भाजपा अध्यक्ष नड्डा जी की मध्यप्रदेश जनसंवाद रैली से जुड़कर अवश्य सुने : डॉ अभय प्रताप

टीकमगढ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने आमजन एवं कार्यकर्ताओ से आग्रह किया है की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी 25 जून को दोपहर 3 बजे वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रबुद्ध नागरिकों को संबोधित करेंगे। श्री नड्डा जी की यह वर्चुअल रैली उस अभियान का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में चलाया जा रहा है। २५ जून को भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय आपातकाल की 45 वी वरसी भी है l वर्चुअल रैली को फेसबुक, यूट्यूब एवं सिस्को वेबेक्स आदि लिंक के माध्यम से कार्यक्रम से जरूर जनमानस जुड़कर सोशल डिस्टेशन के साथ अवश्य सुने।


 


डॉ यादव ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी व निर्णायक नेतृत्व के कारण भारत ने पिछले 6 वर्षों में निरंतर प्रगति की है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्षं में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए के उन्मूलन, नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक की समाप्ति और राम मंदिर जैसे वर्षों से लंबित मुद्दों का समाधान कर देश की जनता को यकीन दिला दिया कि वो जो कहते है उसे साकार भी करते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला