'ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ एंकर को गिरफ्तार करो'

मंडलायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन


गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत गोरखपुर इकई द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) शमशाद आलम (एडवोकेट) के नेतृत्व में एक ज्ञापन मंडल आयुक्त महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेजा गया। जिसका उद्देश्य सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज (रह०) के बारे में अशोभनीय असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग करने एवं बाबा की शान में गुस्ताखी करने वाले न्यूज़ 18 इंडिया टीवी एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीश देवगन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। और महामहिम महोदय से आग्रह किया गया कि वह स्वयं इस घटना का संज्ञान लें और उक्त कार्रवाई करने की अनुमति प्रदान करें।


 शमशाद आलम ने कहा कि जिस प्रकार टीवी एंकर ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है और उनकी शान में गुस्ताखी की है वह एक ऐसा कृत्य है जो ना काबिले माफी और ना काबिले बर्दाश्त है।


उसने करोड़ों अनुयायियों को आहत किया है। और देश की गंगा जमुनी तहजीब को तार-तार किया है।


राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. मो. मिन्नतुल्लाह ने कहा कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (रह०) इस्लामिक शिक्षा और मानवीय मूल्यों की एक महान वकील और एक निविवादित आध्यात्मिक गुरु के रूप में हिंद_पाक उपमहाद्वीप में एक आदिद्तीय स्थान रखते हैं। इस तरह की एक निर्विवाद आध्यात्मिक गुरु का अपमान करना और उनके खिलाफ बोलना संवैधानिक रूप से गलत है। इसलिए सरकार को तुरंत इस चैनल और विशेष रूप से एंकर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।


जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) सरदार जसपाल सिंह ने बताया कि कैंट थाने में एक एफ० आई०आर० के लिए अर्जी भी दाखिल की गई है।


इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में सरदार जसपाल सिंह, अरशद अहमद, डॉक्टर के शर्मा, वसीम मजहर गोरखपुरी, फरहान आलम, मोहम्मद सिराज सानू, राशिद कलीम अंसारी, ई.मो. इज्जतुल्लाह, दानिश अब्दुल्ला, अशफाक हुसैन मेकरानी, राज शेख, डॉक्टर राशिद हुसैन आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला