रक्षा सौदे से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली को 4 साल की कैद, 19 साल पुराना है मामला
नईदिल्ली। सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली को रक्षा सौदे से जुड़े मामले में 4 साल की सजा सुनाई। जया के दो करीबियों को यही सजा सुनाई गई है। इन सभी को बुधवार को दोषी पाया गया था। मामला साल 2000-2001 की एक डिफेंस डील से जुड़ा है।
एक लाख रुपए जुर्माना भी
गुरुवार को सजा पर सुनवाई सीबीआई की अदालत में हुई। इस दौरान सीबीआई के विशेष जज वीरेंद्र भट्ट ने जया, गोपाल पछेरवाल और मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसपी. मुरुगई को यह सजा सुनाई। सभी दोषियों को एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया गया है। मुरुगई के वकील विक्रम पंवार ने यह जानकारी दी।
थर्मल इमेजर्स की खरीद से जुड़ा था मामला
जया समेत तीनों आरोपियों को हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर्स की खरीदी में भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश का दोषी पाया गया था। इस मामले का खुलासा 2001 में एक न्यूज पोर्टल के स्टिंग ऑपरेशन में हुआ था। बुधवार को दोषियों के वकील ने कोर्ट से अपील में कहा था कि उनके मुवक्किलों की ज्यादा उम्र देखते हुए उन्हें कम से कम सजा दी जाए। सीबीआई ने सात साल सजा की मांग की थी। इस मामले में 2006 में चार्जशीट दायर की गई थी।
कौन हैं जया जेटली?
जया जेटली समता पार्टी की अध्यक्ष रह चुकी हैं। उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का करीबी माना जाता था। जॉर्ज का लंबी बीमारी के बाद पिछले साल निधन हो गया था। इस मामले के सामने आने के बाद जॉर्ज को अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
Comments
Post a Comment