उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में बेतरतीब बैशाखी के सहारे खड़े बिजली के खम्बे

बाकानेर (सैयद रिजवान अली )। कोरोना काल से तो बाकानेर की स्कूल में पढ़ने ने वाले छात्र छात्राएं सजगता से बच जायेंगे किन्तु शासकीय लालबहादुर उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में बेतरतीब बैशाखी के सहारे खड़े बिजली के खम्बे से कैसे बच पाएंगे। साथ ही इन्दिरा कालोनी से हाई टेंशन 11 केवी विद्युुत लाइन रो के ऊपर से गुजर रही है उस लाइन के नीचे सपोर्ट में वेंटिलेशन तारो का झुला नहीं लगाया गया है। हवा आन्धी में तार  टूटने का भय सदैव बना रहता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रीगल सलीम शाह, युवा कांग्रेस महासचिव मलखान सिह पटेल ने दौरा कर पश्चिम विद्युत क्षेत्र कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारीयों से चर्चा कर मामला संज्ञान में लाया  है।


क्या कहते हैं ज़िम्मेदार : प्राचार्य सालिगराम केवट ने कहा अनेक बार विद्युत विभाग को सुचना की गयी हैं , इंदिरा कॉलोनी वासी शैख़ अब्दुल समद , करण सिह , दिनेश पाटीदार , काजी इकबाल अली ने कहा अनेक बार अधिकारी आते है देख कर चले जाते हैं। और आश्वासन दे जाते हैं। कनिष्ठ अधियंता सुनील डावर ने कहा मैं अभी नया आया हूं और लाकडाउन चल रहा है। शीघ्र ही इंदिरा कॉलोनी और छात्र छात्राओं के साथ न्याय होगा। विधायक हीरालाल अलावा ने कहा में स्कूल कार्यक्रम में गया हूं। मेरे द्वारा तत्कालीन कनिष्ठ अधियन्ता मोहन लाल बर्फा को मामला अवगत करा दिया था और अभी नये अधिकारी सुनील डावर को भी बता देंगे और अखबारों के माध्यम से उन्हें पता चल जायेगा और जल्द ही समाधान होगा    


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला