वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल विशारद पन्चतत्व में विलीन

वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल विशारद का निधन पत्रकारिता


जगत व इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के लिए


अपूर्णनीय क्षति : कुरैशी


गोरखपुर। पत्रकारिता जगत के पुरोधा व वरिष्ठ पत्रकार 68 वर्षीय राम गोपाल विशारद का उनके कैम्पियरगंज निवास पर गुरुवार की रात निधन हो गया है। पत्रकारों ने आज एक लेखनी साहित्य की हस्ती को खो दिया है।स्व.विशारद अत्यंत हसमुख स्वभाव के रहे।इस दुखद सूचना से समूचा पत्रकारिता जगत गमगीन है। सम्पूर्ण क्षेत्र प्रिय विशारद जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। ईश्वर स्व. विशारद की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं इनके परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ज्ञात हो कि स्व. विशारद इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर के कैम्पियरगंज तहसील प्रभारी भी थे। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. विशारद का निधन संगठन व पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णनीय क्षति है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, बार एसोसिएशन कैम्पियरगंज के अध्यक्ष व शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह,मंत्री प्रभु नारायण पांडेय,संयुक्त मंत्री श्रीभागवत मौर्य,कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्र,छोटेलाल यादव, गोपाल प्रसाद,जयहिंद,राम रतन यादव,संतोष सिंह,जैनुल आब्दीन, पटेश्वर सिंह,ओम प्रकाश,संजय, सुनील,बबलू चौधरी,प्रभात यादव,श्याम प्रताप ,बृजेश,राजेन्द्र पाठक,ध्रुव शर्मा आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला