वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व : डॉ अभय यादव
कार्यकर्ता पर्यावरण संकल्प वृक्षारोपण अभियान
टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि वृक्ष को प्रकृति संतुलन के लिए उगाना अत्यंत आवश्यक है, वृक्ष हमें जीवन देते है, वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व है। वन संपदा के रूप मे प्रकृति से हमें जो कुछ भी प्राप्त होता आ रहा है वह नियमपूर्वक हमेशा आगे भी प्राप्त होता रहे ताकि हमारे समाज जीवन का संतुलन बना रहे। इसी संदेश के साथ 'एक कार्यकर्ता का पर्यावरण संकल्प' के अंतर्गत पांचवे वर्ष ६ जुलाई डॉ श्यामाप्रसाद मुख़र्जी जयंती से 31 जुलाई कार्यकर्ता दिवस तक चलने वाले वृक्षारोपण अभियान में पर्यावरण हितेषी साथियों द्वारा अपने-अपने गांव /नगर में वृक्षारोपण किया। इस बार कोरोना संकट के चलते गांव गांव जाकर वृक्षारोपण के स्थान पर टीकमगढ़ से ही वृक्षारोपण हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा औषधीय पौधे लगाने के आव्हान पर औषधीय पौधे पीपल, आंवला एवं बेल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कार्यकर्ता पर्यावरण संकल्प के अंतर्गत वृक्षारोपण का क्रम लगातार जारी है ग्राम बहादुरपुर (मोहनगढ़) में श्री भान सिंह यादव, ग्राम खरोई (दिगोड़ा) में श्री कैलाश यादव, टीकमगढ़ में श्री शिवचरण उटमालिया , ग्राम बछोड़ा में श्री बाबूलाल घोष बल्लू घोष जी एवं श्री रमेश घोष आदि बड़ी संख्या में पर्यावरण हितेषी साथियों द्वारा अपने-अपने गांव /नगर में वृक्षारोपण किया गया।
Comments
Post a Comment