कोरोना के हालात से चिन्तित PM Modi ने सात राज्यों के CM से की बात

 नई दिल्लीरविवार को देशभर में पहली बार 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 11 लाख को पार कर गई। कोरोना के बढ़ते मामलों ने PM नरेंद्र मोदी की चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने रविवार को बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिनलाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात की। इन राज्यों में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि PM ने मुख्यमंत्रियों के साथ उनके राज्य में कोरोना की स्थिति और उससे निपटने के तौर तरीकों को लेकर चर्चा की। बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 38,902 COVID-19 नए मामलों के साथ 10,77,618 की संख्या हो चुकी है, जबकि रिकवरी की कुल संख्या बढ़कर 6,77,422 हो गई है। इस बीमारी के कारण देश में अभी तक हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा 26,816 तक पहुंच गया, जिसमें नए 543 बहुत घातक संक्रमण का शिकार थे। हालांकि 23,672 मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दुनिया के 11 सबसे ज्यादा प्रभावित COVID-19 देश- अमेरिका, ब्राजील, रूस, पेरू, चिली, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ईरान, पाकिस्तान, स्पेन - ने मिलकर 8 गुना अधिक मामले दर्ज किए हैं। यह लगातार चौथा दिन है कि COVID-19 मामलों में 30,000 से अधिक की वृद्धि हुई है।


इधर महाराष्‍ट्र में BMC की अपील, वन वार्ड वन गणपति


 


महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इस बार गणेश उत्‍सव हर साल की तरह नहीं मन पाएगा। हर जगह भीड़ एकत्रित होने से बचाने की तैयारी चल रही है। इसके चलत ही BMC बृहन्‍मुंबई कार्पोरेशन ने जनता से वन वार्ड वन गणपति की अपील की है ताकि सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन हो सके।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला