प्रभात चौराहे के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर अफसरों के साथ विधायक विश्वास सारंग ने किया दौरा

भोपाल  पूर्व मंत्री व नरेला विधायक श्री विश्वास सारंग ने प्रभात पेट्रोल पंप के पास रायसेन रोड़ के सुभाष चैराहे के चैड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर आज नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधीकरण, विद्युत विभाग व यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ सुभाष चैराहे का निरीक्षण कर संबंधित विभाग द्वारा अपने-अपने कार्यों को अतिषीघ्र करने के निर्देष दिये।


श्री सारंग ने कहा कि सुभाष चैराहे के चैड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की कार्य योजना 2018 में ही तैयार हो गयी थी। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेष में विकास विरोधी कांग्रेस की सरकार बन गयी और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सभी विकास के कार्य रोक दिये थे। अब फिर से भाजपा की सरकार बनी है तो रूके हुये सभी विकास कार्य फिर से शुरू हो गये हैं। इसी कड़ी में सुभाष चैराहे के चैड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है।


विश्वास सारंग ने बताया कि सुभाष चैराहे के रोटरी के बीच लगी नेताजी सुभाषचंद बोस की प्रतिमा को किनारे पर षिफ्ट किया जायेगा। साथ ही चैराहे के चारों तरफ नेताजी के जीवन की प्रमुख घटनाओं का चित्रण किया जायेगा तथा रोटरी को छोटा किया जायेगा। चैराहे के सिग्नल सिस्टम को फिर से विकसित किया जायेगा।


श्री सारंग ने बताया कि अषोका गार्डन से प्रभात चैराहे की ओर आने वाले मार्ग के आई लेंड पर बने पुलिस सहायता केन्द्र को दूसरी जगह षिफ्ट किया जायेगा। जिससे आईलेंड को छोटा किया जायेगा और साईन बोर्ड व दो बिजली के पोल को षिफ्ट भी किया जायेगा। इससे यह मार्ग 15 मीटर चैड़ा हो जायेगा जिससे लेफ्ट टर्न हमेषा क्लियर रहेगा।


विश्वास सारंग ने बताया प्रभात पेट्रोल पंप में अन्दर जाने पर नाली पर स्लोप बना हुआ है जिसे प्लेन किया जायेगा ताकि यातायात सुगमता से चल सके। उन्होंने बताया कि पिपलानी जेके रोड़ से प्रभात चैराहा की ओर मार्ग पर बने डिवाईडर को आगे बढ़ाकर चैराहे तक निर्मित किया जायेगा। यह डिवाईडर इस प्रकार बनाया जायेगा कि मार्ग कम से कम 15 मीटर चैड़ा हो जायेगा। साथ ही चैराहे से सुभाष फाटक ओवर ब्रिज की ओर जाने वाले मार्ग पर बने आईलेंड एवं बिजली के पोल को अन्यत्र षिफ्ट किया जायेगा।


श्री सारंग ने बताया कि सुभाष फाटक ओवर ब्रिज से प्रभात चैराहे की ओर आने वाले मार्ग के बीच बने डिवाईडर को 3 मीटर आगे बढाया जायेगा व बाधक तीन बिजली के पोल अन्यत्र षिफ्ट किया जायेगा तथा वरेण्यम मोटर्स के सामने बनी पार्किंग काम्पलेक्स के अन्दर करायी जायेगी जिससे लेफ्ट टर्न क्लियर हो जायेगी।


विश्वास सारंग ने बताया कि प्रभात चैराहे से पुल बोगदा की ओर जाने वाला मार्ग काफी सकरा है पुल का चैड़ी करण इस प्रकार किया जायेगा कि पुल की चैड़ाई पाईप लाइन तक हो जाये तथा बाधक नाले को कवर किया जायेगा व सांची पार्लर और अन्य निर्माण को हटाया जायेगा। इसी मार्ग पर बाधक वीएमएस सिस्टम को अन्यत्र षिफ्ट किया जायेगा तथा डिवाईडर को आगे बढाया जायेगा।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला