भोपाल:155 नए कोरोना संक्रमित मिले, मुख्यमंत्री ने कहा- जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन करेंगे

भोपाल में आज से फिर रात 8 बजे बंद होंगी


दुकानें,अभी रात 10 बजे तक थी छूट


भोपाल में रविवार को रिकॉर्ड 155 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह राजधानी में एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इधर, लगातार दूसरे रविवार को टोटल लॉकडाउन रहा। रात 10 बजे तक पूरी तरह कर्फ्यू रहा।


इसके साथ सोमवार से एक बार फिर दुकानें रात 8 बजे बंद हो जाएंगी। अभी यह रात 10 बजे तक खुल रही थीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में संक्रमण दर करीब 10% होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भोपाल में सोमवार से अब रात 10 बजे के बजाय 8 बजे दुकानें बंद हो जाएंगी। निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र में प्रति दस लाख पर टेस्टिंग 7096 है, सीहोर में यह 1370 है। जरूरत समझ में हुई तो यहां लॉकडाउन लगा सकते हैं।


सबसे ज्यादा 155 कोरोना पॉजिटिव मिले


भोपाल में शनिवार को 140 कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि रविवार सुबह 155 की रिपोर्ट पॉजिटव आई। यह एक दिन में मिले संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते 9 दिन में 998 संक्रमित मिले हैं। अनलॉक-2 के 1 से 10 जुलाई के बीच यह 4.35% थी, जो अब 10% तक पहुंच गई है।


 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला