MP : कोरोना संक्रमण के कारण 31 अगस्त तक बंद रहेंगे निजी और सरकारी स्कूल

भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के कारण मध्य प्रदेश में प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रखे जाएंगे।


इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार की अनलॉक-3 की गाइडलाइन में भी स्कूल-कॉलेज इसी अवधि तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले शिक्षण संस्‍थाएं 30 जुलाई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे।


वहीं कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य पहले से ही बंद कर दिए गए हैं।सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रखने के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए।


विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर इन्हें पहले 30 जुलाई तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। इससे पहले इन्हें बंद करने के आदेश को 30 जून से बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया गया था।


School Education Department, MP


@schooledump


राज्य शासन ने कोरोना वायरस एवं उससे जनित बिमारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों को 31 अगस्त 2020 तक बंद रखने के आदेश दिये है। 


#JansamparkMP


 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला