Posts

Showing posts from July, 2020

MP : कोरोना संक्रमण के कारण 31 अगस्त तक बंद रहेंगे निजी और सरकारी स्कूल

Image
भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के कारण मध्य प्रदेश में प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रखे जाएंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार की अनलॉक-3 की गाइडलाइन में भी स्कूल-कॉलेज इसी अवधि तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले शिक्षण संस्‍थाएं 30 जुलाई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। वहीं कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य पहले से ही बंद कर दिए गए हैं।सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रखने के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए। विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर इन्हें पहले 30 जुलाई तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। इससे पहले इन्हें बंद करने के आदेश को 30 जून से बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया गया था। School Education Department, MP @schooledump राज्य शासन ने कोरोना वायरस एवं उससे जनित बिमारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों को 31 अगस्त 202

अयोध्या पहुँचा कोरोना : राम जन्मभूमि के सहायक पुजारी प्रदीप दास और 16 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव

Image
सीडीओ प्रथमेश कुमार ने पुजारी और पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की बात काे नकारा   अयोध्या । राममंदिर के भूमि पूजन से पहले कोरोना संक्रमण का मामला राम मंदिर तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि रामलला मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वे रामलला मंदिर में सहायक पुजारी हैं। जन्मभूमि में तैनात 16 पुलिसकर्मियों के भी पॉजिटिव होने की खबर है। हालांकि, पुजारी और पुलिसवालों के कोरोना संक्रमित होने की बात को सीडीओ प्रथमेश कुमार ने खारिज किया है।आचार्य सतेंद्र दास रामलला के मुख्य पुजारी हैं। उनके साथ चार और पुजारी भी रहते हैं। भूमिभूजन से पहले कोरोना ने बढ़ाई परेशानी अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्‍त को होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय को 3 और 5 अगस्‍त की तारीख भेजी थी। पीएमओ ने 5 अगस्त को चुना था। ऐसे में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर अयोध्या में तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। अब कोरोना ने सरकार और प्रशासन के लिए परेशानियां बढ़ा दी हैं। अ

रक्षा सौदे से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली को 4 साल की कैद, 19 साल पुराना है मामला

Image
  नईदिल्ली।  सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली को रक्षा सौदे से जुड़े मामले में 4 साल की सजा सुनाई। जया के दो करीबियों को यही सजा सुनाई गई है। इन सभी को बुधवार को दोषी पाया गया था। मामला साल 2000-2001 की एक डिफेंस डील से जुड़ा है। एक लाख रुपए जुर्माना भी गुरुवार को सजा पर सुनवाई सीबीआई की अदालत में हुई। इस दौरान सीबीआई के विशेष जज वीरेंद्र भट्ट ने जया, गोपाल पछेरवाल और मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसपी. मुरुगई को यह सजा सुनाई। सभी दोषियों को एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया गया है। मुरुगई के वकील विक्रम पंवार ने यह जानकारी दी। थर्मल इमेजर्स की खरीद से जुड़ा था मामला जया समेत तीनों आरोपियों को हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर्स की खरीदी में भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश का दोषी पाया गया था। इस मामले का खुलासा 2001 में एक न्यूज पोर्टल के स्टिंग ऑपरेशन में हुआ था। बुधवार को दोषियों के वकील ने कोर्ट से अपील में कहा था कि उनके मुवक्किलों की ज्यादा उम्र देखते हुए उन्हें कम से कम सजा दी जाए। सीबीआई ने सात साल सजा की मांग की थी। इस मामले में 2006 में चार्जश

CJI एसए बोबडे ने लॉन्च किया खास App, सुप्रीम कोर्ट के हर केस की मिलेगी मुकम्मल जानकारी

Image
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमों और केस के फैसलों की जनकारी से मुतअल्लिक चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (Sharad Arvind Bobde) ने एक खास ऐप लॉन्च किया है. शुरुआत में यह ऐप सिर्फ आईफोन (iPhone) और आईपैड (iPad) यूज़र्स के लिए ही लॉन्च किया गया है.  इस ऐप के ज़रिए सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट, डेली ऑर्डर्स और केसेज के बारे में मुकम्मल जानकारी हासिल की जा सकती है. साथ ही इस ऐप पर रेगुलर अपडेट नोटिफिकेशन और केस अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कोर्ट ने बताया कि ये ऐप सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियली वेबसाइट, एप्पल स्टोर दोनों पर मौजूद है. यूज़र्स इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.  यूजर्स को यह ऐप अंग्रेजी के अलावा पांच दीगर ईलाकाई ज़बानों में मिलेगी. इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी और कन्नड़ ज़बानों को शामिल किया गया है. इस ऐप का नाम सुप्रीम कोर्ट एप (Supreme Court App) है.

राजधानी भोपाल में पत्रकार पर जानलेवा हमला, आरोपियों को बचा रही पुलिस

Image
भोपाल। ईंटखेडी थाना निवासी बबलू सेन चौथी आवाज का समाचार पत्र का संपादक है। 22 जुलाई की शाम पत्रकार बबलू अचारपुरे की एक दुकान पर खडा़ हुआ था तभी श्याम मीना एवं महाराज सिंह मीना ने डंडे से हमला कर दिया। पत्रकार बबलू ने भागकर अपनी जान बचाई। पत्रकार बबलू ईंटखेडी क्षेत्र में पूर्व कई बार भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित कर चुका है। पत्रकार बबलू के एक हाथ एवं एक पैर में गंभीर चोट और फैक्चर हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर जमानती धाराएं लगाकर मुचलके पर छोड़ दिया है। पुलिस को आरोपियों के विरूद्ध गैर जमानती धाराएं लगाकर जेल भेजना था। पुलिस आरोपियों को बचा रही है। ऐसा पीड़ित पत्रकार का आरोप है।  

चौथा स्तम्भ का अस्तित्व खतरे में : अजय दीक्षित, थाने और चौकियों में पुलिस नहीं देती सम्मान; करती है पत्रकारों का अपमान

Image
मैनपुरी,उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के डीजीपी सहित पुलिस के बड़े अधिकारी जहां जनता के साथ अच्छा बर्ताव करने की बात करते हैं ,वही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की पुलिस पत्रकारों का भी सम्मान करना भूल गई है। कवरेज के लिए थाने और पुलिस चौकियों पर जाने वाले पत्रकारों के साथ पुलिस आए दिन अभद्रता कर रही है। मैनपुरी के कचहरी रोड स्थित यूनियन बैंक के ठीक सामने इंडियन जनरलिस्ट एसोसिएशन के कार्यालय पर प्रदेश सचिव शाकिब अनवर की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुईं।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजय दीक्षित ने कहा उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के साथ पुलिस के अधिकारी आए दिन अभद्र व्यवहार करते हैं। कभी उनके साथ मारपीट करते हैं तो कभी उनके साथ गाली गलौज करते हैं ।प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की पुलिस बेलगाम हो गई है ।जबकि प्रदेश के डीजीपी जनता से अच्छा व्यवहार बनाने और शिकायत लेकर आने वाले पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात करते है। पुलिस जब पत्रकारों से ही अच्छा बरताव नहीकरती है ।तो थाने शिकायत लेकर आने वाले पीड़ित के साथ कैसा सलूक करती होगी ।प्रदेश में आए दिन पत्रकारों क

एमपी बोर्ड:12वीं का परीक्षा परिणाम 27 जुलाई की दोपहर 3 बजे, ऑनलाइन देख सकेंगे; कोई कार्यक्रम नहीं होगा

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 27 जुलाई (सोमवार) दोपहर 3 बजे घोषित कर दिया जाएगा। मंडल के पीआरओ एसके चौरसिया ने बताया कि इस बार 8 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं। लॉकडाउन के कारण कुछ पेपर रद्द हो गए थे, जिन्हें बाद में कराया गया। बच्चे इसे ऑनलाइन देख पाएंगे। पहली बार 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम अलग-अलग घोषित किए जा रहे हैं। इसे छात्र ऑनलाइन देख पाएंगे। इसके लिए मंडल ने 4 सरकारी वेबसाइट पर इसे अपलोड किया है। सोमवार दोपहर 3 बजे के बाद छात्र इन पर जाकर अपने रोल नंबर के आधार पर इसे देख सकेंगे। इसके साथ मोबाइल एप पर भी छात्र रिजल्ट देख सकेंगे। 12वीं के बचे पेपर हुए थे दोबारा 12वीं हायर सेकंडरी स्कूल के लिए परीक्षा के बाकी पेपरों की परीक्षा ली गई थी। ये परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच हुईं। हालांकि, इनमें भी शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। इनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। 30 साल में पहली बार दोनों रिजल्ट अलग-अलग लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थीं। इसमें 20 मार्च से 31 मार्च तक ह

MP के CM को कोरोना:शिवराज मामा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, संक्रमित होने वाले देश के पहले CM

Image
शिवराज ने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने को कहा इससे पहले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने उनके संपर्क में आने वालों से कोरोना टेस्ट कराने और करीबियों से क्वारैंटाइन होने की अपील की है। वे कोरोना से संक्रमित होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। तीन दिन पहले उनके साथ लखनऊ जाने वाले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। शिवराज ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट करके खुद अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा- मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार खुद को क्वारैंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन समस्याओं को लेकर लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो

वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व : डॉ अभय यादव

Image
कार्यकर्ता पर्यावरण संकल्प वृक्षारोपण अभियान   टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि वृक्ष को प्रकृति संतुलन के लिए उगाना अत्यंत आवश्यक है, वृक्ष हमें जीवन देते है, वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व है। वन संपदा के रूप मे प्रकृति से हमें जो कुछ भी प्राप्त होता आ रहा है वह नियमपूर्वक हमेशा आगे भी प्राप्त होता रहे ताकि हमारे समाज जीवन का संतुलन बना रहे। इसी संदेश के साथ 'एक कार्यकर्ता का पर्यावरण संकल्प' के अंतर्गत पांचवे वर्ष ६ जुलाई डॉ श्यामाप्रसाद मुख़र्जी जयंती से 31 जुलाई कार्यकर्ता दिवस तक चलने वाले वृक्षारोपण अभियान में पर्यावरण हितेषी साथियों द्वारा अपने-अपने गांव /नगर में वृक्षारोपण किया। इस बार कोरोना संकट के चलते गांव गांव जाकर वृक्षारोपण के स्थान पर टीकमगढ़ से ही वृक्षारोपण हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा औषधीय पौधे लगाने के आव्हान पर औषधीय पौधे पीपल, आंवला एवं बेल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कार्यकर्ता पर्यावरण संकल्प के अंतर्गत वृक्षारोपण का क्रम लगातार जारी है ग्राम बहादुरपुर (मो

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई के निधन पर दी श्रद्धांजलि

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  के छोटे भाई  अजय सिंह तोमर के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की l डॉ यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिवार को इस दुःख की बेला में संबल प्रदान करे।

वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल विशारद पन्चतत्व में विलीन

Image
वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल विशारद का निधन पत्रकारिता जगत व इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के लिए अपूर्णनीय क्षति : कुरैशी गोरखपुर।  पत्रकारिता जगत के पुरोधा व वरिष्ठ पत्रकार 68 वर्षीय राम गोपाल विशारद का उनके कैम्पियरगंज निवास पर गुरुवार की रात निधन हो गया है। पत्रकारों ने आज एक लेखनी साहित्य की हस्ती को खो दिया है।स्व.विशारद अत्यंत हसमुख स्वभाव के रहे।इस दुखद सूचना से समूचा पत्रकारिता जगत गमगीन है। सम्पूर्ण क्षेत्र प्रिय विशारद जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। ईश्वर स्व. विशारद की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं इनके परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ज्ञात हो कि स्व. विशारद इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर के कैम्पियरगंज तहसील प्रभारी भी थे। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. विशारद का निधन संगठन व पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, बार एसोसिएशन कैम्पियरगंज के अध्यक्ष व शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह,मंत्री प्रभु न

कोरोना के हालात से चिन्तित PM Modi ने सात राज्यों के CM से की बात

Image
 नई दिल्ली रविवार को देशभर में पहली बार 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 11 लाख को पार कर गई। कोरोना के बढ़ते मामलों ने PM नरेंद्र मोदी की चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने रविवार को बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिनलाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात की। इन राज्यों में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि PM ने मुख्यमंत्रियों के साथ उनके राज्य में कोरोना की स्थिति और उससे निपटने के तौर तरीकों को लेकर चर्चा की। बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 38,902 COVID-19 नए मामलों के साथ 10,77,618 की संख्या हो चुकी है, जबकि रिकवरी की कुल संख्या बढ़कर 6,77,422 हो गई है। इस बीमारी के कारण देश में अभी तक हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा 26,816 तक पहुंच गया, जिसमें नए 543 बहुत घातक संक्रमण का शिकार थे। हालांकि 23,672 मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दुनिया के 11 सबसे ज्यादा प्रभावित

भोपाल:155 नए कोरोना संक्रमित मिले, मुख्यमंत्री ने कहा- जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन करेंगे

Image
भोपाल में आज से फिर रात 8 बजे बंद होंगी दुकानें, अभी रात 10 बजे तक थी छूट भोपाल में रविवार को रिकॉर्ड 155 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह राजधानी में एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इधर, लगातार दूसरे रविवार को टोटल लॉकडाउन रहा। रात 10 बजे तक पूरी तरह कर्फ्यू रहा। इसके साथ सोमवार से एक बार फिर दुकानें रात 8 बजे बंद हो जाएंगी। अभी यह रात 10 बजे तक खुल रही थीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में संक्रमण दर करीब 10% होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भोपाल में सोमवार से अब रात 10 बजे के बजाय 8 बजे दुकानें बंद हो जाएंगी। निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र में प्रति दस लाख पर टेस्टिंग 7096 है, सीहोर में यह 1370 है। जरूरत समझ में हुई तो यहां लॉकडाउन लगा सकते हैं। सबसे ज्यादा 155 कोरोना पॉजिटिव मिले भोपाल में शनिवार को 140 कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि रविवार सुबह 155 की रिपोर्ट पॉजिटव आई। यह एक दिन में मिले संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते 9 दिन में 998 संक्रमित मिले हैं। अनलॉक-2 के 1 से 10 जुलाई के बीच यह 4.35% थी,

MP : गोपाल भार्गव बोले- कांग्रेस ने भी यही गलती की थी, एक दर्जन विधायकों के मंत्री बनने पर सस्पेंस जारी

Image
भार्गव ने कहा- भाजपा भी वही गलती कर रही है जो कांग्रेस ने की थी, पार्टी को वरिष्ठ नेताओं का सहयोग लेना चाहिए भोपाल. शिवराज सरकार का संभावित मंत्रिमंडल विस्तार होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व भाजपा की पिछली तीन सरकारों में मंत्री रह चुके वरिष्ठ विधायकों की बजाय नए लोगों को मौका देना चाहती है। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा के करीब 12 वरिष्ठ विधायक मंत्री नहीं बन पाएंगे। इधर, अटकलों के बीच भाजपा की पिछली तीन सरकारों में मंत्री रह चुके और आठ बार के विधायक गोपाल भार्गव ने कहा है कि भाजपा भी वही गलती कर रही है जो कांग्रेस ने की थी। पार्टी को वरिष्ठ नेताओं का सहयोग लेना चाहिए। माना जा रहा है कि अगर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार में केंद्रीय नेतृत्व का फाॅर्मूला चलता है तो गोपाल भार्गव, विजय शाह, सुरेंद्र पटवा, रामपाल सिंह, राजेंद्र शुक्ला, पारस जैन, नागेंद्र सिंह, करण सिंह वर्मा, जगदीश देवड़ा, गौरीशंकर बिसेन, अजय विश्नोई, भूपेंद्र सिंह का मंत्री बनना मुश्किल नजर आ रहा है। शिवराज खेमे के वरिष्ठ नेताओं को इस बार भी ड्रॉप करने और नए चेहरों को मौका देने की उलझन सूत्रों की

टिड्डी नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर से छिड़काव ऐतिहासिक निर्णय : डॉ.अभय प्रताप

टीकमगढ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एवं कृषि मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर  के संवेदनशील नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा की भारत के इतिहास में पहली बार कृषि के क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर से कीटनाशक के छिड़काव का निर्णय एक ऐतिहासिक किसान हितेषी निर्णय है जो किसानों के हितों की रक्षा एवं सम्बल प्रदान करेगा। इससे पहले इस तरह का प्रयास नहीं हुआ है। ऐसा टिड्डी दलों की ऊंचाई पर उड़ने के चलते किया गया है। टिड्डी दल के नियंत्रण को लेकर ब्रिटेन से भी मशीने मंगाई गई हैं। खेतों में खड़ी फसलों की बर्बादी का सबब बनने वाले टिड्डी दलों का मध्यप्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में हमला जारी है। केंद्र सरकार इस समस्या को पूरी गंभीरता से ले रही है और हर संकट में किसानों के साथ खड़ी है l

MP : सौ दिन शिवराज के, कैबिनेट विस्तार एक बार फिर टला; आनंदी बेन आज भोपाल आएंगी

Image
भोपाल । अपनी चौथी पारी के सौ दिन पूरे करने के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट विस्तार नहीं कर पा रहे हैं। खबर है कि शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार एक बार फिर टल गया है। इसके संकेत खुद मुख्यमंत्री ने मंगलवार की शाम को मीडिया को दिए। उन्होंने एक-दो दिन के भीतर मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई है। इधर, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार को भोपाल आएंगी। पटेल को मध्य प्रदेश का कार्यवाहक राज्यपाल नियुक्त किया गया है। मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश एके मित्तल उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।पटेल के देर रात भोपाल आगमन के अधिकृत कार्यक्रम के बाद इस बात की संभावना और बढ़ गई है कि कैबिनेट विस्तार गुरुवार को हो जाएगा दो दिन बाद लौटे शिवराज मुख्यमंत्री दो दिन दिल्ली में रुकने के बाद मंगलवार को सुबह भोपाल लौट आए। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत भी वापस आए। तीनों दिग्गज रविवार से केंद्रीय नेतृत्व के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत कर रहे थे, लेकिन सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई थी। यही वजह थी कि सीएम और भाजपा