टिड्डी नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर से छिड़काव ऐतिहासिक निर्णय : डॉ.अभय प्रताप
टीकमगढ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संवेदनशील नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा की भारत के इतिहास में पहली बार कृषि के क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर से कीटनाशक के छिड़काव का निर्णय एक ऐतिहासिक किसान हितेषी निर्णय है जो किसानों के हितों की रक्षा एवं सम्बल प्रदान करेगा। इससे पहले इस तरह का प्रयास नहीं हुआ है। ऐसा टिड्डी दलों की ऊंचाई पर उड़ने के चलते किया गया है। टिड्डी दल के नियंत्रण को लेकर ब्रिटेन से भी मशीने मंगाई गई हैं। खेतों में खड़ी फसलों की बर्बादी का सबब बनने वाले टिड्डी दलों का मध्यप्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में हमला जारी है। केंद्र सरकार इस समस्या को पूरी गंभीरता से ले रही है और हर संकट में किसानों के साथ खड़ी है l
Comments
Post a Comment