सोनिया का मोदी को पत्र- गरीबों को सितंबर तक मुफ्त अनाज दें, तमिलनाडु के सीएम की रिपोर्ट निगेटिव
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 40 हजार183 हो गई है। सोमवार को तमिलनाडु में 2710 नए मरीज मिले। मुख्यमंत्री पलानीसामी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार हो गई है। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लॉकडाउन के बाद मजदूरों की बेरोजगारी और उनके सामने खाने के लिए अजान के संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।
सोनिया ने देशभर में भूखमरी की आशंका जताते हुए अंत्योदय अन्न योजना के जरिए जरूरत मंदों को दिए जाने वाले मुफ्त अनाज को जुलाई से सितंबर (3 महीने) तक बढ़ाने की मांग की है।
उधर, संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसकी एक वजह बीते दिनों में टेस्टिंग का बढ़ाया जाना है। 16 जून तक देश में अधिकतम डेढ़ लाख टेस्ट हुए थे, अब इनकी संख्या 2 लाख के करीब है। रविवार को 1 लाख 90 हजार 730 कोरोना टेस्ट किए गए।
Comments
Post a Comment