यादें शेष : वादा रहा सनम जैसे गीत लिखने वाले वरिष्ठ गीतकार अनवर सागर का इंतकाल

मुम्बई अक्षय कुमार स्टारर खिलाड़ी में वादा रहा सनम जैसा गीत लिखने वाले वरिष्ठ गीतकार अनवर सागर का बुधवार को निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें जब अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उनकी उम्र 70 वर्ष के आसपास थी।


दिवंगत अनवर सागर के बेटे सुल्तान सागर ने बताया कि सुबह तबीयत खराब होने के बाद वे उन्हें लेकर सुजॉय, मॉर्डर्न, क्रिटी केयर जैसे कई अस्पतालों में गए। मगर सभी ने जगह नहीं होने की बात कहकर उन्हें इलाज नहीं मुहैया कराया। बाद में उन्हें अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचते ही धड़कन बंद हो गई और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की,‌ लेकिन कामयाब नहीं हो सके। दोपहर 12 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


हार्ट अटैक के चलते गई अनवर की जान


गायक और इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी के बोर्ड मेंबर सैयद अहमद ने बताया कि अनवर सागर लंबे अरसे से दिल से संबंंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के चलते हुई। वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि अनवर से मेरी दोस्ती थी। हम लोगों में मौजूदा समय में म्यूजिक इंडस्ट्री में जारी समस्याओं पर चर्चा होती थी। अनवर की मौत इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है।


80 और 90 के दशक में लिखे फिल्मी गीत


अनवर ने 80 और 90 के दशक में डेविड धवन की याराना, जैकी श्रॉफ की सपने साजन के, अक्षय कुमार की खिलाड़ी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और अजय देवगन की विजयपथ के लिए गीत लिखे। उन्हें खिलाड़ी फिल्म के गीत वादा रहा सनम ने इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई। यह गीत अक्षय और आयशा जुल्का पर फिल्माया गया था।


 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला