Posts

Showing posts from June, 2020

आसमान से बरसी आफत : बिजली गिरने से 110 लोगों की मौत, बिहार एवं यूपी में हाहाकार

Image
बिहार के 23 जिलों में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, यूपी में 23 और झारखंड में 4 की जान गई पटना. बिजली गिरने से गुरुवार को तीन राज्यों में कुल 111 लोगों की मौत हो गई। इनमें बिहार, यूपी और झारखंड शामिल हैं। सबसे ज्यादा मौतें बिहार में हुईं। यहां के 23 जिलों में 83 लोगों की मौत हुई। इनमें गोपालगंज में 14, मधुबनी और नवादा में 8-8 तथा सीवान व भागलपुर में 6-6 लोगों की मौत शामिल हैं। दरभंगा, पूर्वी चंपारण और बांका में 5-5 व्यक्ति की मौत हुई। खगड़िया और औरंगाबाद में 3-3 तथा पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, जहानाबाद, जमुई, पूर्णिया, सुपौल, कैमूर व बक्सर में 2-2 लोगों की मौत हुई है। समस्तीपुर, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी और मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई। आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी पुष्टि की है। यूपी में सबसे ज्यादा 9 मौतें देवरिया में हुईं इस बीच, उत्तर प्रदेश में 23 और झारखंड में 4 लोगों की मौत भी बिजली गिरने से हो गई। प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, यूपी में कुशीनगर, फतेहपुर, उन्नाव, बलरामपुर में 1-1, बाराबंकी में 2, अम्बेडकरनगर में 3, प्रयागराज में 6, देवरिया में 9 मौत हुई हैं। मोदी ने कहा-

भाजपा अध्यक्ष नड्डा जी की मध्यप्रदेश जनसंवाद रैली से जुड़कर अवश्य सुने : डॉ अभय प्रताप

टीकमगढ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने आमजन एवं कार्यकर्ताओ से आग्रह किया है की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी 25 जून को दोपहर 3 बजे वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध नागरिकों को संबोधित करेंगे। श्री नड्डा जी की यह वर्चुअल रैली उस अभियान का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में चलाया जा रहा है। २५ जून को भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय आपातकाल की 45 वी वरसी भी है l वर्चुअल रैली को फेसबुक, यूट्यूब एवं सिस्को वेबेक्स आदि लिंक के माध्यम से कार्यक्रम से जरूर जनमानस जुड़कर सोशल डिस्टेशन के साथ अवश्य सुने।   डॉ यादव ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी व निर्णायक नेतृत्व के कारण भारत ने पिछले 6 वर्षों में निरंतर प्रगति की है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्षं में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए के उन्मूलन, नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक की समाप्ति और राम मंदिर जैसे वर्षों से लंब

संगठन को मजबूत करने बरियारपुर गांव में लोजपा दलित सेना की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

Image
  वैशाली। आज जिला के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत गौसपुर बरियारपुर पंचायत के बरियारपुर गांव में लोक जनशक्ति पार्टी दलित सेना की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता दलित सेना जिला अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान एवं संचालन लोजपा प्रत्याशी गौरी शंकर पासवान के नेतृत्व में की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार करते हुए मजबूत एवं धारदार बनाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई। सभा को संबोधित करते हुए लोजपा पंचायती राज वैशाली जिला अध्यक्ष अजय मालाकार ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूत करने एवं चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए आह्वान किया। बैठक में उपस्थित लोजपा कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में दलित सेना एवं अति पिछड़ा समाज को विधानसभा चुनाव में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान एवं लोजपा संस्थापक,सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सह हाजीपुर लोक सभा सांसद पशुपति कुमार पारस जी से भागीदारी की देने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोजपा पंचायती राज जिलाध्यक्ष अजय मालाकार,वरीय नेता कामेश्वर सिंह,राजकुमार चौधरी,शिवनाथ पासवान,मोहन पासवा

भारत को सख्त कदम उठा कर चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए : मालाकार

Image
राजापाकर प्रखंड अंतर्गत गौसपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन के नजदीक बीते दिन हुई भारत और चीन के सीमा पर लद्दाख में हुई भारत के 20 वीर जवानों के शहीद के उपरांत आज कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।उपस्थित लोगों ने वीर सपूत को दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।उपस्थित लोगों ने चीन के प्रति काफी आक्रोश व्यक्त किया।और सभी लोगों ने चीन के सामान को पूर्णरूपेण बहिष्कार करने का निर्णय लिया। कैंडल मार्च लोक जनशक्ति पार्टी पंचायती राज वैशाली जिला अध्यक्ष अजय मालाकार के नेतृत्व में आयोजन किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित केंद्रीय मंत्री माननीय रामविलास पासवान को इस परिस्थिति में भारत को सख्त कदम उठाने एवं चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। मौके पर उपस्थित लोगों ने वीर जवान शहीद को दीप प्रज्वलित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। मौके पर कैंडल मार्च में लोजपा नेता अजय मालाकार,नरेश पासवान सरपंच,कमलेश कुमार,राजू यादव, डॉ शैलेंद्र गुप्ता,रामेश्वर पासवान,शंकर शर्मा,उपेंद्र राम,संजय राम, विपिन कुमार,सत्येंद्र कुमार,सुबोध कुमार,विकास कुमार,लालबाबू पासवान,रोशन कुमार,अशोक पंडित,अजीत

विधायक विश्वास सारंग ने सुभाषनगर आरओबी का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की ली जानकारी

Image
अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री आरओबी का लोकार्पण करेंगे भोपाल। पूर्व मंत्री व नरेला विधायक श्री विष्वास सारंग ने सुभाषनगर रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जानकारी ली। आरओबी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा लोकार्पण कराया जायेगा। श्री सारंग ने कहा कि आरओबी का निर्माण कार्य विधानसभा चुनाव के पूर्व लगभग 75 प्रतिषत पूर्ण हो गया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेष में विकास विरोधी कांग्रेस की सरकार बन गयी और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सभी विकास के कार्य रोक दिये थे। उक्त आरओबी का कार्य भी रोक दिया गया। अब फिर से भाजपा की सरकार बनी है तो रूके हुये सभी विकास कार्य फिर से शुरू हो गये हैं। इसी कड़ी में सुभाष नगर आरओबी के कार्य में भी तेजी आयी है। विश्वास सारंग ने बताया कि आरओबी निर्माण से संबंधित एजेंसियों ने बताया है कि 31 जुलाई 2020 तक संपूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा और अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में माननीय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान से आरओबी का लोकार्पण कराया जाना प

प्रभात चौराहे के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर अफसरों के साथ विधायक विश्वास सारंग ने किया दौरा

Image
भोपाल   । पूर्व मंत्री व नरेला विधायक श्री विश्वास सारंग ने प्रभात पेट्रोल पंप के पास रायसेन रोड़ के सुभाष चैराहे के चैड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर आज नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधीकरण, विद्युत विभाग व यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ सुभाष चैराहे का निरीक्षण कर संबंधित विभाग द्वारा अपने-अपने कार्यों को अतिषीघ्र करने के निर्देष दिये। श्री सारंग ने कहा कि सुभाष चैराहे के चैड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की कार्य योजना 2018 में ही तैयार हो गयी थी। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेष में विकास विरोधी कांग्रेस की सरकार बन गयी और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सभी विकास के कार्य रोक दिये थे। अब फिर से भाजपा की सरकार बनी है तो रूके हुये सभी विकास कार्य फिर से शुरू हो गये हैं। इसी कड़ी में सुभाष चैराहे के चैड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। विश्वास सारंग ने बताया कि सुभाष चैराहे के रोटरी के बीच लगी नेताजी सुभाषचंद बोस की प्रतिमा को किनारे पर षिफ्ट किया जायेगा। साथ ही चैराहे के चारों तरफ नेताजी के जीवन की प्रमुख घटनाओं का चित्रण किया जायेगा तथा रोटरी को छोटा किया जायेगा। चैराहे के सिग्नल सि

डॉ. मुखर्जी का सपना प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया : डॉ. अभय प्रताप

Image
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा खरगापुर मंडल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के   माध्यम से संगोष्ठी आयोजित टीकमगढ़ {मध्यप्रदेश}   ।  भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा खरगापुर मंडल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ यादव ने कहा की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हमेशा संसद से लेकर सड़क तक और दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक भारतीय संविधान के इन विभाजनकारी प्रावधानों- अनुच्छेद 370 और 35 ए का पुरज़ोर विरोध किया और उनके जीवन के आखिरी और निर्णायक लड़ाई भी इस चक्रव्यूह को तोड़ने की ही थी। "एक निशान, एक विधान और एक प्रधान" का नारा उन्होंने अनुच्छेद 370 और 35 ए के विरोध में ही दिया था। 5 अगस्त, 2019 को केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने राज्यसभा में संकल्प पेश कर भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35—ए को भारतीय संविधान से पूर्ण रूप से

OIC : कश्मीर पर भारत के खिलाफ एकजुट हुए मुस्लिम देश

Image
ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन यानी ओआईसी ने सोमवार को कश्मीर को लेकर आपातकालीन बैठक की ओआईसी की कॉन्टैक्ट ग्रुप के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत के खिलाफ कई प्रस्ताव पारित सऊदी अरब ने भारत के खिलाफ नहीं दिया बयान, पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका दुबई। मुस्लिम देशों के सबसे बड़े मंच ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन यानी ओआईसी ने सोमवार को कश्मीर को लेकर आपातकालीन बैठक की। जम्मू-कश्मीर को लेकर 1994 में बनाए गए ओआईसी की कॉन्टैक्ट ग्रुप के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए। हालांकि इस संगठन के अगुवा सऊदी अरब ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया। बैठक में कौन-कौन देश हुए शामिल ओआईसी के कॉन्टैक्ट ग्रुप के विदेश मंत्रियों की आपातकालीन बैठक में अजरबैजान, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सऊदी अरब और तुर्की शामिल हुए। ओआईसी के महासचिव डॉक्टर यूसुफ अल-ओथइमीन ने कहा कि ओआईसी इस्लामी समिट, विदेश मंत्रियों की काउंसिल और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार जम्मू-कश्मीर के मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान निकालने को लेकर प्रतिबद्ध है। भारत के खिलाफ कड़ा रूख! वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक

सोनिया का मोदी को पत्र- गरीबों को सितंबर तक मुफ्त अनाज दें, तमिलनाडु के सीएम की रिपोर्ट निगेटिव

Image
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 40 हजार183 हो गई है। सोमवार को तमिलनाडु में 2710 नए मरीज मिले। मुख्यमंत्री पलानीसामी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार हो गई है। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लॉकडाउन के बाद मजदूरों की बेरोजगारी और उनके सामने खाने के लिए अजान के संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। सोनिया ने देशभर में भूखमरी की आशंका जताते हुए अंत्योदय अन्न योजना के जरिए जरूरत मंदों को दिए जाने वाले मुफ्त अनाज को जुलाई से सितंबर (3 महीने) तक बढ़ाने की मांग की है। उधर, संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसकी एक वजह बीते दिनों में टेस्टिंग का बढ़ाया जाना है। 16 जून तक देश में अधिकतम डेढ़ लाख टेस्ट हुए थे, अब इनकी संख्या 2 लाख के करीब है। रविवार को 1 लाख 90 हजार 730 कोरोना टेस्ट किए गए।

MP : ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन; 17 लाख 77 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

Image
बिना परीक्षा अगली कक्षा में दिया जाएगा प्रवेश, अंक सुधारने के लिए छात्र बाद में ऑफ लाइन परीक्षा भी दे सकते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया फैसला, इससे पहले 1 से  9 और 11 वीं के छात्रों को भी मिला था जनरल प्रमोश भोपाल. मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयीन स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। यानी बिना परीक्षा दिए उन्हें पिछले सेमेस्टर के अंकों के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के पूर्व वर्षों/ सेमेस्टर्स में से सर्वाधिक अंक प्राप्त परीक्षा परिणाम को प्राप्तांक मानकर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। जो परीक्षार्थी परीक्षा देकर अपने अंकों में सुधार चाहते हैं, उनके पास परीक्षा देने का विकल्प भी रहेगा। वे बाद में ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संबंध में हुई बैठक में लिया। प्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 17 लाख

MP : बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, जानिये कैसे मिलेगा फायदा

Image
95 लाख उपभोक्ताओं को 623 करोड़ की राहत भोपाल । प्रदेश के 95 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बिजली बिलों में 623 करोड़ रुपये की राहत देने का फैसला किया है। इसके तहत मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना 'संबल' में शामिल उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल में सौ रुपये तक आए हैं, अब उन्हें आगामी तीन माह तक 50-50 रुपये ही बिल भुगतान करना होगा।   इसी तरह मई, जून और जुलाई में जिनका बिल सौ से चार सौ रुपये तक आया, उन्हें सौ रुपये ही देना होंगे। जिन उपभोक्ताओं ने अधिक राशि के बिल यदि जमा भी कर दिए हैं, तो उनका समायोजन आगामी बिलों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वेब लिंकिंग के माध्यम से प्रदेश के दस लाख से ज्यादा घरेलू, कृषि और औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं से कहा कि 30 लाख 68 हजार से ज्यादा संबंल योजना के हितग्राहियों से 50 रुपये के हिसाब से ही तीन माह तक बिजली बिल लिए जाएंगे। इन उपभोक्ताओं को 46 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी। वहीं, जिन उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल में सौ रुपये आए लेकिन मई, जून और जुलाई में सौ से चार रुपये के बी

शिवराज मामा के भांजा दामाद IPS आशुतोष प्रताप सिंह फिर बने DPR, तीन दर्जन से ज्यादा IPS अफसरों के तबादला

Image
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने आज रात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तीन दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए, जिससे अनेक जिलों के SP भी प्रभावित हुए हैं। आईपीएस अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केे भांजे दामाद आशुतोष प्रताप सिंह को फिर से मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालक नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि आशुतोष प्रताप सिंह प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने से पहले भी जनसंपर्क संचालक का महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं। सिंह वर्ष 2010 के आईपीएस अधिकारी हैं और वे वर्तमान में सहायक पुलिस महानिरीक्षक, एसएएफ, पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे। आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची

MP : विधायकों में दहशत, सकलेचा ने पूर्व मंत्री के घर 5 विधायकों के साथ लिया था लंच

Image
भोपाल। कोरोना संक्रमण के शिकार भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा और पांच भाजपा विधायकों ने दो दिन पहले पूर्व मंत्री पारस जैन के घर साथ में लंच लिया था। पांचों विधायक,उनके ड्राइवर व गनमैन सहित 18 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। ये सभी विधायक दहशत में हैं। शनिवार दोपहर में इनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात भी तय थी। पत्नी की तबीयत बिगड़नेपर कराया टेस्ट तो पता चला शुक्रवार को सकलेचा की पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर दोनों ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिए थे। शनिवार सुबह सकलेचा दंपती की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूर्व मंत्री जैन और पांचों विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया मंदसौर, देवीलाल धाकड़ गरोठ, अनिरुद्ध मारू मनासा, दिलीप सिंह परिहार नीमच और दिलीप सिंह मकवाना (रतलाम ग्रामीण) भी तनाव में आ गए। विधायक सिसोदिया ने बताया कि दो-तीन दिन से वे सभी सकलेचा के लगातार संपर्क में थे। पूर्व मंत्री जैन के घर पर सभी ने साथ खाना खाया और देर तक एक दूसरे से बात करते रहे। इस दौरान सकलेचा ने मास्क भी नहीं लगाया था। सिसोदिया व अन्य विधायकों ने अपने स्वजनों और स्टाफ का भी परीक्षण कराया है।चार दिन बाद फिर होगा परीक्षणसकलेचा

योग निरोग और स्वस्थ रहने का सबसे प्रभावी माध्यम : डॉ अभय प्रताप सिंह यादव

Image
टीकमगढ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा की इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 'घर पर योग परिवार के साथ योग' दी है, घर पर योग और परिवार के साथ योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं l उसी का पालन करते हुए आज हमने अपने घर पर परिवार के साथ योग किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कारण 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में विश्व में पहचान मिली है । योग को दुनियाभर में चर्चित भारत ने ही किया है l     डॉ यादव ने कहा की योग गुरु महर्षि पतंजलि, परमहंस योगानंद, बाबा रामदेव जैसे अनेक योग गुरुओं ने अपने प्रयासों से भारत की योग विधा को विश्व तक पहुंचाया है। योग से शारीरिक और मानसिक शांति मिलती है। योग निरोग और स्वस्थ रहने का सबसे प्रभावी माध्यम है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास स्वरूप अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वर्ष २०१५ से हर साल 21 जून को ही मनाया जाता क्योंकि इस दिन उत्तरी गोलार्ध में यह सबसे बड़ा दिन होता है l

राज्यसभा चुनाव में भाजपा को अपने ही दो विधायकों ने दिया गच्चा, लेकिन कार्रवाई नहीं करेगी पार्टी

Image
भोपाल। राज्यसभा चुनाव में कॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर भाजपा कार्रवाई नहीं करेगी। वजह- दोनों विधायकों का अनुसूचित जाति वर्ग से होना है। अगले महीनों में जिन 24 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 9 विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग से हैं। 2018 के चुनाव में भाजपा को इन्हीं क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। इसी वजह से पार्टी को डर है कि अगर विधायकों पर कार्रवाई की गई तो उपचुनाव में नुकसान हो सकता है। दरअसल, 4 साल पहले एट्रो सिटी एक्ट (अजा-जजा अत्याचार निरोधक कानून) का सबसे ज्यादा विरोध ग्वालियर-चंबल संभाग में ही हुआ था। 9 सीटें इस वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण सभी पर भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था। उपचुनाव में भाजपा यहां फूंक-फूंककर कदम रख रही है। वैसे भी कांग्रेस से आए पूर्व विधायकों के चलते पूरे अंचल में राजनीतिक घमासान मचा है। एक तरफ कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायकों को चुनाव मैदान में उतरना तय है तो भाजपा नेताओं को अपने अस्तित्व की चिंता सता रही है। भाजपा विधायकों के सामने क्रॉस वोटिंग हुई ऐसा नहीं है क

'ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ एंकर को गिरफ्तार करो'

Image
मंडलायुक्त के माध्यम से महामहिम   राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत गोरखपुर इकई द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) शमशाद आलम (एडवोकेट) के नेतृत्व में एक ज्ञापन मंडल आयुक्त महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेजा गया। जिसका उद्देश्य सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज (रह०) के बारे में अशोभनीय असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग करने एवं बाबा की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ 18 इंडिया टीवी एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीश देवगन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। और महामहिम महोदय से आग्रह किया गया कि वह स्वयं इस घटना का संज्ञान लें और उक्त कार्रवाई करने की अनुमति प्रदान करें।  शमशाद आलम ने कहा कि जिस प्रकार टीवी एंकर ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है और उनकी शान में गुस्ताखी की है वह एक ऐसा कृत्य है जो ना काबिले माफी और ना काबिले बर्दाश्त है। उसने करोड़ों अनुयायियों को आहत किया है। और देश की गंगा जमुनी तहजीब को तार-तार किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. मो. मिन्नतुल्ल

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के सामने सोनिया ने लगाई तीखे सवालों की झड़ी, चीनी सैनिकों को लेकर मोदी सरकार से की 'बड़ी' मांग

Image
नई दिल्ली : लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के बाद पैदा हुए हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस दौरान कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद पैदा हुए हालात में देश के रक्षा बलों के प्रति एकजुटता प्रकट की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तल्ख तेवर दिखाते हुए मोदी सरकार से सवालों की झड़ी लगा दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि सरकार यह आश्वासन दे कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति बहाल होगी और चीनी सैनिक अपनी पुरानी जगह पर लौटेंगे। सोनिया बोलीं- पूरा देश एकजुट खड़ा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक में यह भी कहा कि सरकार इस पूरे मामले में विपक्षी दलों और जनता को विश्वास में ले तथा स्थिति के बारे में नियमित तौर पर अवगत कराती रहे। सोनिया ने शहीद जवानों को नमन और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए यह सवाल भी किया कि चीनी सैनिकों की घुसपैठ कब हुई थी और इसमें क्या कोई खुफिया नाकामी है? उनके मुताबिक यह बैठक उसी वक्त ही होनी चाहिए थी जब सर

MP से राजा, महाराजा और प्रोफेसर की जीत , 2 सीट पर बीजेपी का कब्जा;एक पर कांग्रेस हारी

Image
बीजेपी से ज्योतिरादित्य और सोलंकी पहली बार और दिग्विजय दूसरी बार जा रहे राज्यसभा, बरैया हारे भोपाल : एमपी में राज्यसभा चुनाव के लिए सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी। अब चुनाव के नतीजे आ गए हैं। नतीजे बीजेपी के पक्ष में रही है। बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल की है। कुल 206 विधायकों ने इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया है। वहीं, कांग्रेस के सिर्फ एक उम्मीदवार को चुनाव में जीत मिली है। फूल सिंह बरैया चुनाव हार गए हैं। चुनाव नतीजों के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार राज्यसभा जाएंगे। कांग्रेस छोड़ कर आने के बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया था। बीजेपी को चुनाव में 2 वोट का नुकसान हुआ है। एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है और दूसरे का वोट निरस्त हो गया है। राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सटीक रणनीति से कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है। कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद प्रदेश में समीकरण बिगड़ गया था। उसके बाद से ही साफ हो गया था कि राज्यसभा की 3 में से 2 सीटें बीजेपी के खाते में जाएगी। राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए एम

राज्यसभा चुनाव : मध्यप्रदेश के सपा विधायक राजेश शुक्ला पार्टी से निष्कासित

Image
राजेश शुक्ला ने राज्यसभा निर्वाचन के दौरान भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया था भोपाल. समाजवादी पार्टी ने मध्यप्रदेश के एकमात्र पार्टी विधायक राजेश शुक्ला को आज पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया। सपा ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी। इसमें लिखा है 'मध्यप्रदेश के बिजावर से सपा विधायक राजेश शुक्ला को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित किया जाता है।' राजेश शुक्ला ने राज्यसभा निर्वाचन के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है। Samajwadi Party ✔ @samajwadiparty  मध्य प्रदेश के बिजावर से सपा विधायक राजेश शुक्ला को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित किया जाता है। 2,404 6:54 pm - 19 जून 2020 Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता 584 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं  

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर लोजपा वैशाली जिला इकाई ने जताया गहरा शोक

Image
वैशाली । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर लोक जनशक्ति पार्टी वैशाली जिला इकाई ने गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है।उनके असमय निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।लोजपा पंचायती राज जिला अध्यक्ष अजय मालाकार ने कहा कि उन्होंने अपने अभिनय की बदौलत फिल्म जगत में बड़ी पहचान बनाई थी।सुशांत सिंह राजपूत एक शानदार-जानदार युवा अभिनेता थे,जो अनेक फिल्मों एवं मनोरंजन की दुनिया में उनकी सफलता ने कई लोगों को प्रभावित किया।उनकी मृत्यु से बेहद दुखी हूं। वह दर्शकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे।उनका निधन ह्रदय विदारक घटना है। शोक प्रकट करने में लोजपा पंचायती राज जिलाध्यक्ष अजय मालाकार,वरीय नेता कामेश्वर सिंह,प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, संजय पासवान (पंचायत समिति सदस्य)कमलेश कुमार, दरोगा पासवान,विमल ठाकुर,मुकेश पटेल,दीपक मालाकार,अमित पटवा,जयकांत पासवान,राहुल गुप्ता,उपेंद्र राम,रोशन सिंह,इंद्र भूषण ठाकुर,रोहित पासवान,देव कुमार सिंह,बृजेश शर्मा,आशुतोष पंडित,मोहन पासवान,रत्नेश चौधरी,राजाराम सिंह,गणेश पासवान सहित अनेक लोजपा कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है।

सियासत के रंग : घोटालों के सरदार शिवराज मामा के खिलाफ अब दिग्विजय सिंह दर्ज कराएंगे एफआईआर

Image
दिग्विजय ने राहुल गांधी के वीडियो को आधार बनाकर कहा- शिवराज के खिलाफ उसी थाने में एफआईआर कराऊंगा, जहां पर मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ भोपाल। प्रदेश में शराब बिक्री मामले में मुख्यमंत्री का फेक वीडियो ट्वीटर पर शेयर करने में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अब शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। मामला एक साल पुराना है, जो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वीडियो से जुड़ा है। दिग्विजय सिंह ने कहा- मैं शिवराज के खिलाफ उसी थाने में एफआईआर दर्ज कराने जाऊंगा, जहां मेरे खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दिग्विजय एक साल से ज्यादा पुराने 16 मई 2019 के उस वीडियो का हवाला दे रहे हैं, जिसमें शिवराज ने राहुल गांधी का एक एडिटेड वीडियो शेयर किया था। शिवराज ने कहा था- ‘अरे यह क्या? राहुलजी भाषण में ही सही, समय पर किसान कर्ज माफी ना करने पर आखिरकार आपने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बदल ही दिए। क्या बात है, आप ऐसे महान व्यक्ति हैं, जो बड़े काम चुटकी में कर सकते हैं।’ दिग्विजय ने इस वीडियो को आधार बनाया Shivraj Singh Chouhan ✔ @ChouhanShivraj  अरे! ये क्या? राहुल जी, भाषण में ही सही, समय पर किसान क़र्ज

भगवान की शरण में शिव, सीएम ने करुणाधाम आश्रम में माथा टेका

Image
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह करुणाधाम आश्रम में माथा टेका। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के 84 दिन बाद मंदिर, धर्मस्थल खोलने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान आश्रम गए। आश्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माता रानी और गणपति भगवान से प्रार्थना की कि नागरिकों की इस विपदा से रक्षा करें। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अन्य श्रद्धालुओं ने भी आश्रम में प्रार्थना की।

पूर्व सीएम कमलनाथ उतरे दिग्विजय के बचाव में, बोले- ये कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है

Image
भोपाल. मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के पहले सियासी घमासान थम नहीं रहा है। पहले मुख्यमंत्री का ऑडियो और इस बार एक कूटरचित वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया है।  इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी दिग्विजय के बचाव में उतरे। उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है, कोई वीडियो एडिटेड है तो कार्रवाई उसे बनाने वाले के खिलाफ होनी चाहिए। भाजपा सरकार प्रदेश में निरंतर कांग्रेस के नेताओं पर दमनकारी कार्रवाई कर विद्वेष और दुर्भावना वाली सोच को प्रदर्शित कर रही है। सरकारें आती जाती रहती हैं लेकिन भाजपा प्रदेश में एक गलत परंपरा को जन्म दे रही है। कमलनाथ का ट्वीट- Office Of Kamal Nath ✔ @OfficeOfKNath  प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर दर्ज हुए प्रकरण की कड़ी निंदा करता हूँ। भाजपा सरकार प्रदेश में निरंतर कांग्रेस के नेताओ पर दमनकारी कार्यवाही कर अपनी विद्वेष व दुर्भावना वाली सोच को प्रदर्शित कर रही है। 1/3   1,447 11:25 am - 15 जून 2020 जयवर्धन ने कहा- शराब नीति को चरितार्थ करता वीडियो क्या आया,

शराब पर सियासत : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर, सिंह ने कहा - डरकर भाजपा ने एफआईआर कराई

Image
भोपाल। भाजपा नेताओं की शिकायत पर रविवार रात क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। शिकायत में बताया गया कि रविवार दोपहर 01ः50 बजे पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो डाला है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह कह रहे हैं कि दारू इतनी फैला दो कि पीयें और पड़े रहें। शिकायत में जिक्र किया गया है कि यह वीडियो 12 जनवरी 2020 को शिवराजसिंह के अधिकृत ट्वीटर अकाउंट पर डाला गया था। 2 मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो में छेड़छाड़ कर 9 सेकेंड का वीडियो तैयार किया गया है। जिसे दिग्विजयसिंह ने अपने ट्वीटर पर डाला है। एएसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया ने बताया कि रविवार रात को पूर्व मंत्री व विधायक विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता,विधायक कृष्णा गौर,रामेश्वर शर्मा आदि ने लिखित शिकायत की। साक्ष्य के तौर पर वीडियो की कॉपी पेन ड्राइव में पेश की। शिकायत में बताया गया कि कमलनाथ सरकार की आबकारी नीति में गांव-गांव में शराब दुकान खोलने की रूपरेखा बनाई जा रही थी। इस पर 12 जनवरी को किसी पत्रकार ने शिवराजसिंह चौहान से प्रतिक्रिया ली थी। उसमें शिवर

भोपाल में 72 नए केस : एंबुलेंस 108 दफ्तर के 15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले

Image
भोपाल. भोपाल में गुरुवार को 72 नए संक्रमित मिले। लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या 70 से ज्यादा मिली है। इनमें होशंगाबाद रोड स्थित 108 एंबुलेंस सेवा कॉल सेंटर के दफ्तर में काम करने वाले 15 कर्मचारी और संक्रमित पाए गए। अब तक एंबुलेंस सेवा काम करने वाले 34 कर्मचारी 3 दिन में संक्रमित मिले हैं। लगातार संक्रमण बढ़ने से होशंगाबाद रोड स्थित 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर का दफ्तर सील कर दिया गया है और शहर के दूसरे इलाकों में सेवा को शिफ्ट किया गया है। इसके साथ भोपाल में संक्रमितों की संख्या 2 हजार को पार करते हुए 2030 तक पहुंच गई। यहां पर अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। 1355 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना संक्रमितों की सूची में होटल पलाश का एक कर्मचारी भी शामिल है। पटेल नगर स्थित ओरिएंटल कॉलेज की दो युवतियां संक्रमण का शिकार हुई हैं। इसके साथ पंचशील नगर में तीन, कलान खां मस्जिद इमामी गेट में 4, बैरागढ़ में 3 संक्रमित पाए गए। इसके साथ हॉटस्पॉट जहांगीराबाद, बुधवारा, इतवारा, गल्ला मंडी, जिंसी चौराहा में कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग

सियासी सुर्खियों में सीएम शिवराज का ट्विट - पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है

Image
भोपाल ।  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्विट कर कहा है कि 'पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। हमारा धर्म तो यही कहता है। क्यों? बोलो, सियापति रामचंद्र की जय!’ उनके इस ट्विट को लेकर कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि एक ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सीएम शिवराज ने खुद स्वीकार किया है कि कांग्रेस की कमल नाथ सरकार को गिराने के लिए उन्हें केंद्र से निर्देश मिले थे। हालांकि इस ऑडियो और वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। कांग्रेस इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा पर निशाना साध रही है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा- 22 विधायकों ने गिराई कमल नाथ सरकार मंत्री तुलसी सिलावट ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऑडियो और वीडियो वायरल होने को लेकर मीडिया द्वार किए गए सवाल पर कहा कि 22 विधायकों ने डंके की चोट पर सरकार गिराई है। मंत्री सिलावट ने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़क पर उतरने की बात कही थी, तो कमल नाथ ने कहा था उतर जाओ सड़क पर। यह 22 विधायकों के आत्म सम्मान का सवाल था। अब हम भाजपा में हैं, संगठन चुनाव में हमारी मदद कर र

देश के रक्षा सचिव को कोरोना , मंत्री राजनाथ भी दफ्तर नहीं गए; साउथ ब्लॉक में हड़कंप

Image
नई दिल्ली. देश के रक्षा सचिव अजय कुमार कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। यह खबर मिलने के बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई सैन्य व अन्य अधिकारियों ने अपने दफ्तर जाने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया। रक्षा सचिव के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल जारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि अभी अजय कुमार के संपर्क में आए लोगों की पड़ताल और रायसीना हिल्स के साउथ ब्लॉक मेंसैनिटाइजेशन और डिसइन्फेक्शन की मुहिम जारी है। बताया जा रहा है कि 30 ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई गई है, जो पिछले कुछ दिन में डिफेंस सेक्रेटरी के संपर्क में आए हैं। इन सभी लोगों को सेल्फ क्वारैंटाइन में जाने के निर्देश दिए गए हैं। रक्षा सचिव के दफ्तर के पास ही सेना और नौसेना प्रमुख के दफ्तर रिपोर्ट के मुताबिक, जब रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू से जब इस बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। रक्षा सचिव ने भी अभी तक इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि, रक्षा मंत्री के दफ्तर ने यह जरूर साफ किया कि राजनाथ सिंह आज अपने ऑफिस नहीं गए हैं और ना ही वे क्वारैंटाइन हैं। बता दें कि

यादें शेष : वादा रहा सनम जैसे गीत लिखने वाले वरिष्ठ गीतकार अनवर सागर का इंतकाल

Image
मुम्बई । अक्षय कुमार स्टारर खिलाड़ी में वादा रहा सनम जैसा गीत लिखने वाले वरिष्ठ गीतकार अनवर सागर का बुधवार को निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें जब अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उनकी उम्र 70 वर्ष के आसपास थी। दिवंगत अनवर सागर के बेटे सुल्तान सागर ने बताया कि सुबह तबीयत खराब होने के बाद वे उन्हें लेकर सुजॉय, मॉर्डर्न, क्रिटी केयर जैसे कई अस्पतालों में गए। मगर सभी ने जगह नहीं होने की बात कहकर उन्हें इलाज नहीं मुहैया कराया। बाद में उन्हें अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचते ही धड़कन बंद हो गई और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की,‌ लेकिन कामयाब नहीं हो सके। दोपहर 12 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हार्ट अटैक के चलते गई अनवर की जान गायक और इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी के बोर्ड मेंबर सैयद अहमद ने बताया कि अनवर सागर लंबे अरसे से दिल से संबंंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के चलते हुई। वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। उन्हों

Alert : सीएए-एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में फिर धरना शुरू करने पहुंचीं महिलाएं

Image
नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच दिल्ली में एक बार फिर से बड़े स्तर पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस को ऐसा अलर्ट मिला है. लेकिन दिल्ली पुलिस अलर्ट मिलने के बाद जब तक कोई कदम उठाती, शाहीन बाग की कुछ महिलाएं फिर से सीएए-एनआरसी के खिलाफ धरना शुरू करने पहुंच गईं. पुलिस को सूचना मिली तो वो भी मौके पर आ गई. थोड़ी देर बाद ही महिलाओं को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया. वहीं इस अलर्ट के मिलते ही दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को कहा गया है कि अपने-अपने जिले में कानून व्यवस्था के इंतजामों को लेकर सजग रहें और फोर्स को तैनात रखें. इसी के चलते पैरामिलिट्री फोर्स की कुछ कंपनियों को दिल्ली के कुछ थानों में रुकवाया गया है. नॉर्थ दिल्ली में शुरु हो सकते हैं सीएए के खिलाफ धरना-प्रदर्शन दिल्ली पुलिस को जो अलर्ट मिला है उसके मुताबिक नॉर्थ दिल्ली के कुछ इलाकों में सीएए-एनआरसी के खिलाफ फिर से धरना-प्रदर्शन शुरू हो सकते हैं. वहीं साउथ ईस्ट ज़़िले के शाहीन बाग और आसपास के कुछ संवेनशील इलाको में भी फोर्स तैनात की गई है. यहां बुधवार की दोपहर कुछ महिलाएं सीएए के खिलाफ धरना शुरू करने

Corona : राजभवन परिसर को कंटेनमेंट मुक्त करने में जल्दबाजी क्यों ? 21 दिन की है गाइडलाइन

Image
भोपाल । मध्य प्रदेश राजभवन ने अपने परिसर को जल्दबाजी में कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन के हिसाब से 21 दिन का कंटेनमेंट प्लान है। कलेक्टर भोपाल के अनुसार यही प्लान लागू है और वे भी मानते हैं कि राजभवन को तकनीकी तौर पर कंटेनमेंट मुक्त नहीं किया गया है। हालांकि राजभवन के जिन 10 लोगों को कोरोना निकला है, उनके घरों में अब कोई नहीं है और न ही किसी का आना-जाना है। राजभवन सूत्रों का कहना है कि संक्रमित लोगों को अस्पताल और उनके स्वजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। कर्मचारी कॉलोनी स्थित उनके आवास 'लॉक' हैं। पूरा क्षेत्र खाली करा लिया गया है, इसलिए एक जून को राजभवन को कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया था। उस क्षेत्र में अब किसी का आना-जाना नहीं है, लेकिन राजभवन द्वारा कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित करने की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। मंगलवार को भी मिला एक पॉजिटिव ज्ञात हो कि मंगलवार को भी परिसर के निर्माण स्थल पर एक श्रमिक का टेस्ट पॉजिटिव आया था, वह मजदूर बाहर कहीं निवास करता है। इसके पहले राजभवन कॉलोनी में

कोरोना काल में विद्यार्थियों को WhatsApp पर उपलब्ध कराई जा रही शैक्षणिक सामग्री

Image
बाकानेर( सैयद रिजवान अली) । उमरबन में बीआरसी भवन में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में समस्त प्राचार्य समस्त जन शिक्षक को आमंत्रित किया गया l बैठक को श्री हेमंत चौहान बीआरसी सम्बोधित किया गया l बैठक के प्रारंभ में समस्त शिक्षकों के सैनिटाइजर द्वारा हाथ धुलवाए गए l बैठक में सभी को दो-दो फीट की दूरी पर बैठाया गया l सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बैठक का प्रारंभ कर नवीन शिक्षा सत्र की सभी को शुभकामनाएं दि गई l श्री जियालाल पगारे प्राचार्य द्वारा डीजी लैब के बारे में विस्तृत चर्चा की गई l वर्तमान में कोरोना काल मे समस्त विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री व्हाट्सएप के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं ,ताकि बच्चों की शिक्षा ना रुके l इसके अतिरिक्त सीएम राइस शिक्षक प्रशिक्षण की समीक्षा की गई एवं शिक्षकों द्वारा बताए गए तकनीकी समस्याओं का निराकरण किया गया, एवं समस्त शिक्षकों को द्वितीय एवं तृतीय चरण शीघ्र ही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, विद्यालयों के भवन के रखरखाव ,छात्रवृत्ति में खाता सुधार आदि कार्य शीघ्र पूर्ण करने

अनेक संस्थाओं ने दी प्रसिद्ध संगीतकार वाजिद को श्रद्धांजलि

Image
बाकानेर   (सैयद रिजवान अली )। कौमी एकता कमेटी, परख साहित्य मंच, करम मौला कमेटी , धार युवा कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम मुवेल, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अयाज़ खान , आजाद खान , वासिम खान , बबलू भाई , हयात खान , सैयद अख़लाक़ अली , सैयद रिजवान अली , मलखान सिह पटेल , सलीम शाह रीगल आदि ने दुःख व्यक्त करते हुवे फ़िल्मी दुनिया के युवा संगीतकार साजिद-वाजिद जोड़ी के वाजिद खान के दुखद निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में बेतरतीब बैशाखी के सहारे खड़े बिजली के खम्बे

Image
बाकानेर (सैयद रिजवान अली )। कोरोना काल से तो बाकानेर की स्कूल में पढ़ने ने वाले छात्र छात्राएं सजगता से बच जायेंगे किन्तु शासकीय लालबहादुर उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में बेतरतीब बैशाखी के सहारे खड़े बिजली के खम्बे से कैसे बच पाएंगे। साथ ही इन्दिरा कालोनी से हाई टेंशन 11 केवी विद्युुत लाइन रो के ऊपर से गुजर रही है उस लाइन के नीचे सपोर्ट में वेंटिलेशन तारो का झुला नहीं लगाया गया है। हवा आन्धी में तार  टूटने का भय सदैव बना रहता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रीगल सलीम शाह, युवा कांग्रेस महासचिव मलखान सिह पटेल ने दौरा कर पश्चिम विद्युत क्षेत्र कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारीयों से चर्चा कर मामला संज्ञान में लाया  है। क्या   कहते हैं   ज़िम्मेदार : प्राचार्य सालिगराम केवट ने कहा अनेक बार विद्युत विभाग को सुचना की गयी हैं , इंदिरा कॉलोनी वासी शैख़ अब्दुल समद , करण सिह , दिनेश पाटीदार , काजी इकबाल अली ने कहा अनेक बार अधिकारी आते है देख कर चले जाते हैं। और आश्वासन दे जाते हैं। कनिष्ठ अधियंता सुनील डावर ने कहा मैं अभी नया आया हूं और लाकडाउन चल रहा है। शीघ्र ही इंदिरा कॉलोनी और छात्र छात्राओं के साथ न्याय हो

मुम्बई के साथ बाकानेर में भी बारिश, तूफ़ान की आंशिक जद में

Image
बाकानेर (सैयद रिजवान अली)। भीषण और जान लेवा गर्मी के बाद दो जून और तीन जून को कुदरत ने मुम्बई के साथ बाकानेर में बारिश की दस्तक शुुरू करवा दी है। ग्रामीणोंं, किसानो में और गृहणियों में राहत हैं। बारिश का स्वागत इस्तकबाल अभिनन्दन बच्चों ने गिले होने के साथ छातों के साथ किया। गर्मी का पारा एक और जहाँ 45 से 46 चल रहा था उमस में कूलरों ने भी जवाब दे दिया था, ऐसे में  ठंडी हवा और बारिश ने ऐ तिहासिक राहत दी हैं। 

सद्भावना अधिकार मंच ने गृह मंत्री को सौपा ज्ञापन, नौनिहाल और परिजनों की चिन्ता से अवगत कराया

Image
भोपाल। सद्भावना अधिकार मंच के संयोजक दुर्गेश केसवानी, संरक्षक महेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा से भेट कर प्रदेश के अभिभावकों की चिंता एवं मांग को ज्ञापन के माध्यम से सौपा गया। सद्भावना अधिकार मंच के संयोजक श्री दुर्गेश केसवानी ने बातया कि वैश्विक महामारी कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के छात्र-छात्राओं में एक भय व्याप्त है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ प्राथमिक और माध्यमिक शालाएं खोलने पर गंभीरता से विचार कर निर्णय लें। इन शालाओं के छात्रों को आनलाइन क्लाॅसेस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का शासन प्रयास करे, ऐसा अनुरोध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा अनुसार लाॅकडाॅउन के दौरान स्कूलों से मात्र ट्यूशन फीस लेने का आदेश किया था, शासन उसे पालन को सुनिश्चित कराए। सद्भावना अधिकार मंच के संरक्षक श्री महेश शर्मा ने कहा कि क्योंकि इस महामारी के दौर में छोटे-छोटे विद्यार्थियों के परिजन कहीं न कहीं एक अज्ञात भय से ग्रसित हैं। छोटे बच्चों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की जा

श्रीमती कनीज़ बी को श्रद्धांजलि

Image
बाकानेर निप्र : काजी इकबाल अली (बिजली बोर्ड ) की पत्नी श्रीमती कनीज़ बी 55 वर्ष के निधन पर सभी समाज के नगरवासियों द्वारा दुःख वक्त करते हुवे श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का दावा - मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार फिर बनेगी

Image
बाकानेर निप्र : वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता रीगल सलीम शाह के नेत्रत्व में उमरबन मिर्जापुर काली बावडी, बाकानेर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल पूर्व वन मंत्री गंधवानी विधायक उमंग जी सिंघार से मिलकर कांग्रेस संगठन और बदनावर विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जर्मन सिह पंजाबी ,अनिल गंगवाल , मलखान सिह पटेल , जगदीश पटेल रन्दा , जनपद उपाध्यक्ष ओम जोशी, सहदेव पाटीदार , अब्बास ठेकेदार , राजेश पाटीदार , बलवीर दास बैरागी , नासिर खान , काले खान , जगदीश मौर्य सुमेर गावद, सहित कार्यकर्तागण उपस्तिथ थे। श्री सिंघार द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से उत्साह के साथ मिलकर ईद की शुभकामनायें देते हुवे बदनावर उप चुनाव में मेहनत करने के लिए कहा और यह दावा किया कि दो माह बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार फिर बनेगी।

काजी सैयद सलीम बाबा का 22 वां उर्स संपन्न

Image
बाकानेर निप्र : काजी सैयद सलीम बाबा का 22 वां उर्स संपन्न हुआ। कोरोना वायरस और लॉक डाउन की वजह से क़व्वाली और लंगर भंडारे में होने वाला खर्च गरीबों में बांट दिया। उर्स में वरिष्ठ समाज सेवी जाकिर कुरैशी, अयाज़ खान , आजाद खान , वसीम खान ,तसव्वुर हुसैन, हयात खान , हाफिज खत्री , अमीन खत्री , मूसा टायपिस्ट , भीलू वर्मा , मंत्री निर्मल सिसोदिया , नजीर पेंटर जहीर मंसूरी, बबलू भाई, क़ाज़ी अनवर अली , डॉ. मुश्ताक हुसैनी एवं सैयद रिजवान अली आदि ने मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुुए बाबा की दरगाह पर चादर पेश कर देश दुनिया में भाईचारे अमन-चैन और कोरोना वायरस वबा से बचाने की दुआएं मांगी हैं।

अलविदा वाजिद : श्रेया घोषाल ने इमोशनल मैसेज लिखकर श्रद्धांजलि दी, बोलीं- संगीत की न रूकने वाली शक्ति

Image
मुंबई. संगीतकार वाजिद खान के निधन से गायिका श्रेया घोषाल को भी बहुत दुख पहुंचा। जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखी अपनी एक बेहद भावुक पोस्ट में बताया। इसके जरिए उन्होंने दिवंगत संगीतकार को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की। श्रेया ने कहा कि मैं आंखें बंद कर रही हूं तो आपका मुस्कुराता चेहरा सामने नजर आ रहा है। श्रेया घोषाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं भरोसा नहीं कर सकती कि मैं इसे लिख रही हूं... ये नकली सा लग रहा है... वाजिद भाई, मैं अपनी आंखें बंद करती हूं तो केवल आपका मुस्कुराता चेहरा दिख रहा है। आप हमेशा हर तरह की स्थिति में सकारात्मकता देखी, अपने आसपास मौजूद हर व्यक्ति को ढेर सारी ऊर्जा, खुशियां और शक्ति दी। जब आपसे मेरी पहली मुलाकात हुई थी, तब मैं इंडस्ट्री में नई थी, लेकिन आपने मुझे परिवार की तरह महसूस कराया।' श्रेया बोलीं- आप संगीतकार गायक से परे थे आगे श्रेया ने लिखा, 'आपकी विनम्रता, संवेदनशीलता, समर्पण, लोगों के लिए अच्छा करने हेतु आपका निरंतर प्यार ने मुझे प्रभावित किया। आप एक संगीतकार व गायक से ऊपर और परे थे। जब भी हमारी बात होत