामपुर में 1-1, बाराबंकी में 2, अम्बेडकरनगर में 3, प्रयागराज में 6, देवरिया में 9 मौत हुई हैं। मोदी ने कहा-