MP : विधायकों में दहशत, सकलेचा ने पूर्व मंत्री के घर 5 विधायकों के साथ लिया था लंच

भोपाल। कोरोना संक्रमण के शिकार भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा और पांच भाजपा विधायकों ने दो दिन पहले पूर्व मंत्री पारस जैन के घर साथ में लंच लिया था। पांचों विधायक,उनके ड्राइवर व गनमैन सहित 18 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। ये सभी विधायक दहशत में हैं। शनिवार दोपहर में इनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात भी तय थी।


पत्नी की तबीयत बिगड़नेपर कराया टेस्ट तो पता चला शुक्रवार को सकलेचा की पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर दोनों ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिए थे। शनिवार सुबह सकलेचा दंपती की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूर्व मंत्री जैन और पांचों विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया मंदसौर, देवीलाल धाकड़ गरोठ, अनिरुद्ध मारू मनासा, दिलीप सिंह परिहार नीमच और दिलीप सिंह मकवाना (रतलाम ग्रामीण) भी तनाव में आ गए। विधायक सिसोदिया ने बताया कि दो-तीन दिन से वे सभी सकलेचा के लगातार संपर्क में थे।


पूर्व मंत्री जैन के घर पर सभी ने साथ खाना खाया और देर तक एक दूसरे से बात करते रहे। इस दौरान सकलेचा ने मास्क भी नहीं लगाया था। सिसोदिया व अन्य विधायकों ने अपने स्वजनों और स्टाफ का भी परीक्षण कराया है।चार दिन बाद फिर होगा परीक्षणसकलेचा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजे पांडा से भी काफी देर तक निकट बैठकर बात करते रहे।


इस दौरान वह भाजपा के कई नेताओं के संपर्क में आए। विधायक दल की बैठक में भी सकलेचा बिना मास्क लगाए बैठे थे। बताया जाता है कि सभी विधायकों और उनके स्टाफ को डॉक्टरों ने होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है। चार दिन बाद एक और टेस्ट किया जाएगा। साथ ही किसी भी तरह के लक्षण मसलन खांसी, सरदर्द, बुखार अथवा शरीर में दर्द आदि होता है, तो उन्हें सूचित करने को कहा है।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला