Posts

Showing posts from August, 2020

हेमंत सराठे तहसील बरेली मीडिया प्रभारी नियुक्त

Image
रायसेन। सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास की अनुशंसा पर पत्रकार हेमंत सराठे के कार्यों को देखते हुए उन्हें तहसील मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें जिला अध्यक्ष श्री एनपी सेहरा जी द्वारा उन्हें बधाई देते हुए कार्यों के ठीक तरह से निर्वहन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर पूर्व विधायक रामकिशन पटेल सहित क्षेत्रीय वरिष्ठ जनों ने उन्हें बधाई दी।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नहीं रहे

Image
नई दिल्ली।  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. वो 84 वर्ष के थे और दिल्ली में सेना के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने देश के वित्त, रक्षा और विदेश मंत्री जैसे पदों की ज़िम्मेदारी भी संभाली थी.एक ब्लड क्लॉट के कारण उनके दिमाग़ की सर्जरी की गई थी और 10 अगस्त को उन्होंने ट्वीट करके घोषणा की थी कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी कोमा में चले गए थे और आर एंड आर अस्पताल रोज़ाना उनके स्वास्थ्य की जानकारी दे रहा था.सोमवार को शाम पौने छह बजे के क़रीब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके उनकी मौत की पुष्टि की.उन्होंने ट्वीट किया, "भारी मन से आपको सूचित कर रहा हूं कि आरआर अस्पताल की पूरी कोशिशों और पूरे भारत के लोगों की प्रार्थनाओं, दुआओं के बावजूद मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी नहीं रहे. मैं सबका धन्यवाद करता हूं." Pranab Mukherjee @CitiznMukherjee On a visit to the hospital for a separate procedure, I have tested positive for COVID19 today.  I request the people who came in con

प्रशांत भूषण ने कहा, मैं एक रुपये का जुर्माना भरूँगा पर पुनर्विचार याचिका भी डालूँगा

Image
नई दिल्ली। जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने न्यायालय की अवमानना मामले में 1 रुपया जुर्माना देना स्वीकार कर लिया है पर साथ ही कहा है कि वो इसके ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका भी दायर करेंगे.उन्होंने कहा कि वो पहले ही कह चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें जो सज़ा देगा वो उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस चीज़ (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) के लिए उन्हें दोषी ठहराया है वो हर नागरिक के लिए सबसे बड़ा कर्तव्य है.उन्होंने कहा, "वो न्यायापालिका का सम्मान करते हैं और उनके ट्वीट सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका का अपमान करने के लिए नहीं थे बल्कि इसलिए थे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के हाल के रिकॉर्ड थोड़े फिसल गए थे. यह मुद्दा नहीं है कि वो मेरे बनाम सुप्रीम कोर्ट का मामला है. सुप्रीम कोर्ट को जीतना चाहिए क्योंकि जब भी सुप्रीम कोर्ट जीतता है, स्वतंत्र होता है तो हर भारतीय जीतता है. सुप्रीम कोर्ट कमज़ोर होता है तो वो लोकतंत्र के हर एक नागरिक को कमज़ोर करता है."प्रशांत भूषण ने अपने समर्थन में खड़े हुए पूर्व जजों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों का शुक्रिया किया.उन्होंने

भोपाल में हनी ट्रैप : हमीदिया के पूर्व अधीक्षक फंसे, डॉक्टर का कहना - ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए मांगे

Image
डॉक्टर ने ही रविवार रात क्राइम ब्रांच से 50 लाख रुपए मांगे जाने की शिकायत की थी क्राइम ब्रांच ने 2 लड़कियों समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया, दो अब तक गिरफ्तार भोपाल। राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी हनी ट्रैप मामले में फंस गए हैं। उन पर एक लड़की ने क्लीनिक बुलाकर छेड़छाड़ करने की शिकायत की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले रविवार शाम डॉ. मरावी ने भी पुलिस से 50 लाख रुपए को लेकर ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत की थी। मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 लड़कियों समेत 5 लोगों को आरोपी बनाकर केस दर्ज किया था। फिलहाल, पुलिस ने मरावी की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। डॉक्टर मरावी ने saptgrah.page से बातचीत में बताया कि उन्होंने घटना से संबंधित सभी साक्ष्य पुलिस को दे दिए हैं। पुलिस जांच कर रही है। खुद पर लगे आरोपों को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने फोन काट दिया। पुलिस ने कहा- प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहे थे क्राइम ब्रांच के अनुसार, यह पूरा मामला एक स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है। इसमें कुछ लोग मी

MP : कांग्रेस नेता मोहम्मद सलीम का कोरोना से निधन, 15 दिन पहले पत्नी की भी संक्रमण से जान गई थी

Image
पत्नी के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच पाए थे मोहम्मद सलीम, कोरोना की वजह से चिरायु में भर्ती थे राजधानी में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है, यहां पर आज 229 नए केस सामने आए हैं भोपाल। भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम कोरोना से जंग हार गए। उनका सोमवार को सुबह 5 बजे निधन हो गया। वह चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही मोहम्मद सलीम की पत्नी मेहजबी का भी कोरोना से निधन हो गया था। सलीम पत्नी के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच सके थे, क्योंकि वह कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मोहम्मद सलीम के निधन पर दुख जताया।कहा- उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी शोक-संवेदना व्यक्त की। मोहम्मद सलीम का जनाजा जदे वाले कब्रिस्तान जहांगीराबाद भोपाल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। कोरोना की रफ्तार में फिर से तेजी  इधर, राजधानी में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है, यहां पर सोमवार को 229 नए केस सामने आए

अदालत की अवमानना : दोषी प्रशांत भूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया 1 रुपए का जुर्माना

Image
15 सितंबर तक नहीं भरा तो 3 महीने की जेल, 3 साल के लिए प्रैक्टिस पर रोक लगेगी भूषण ने ट्वीट कर कहा था- 4 पूर्व चीफ जस्टिस ने बीते 6 सालों में लोकतंत्र को खत्म करने में भूमिका निभाई दूसरे ट्वीट में मौजूदा सीजेआई की फोटो शेयर की थी, वे बाइक पर बिना मास्क और हेलमेट लगाए नजर आ रहे थे नई दिल्ली। कोर्ट और जजों की अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण पर 1 रुपए का जुर्माना लगाया है। भूषण ने 15 सितंबर तक फाइन नहीं भरा तो उन्हें 3 महीने की जेल होगी और 3 साल के लिए प्रैक्टिस पर रोक लगा दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बोलने की आजादी को दबाया नहीं जा सकता, लेकिन दूसरों के अधिकारों का सम्मान भी जरूरी है। प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से इनकार किया था कोर्ट और चीफ जस्टिस पर कमेंट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को भूषण को अवमानना का दोषी ठहराया था। अदालत ने पिछले हफ्ते भूषण को बिना शर्त माफी मांगने की मौका भी दिया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। भूषण ने कहा था कि माफी मांगी तो यह अंतरात्मा और कोर्ट की अवमानना होगी। भूषण के इन 2 ट्वीट को कोर्ट ने अवमानना माना पहला ट्

बाढ़ में फंसे राजकुमार और उनकी गर्भवती पत्नी पूजा के लिए देवदूत बनकर आया एनडीआरएफ और चिकित्सकों का दल ।

Image
बरेली(हेमन्त सराठे )। अगस्त की 29 तारीख की रात से तेज बारिश होने और बरगी बांध के गेट खोलने से नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था। गांव में बाढ़ का पानी भर गया था और गांव समुद्र के किसी टापू की तरह दिखाई दे रहा था। घर से निकल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचना मुश्किल हो गया था। ग्राम मांगरोल निवासी राजकुमार बताते है कि, ऐसी कठिन परिस्थिति में गर्भवती पत्नी पूजा की हालत बेहद चिंता हो रही थी। बाढ़ का पानी इतना था की खुद बाहर निकलना पत्नी और परिजनों की जान जोखिम में डालना था। क्योंकि पत्नी की डिलीवरी का आखिरी समय चल रहा था। मैं यह सोच ही रहा था कि कैसे बरेली पहुंचू और अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराऊँ। तभी बाढ़ राहत केन्द्र का ध्यान आने पर मैंने तुरंत बाढ़ राहत केंद्र को सूचना दी। राजकुमार ने बताया कि बाढ़ राहत केन्द्र में सूचना करने के कुछ समय बाद ही एनडीआरएफ की टीम लेने मांगरोल आ गई। बचाव दल के लोग बिल्कुल परिजनों की तरह हमें बाढ़ से निकालकर बरेली अस्पताल ले गए और मेरी पत्नी पूजा को भर्ती कराया। जहां पूजा ने स्वस्थ्य बेटे को जन्म दिया। राजकुमार कहते है, कि एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ से निकालकर हमा

हरिओम पटेल बने बजरंग सेना के जिला रायसेन प्रचार मंत्री

Image
बरेली(हेमन्त सराठे ) : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के जिला प्रचार मंत्री के तौर पर हरिओम पटेल की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रणवीर पटेरिया, राष्ट्रीय सयोंजक श्री रघुनंदन शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष अमिश रायसव जी,प्रदेश अनुशासन प्रभारी राकेश चौहान की अनुशंसा पर हरिओम पटेल को जिले का प्रभार दिया गया है। हरिओम पटेल मूलत:ग्राम बरहा कलाँ तहसील बरेली के निवासी है। विगत 3 वर्षों से राजधानी भोपाल में निवास करते है। वे हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और हमेशा संगठन को एक नई दिशा देते है एवं समाजसेवी के रूप में भी वह सदा सर्वदा सक्रिय रहते है और अपने दायित्वों की भूमिका अदा करते रहते है।सभी ग्राम के मित्रो ने बधाई दी ओर उज्वल भविष्य की कामना की है।

प्राचीन भारतीय सनातन संस्कृति में पर्यावरण का देवतुल्य स्थान, आज होगा प्रकृति वंदन कार्यक्रम

संघ प्रमुख भागवत करेंगे संबोधित  टीकमगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया की हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वावधान में आगामी 30 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर प्रकृति वंदन का आयोजन किया जाएगा। रविवार, 30 अगस्त को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक प्रस्तावित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत वर्चुअल माध्यम से देशवासियों को सम्बोधित करेंगे। इसे संघ के फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल सभी लोग अपने-अपने घर में प्रकृति का वंदन करेंगे। विभिन्न पर्यावरण प्रेमी, संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ संघ के स्वयंसेवक भी सपरिवार शामिल होंगे। इसके निमित्त घर के निकट लगे पेड़ या गमले में लगे पौधों की पूजा की जाएगी। डॉ यादव ने कहा कि समाज को प्रकृति व प्राणी रक्षा के प्राचीन मूल्यों की ओर पुनः उन्मुख करने के लिए सभी को इस आयोजन में शामिल हाेने, प्रकृति वंदन के इस महत्वपूर्ण अभियान में हम सब सहभागी बनें इसकी अपील की गई है। डॉ यादव ने कहा कि दुनिया को एक परिवार के रूप में केवल ह

अवमानना के दोषी प्रशांत भूषण पर फैसला कल, देशभर के 122 लॉ स्टूडेंट्स ने SC को लिखा इमोशनल खत

Image
नई   दिल्ली। देशभर के 122 लॉ स्टूडेंट्स ने सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के मामले में एक इमोशनल लेटर लिखा है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबडे और अन्य जजों को लिखे खत में कहा गया है कि कोर्ट मामले में अपने फैसले पर फिर से विचार करे। सुप्रीम कोर्ट ने महीने की शुरुआत में ही भूषण को उनके ट्वीट्स पर कोर्ट की अवमानना का दोषी ठहराया था और फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा। लोगों में भरोसा बहाल करके आलोचना का जवाब दे कोर्ट खत में कहा गया कि न्यायापालिका को लोगों में भरोसा बहाल करके आलोचना का जवाब देना चाहिए। जब आलोचना पीड़ा से उठे और न्याय की मांग करे, तो न्यायपालिका को अवमानना का आरोप नहीं लगाना चाहिए। वो भी ऐसे व्यक्ति पर, जो उसी गहराई से न्याय मांग रहा हो, जो वह दूसरों के लिए मांगता रहा है। लॉ स्टूडेंट्स ने कहा कि उन्होंने लंबे समय से प्रशांत भूषण को भ्रष्टाचार के खिलाफ और पारदर्शिता, जवाबदेही, पर्यावरण संरक्षण, मानवाधिकारों के लिए कोर्ट में लड़ते देखा है। कानून के क्षेत्र और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान बेशक सर

सिवनी में उद्घाटन से पहले ही बाढ़ में बह गया दो महीने पहले बना पुल

Image
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में वैनगंगा नदी की बाढ़ ने खोली पुल के घटिया निर्माण की कलई बाढ़ की वजह से जिले में दो पुल ताश के पत्तों की तरह बह गए. दोनों पुलों के बहने की अब सेतु विभाग कराएगा जांच सिवनी. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. लगातार बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है, जिससे लोग बेघर हुए हैं और करोड़ों का नुकसान हुआ है. सबसे चौंकाने वाली खबर सिवनी  जिले से आई है, जहां वैनगंगा नदी में आई बाढ़ से दो पुल बह गए. जी हां, सिवनी जिले में दो महीने पहले बना एक पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया. वहीं, 10 साल पुराना एक अन्य पुल भी बाढ़ के पानी की भेंट चढ़ गया है. भीषण बाढ़ का पानी जब उतरा तो भयावह तस्वीरें सामने आई हैं. वैनगंगा नदी पर बने दो बड़े पुल के बह जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. सिवनी में बाढ़ के कारण ध्वस्त हुआ एक पुल जहां करीब 10 वर्षो पहले भीमगढ़ में बना हुआ था. वहीं दूसरा पुल दो महीने पहले ही सुनवारा गांव के नजदीक बनाया गया था. सुनवारा पुल का कुछ दिनों में उद्घाटन होना था, लेकिन बाढ़ ने पुल निर्माण में भ्र

पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने निभाया इंसानियत का धर्म

Image
बाकानेर ( सैयद रिजवान अली ) l प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दीदी रंजना बघेल धार से लौट रही थी। रास्ते में विकलांग दंपत्ति बारिश में जाते हुए दिखे। उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर उनके हालचाल पूछे और उन्हें अपना छाता उपहार में दे दिया। दीदी सदैव हर पल हर लम्हा मानव सेवा करते रहती हैं। विकलांग दंपत्ति मनावर से राजगढ़ जा रहे थे। दीदी प्रारंभ से ही जब शिक्षिका थी तो अपने पैसे से बच्चों की कॉपी किताब दिला देती थी। विधायक, मंत्री थी तो भी अपने पास से सबकी मदद करती थी। दीदी को इन्हीं कामों ने सम्मानजनक पदों पर पहुंचाया और हमारी दुआ है कि भविष्य में भी वह सम्मानजनक पदों को सुशोभित करते हुए समाज सेवा करती रहें l

बारिश का कहर : ग्राम सरस गांव का रोड संपर्क टूटा

Image
वर्ष 2009-10 में पीएम सड़क योजना में बनी थी सड़क बाकानेर (सैयद रिजवान अली ) l समीपस्थ ग्राम अमलाठा के मजरे ग्राम सरस गांव का मामला सरदार सरोवर डेम के बेक वाटर से नर्मदा के पानी से मनावर तहसील के उमरबन ब्लॉक के ग्राम सरसगांव का रोड़ से संपर्क टूट गया है आवागमन का एकमात्र रास्ता है पिछली बार भी शासन प्रशासन को अवगत करवाया गया था लेकिन आज तक कोई सुविधा नही की गई है गांव की जनसख्या लगभग 1000 के समथिंग है और आने जाने का मुख्य मार्ग सिर्फ एक ही है पिछली बार भी नाव चलाकर लोगो ने इस रास्ते का उपयोग किया था विश्व प्रसिद्ध जयस प्रमुख म नावर विधायक डॉक्टर हीरा अलावा सांसद छतर सिंह दरबार श्री क्षेत्र के लोगों को बहुत आशाएं हैं और तो और पुनर्वास एनवीडीए विभाग इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास है उनसे भी गांव वालों को आशाएं हैं कि गांव में सर्वे कर मुआवजा भी दिलाया जाए और फिलहाल यह रपट को ऊंचा किया जाए l

मरीजों ने की शिकायत, स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर खुद की कोविड वार्ड के टॉयलेट की सफाई

पुदुचेरी : कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में मरीजों की भीड़ की वजह से मरीजों को अस्पताल में कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। अस्पतालों में सफाई को लेकर अक्सर कई राज्यों के अस्पतालों से शिकायत मिलती रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री खुद अस्पताल पहुंचकर शौचालय को साफ कर रहे हैं। यह वीडियो पुदुचेरी का जहां के स्वास्थ्य मंत्री मल्लदी कृष्ण राव ने शनिवार को इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (IGGMCH) का दौरा किया। वायरल हुआ वीडियो अपने इस दौरे पर मंत्री जी को शिकायत मिली थी कि अस्पातल के शौचलयों में गंदगी की समस्या है जिसके बाद बाद उन्होंने शौचालय का निरीक्षण किया तो हैरान रह गए। उन्होंने कोविड ​​-19 वार्ड में एक शौचालय की सफाई खुद अपने हाथों से से करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने पीपीई किट पहन रखी थी। उन्हें बताया कि एक वार्ड में 75 मरीज रहते हैं और शौचालय को दिन में तीन बार साफ किया जाता है, लेकिन रखरखाव मुश्किल हो जाता है क्योंकि स्वच्छता कर्मियों की कमी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात उन्होंने यु

रामप्रसाद सराठे बने सेन समाज के बरेली तहसील संगठन मंत्री

Image
रायसेन (हेमन्त सराठे)। सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष एन.पी. शेहरा द्वारा राम प्रसाद सराठे के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें तहसील संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पर पूर्व विधायक सहित पत्रकार हेमंत सराठे, तीरथ सराठे, शिवाजी पटेल समेत समस्त वरिष्ठ समाजजन व क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बधाई दी।

रायसेन में बारिश का रौद्र रूप : टापू में फंसे इंजीनियर को बचाने गए सचिव ने उफनती नदी में कार डाली, डूबने से मौत, इंजीनियर सुरक्षित

Image
भोपाल/रायसेन। जिले में बाघ  पिपरिया के पास ग्वालियर का एक इंजीनियर राजीव माने तेंदुनी नदी में बाढ़ आने से फंस गया, जिसे निकालने के लिए सिमरोल के सचिव दर्शन सिंह धाकड़ ने  अपनी कार उफनती नदी में डाल दी। जिससे सचिव कार समेत नदी डूब गया और उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार रात 10.30 बजे की है। रविवार सुबह एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने इंजीनियर को सुरक्षित बचा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि इंजीनियर नदी के टापू में फंसा था। उससे बचाने के लिए गांव का सचिव कार लेकर आ गया। उसे ग्रामीणों ने बार-बार रोका, लेकिन वह इंजीनियर को बचा लाऊंगा, कहकर अल्टो कार लेकर नदी में चला गया। कुछ ही मिनट में कार समेत सरपंच में नदी में बह गया। नदी उफान पर थी। रविवार सुबह होमगार्ड्स टीम ने रातभर से टापू में फंसे इंजीनियर राजीव माने को सुरक्षित बाहर निकाला, उसके बाद दल ने बाढ़ के पानी में बही कार को भी रस्सी से बांधकर निकाल लिया। कार के अंदर सचिव का शव मिला। कार को खींचने के लिए ट्रैक्टर की मदद लेना पड़ी। नर्मदा पट्टी 50-60 गांवों में पानी भरा; रेस्क्यू के लिए सेना और हेलिकॉप्टर बुलाए गए  नर्मदा पट्टी में बाढ़ से 50-60 गांवों

मध्यप्रदेश : जिले में अब तक 1139.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

Image
बीते 24 घंटे में 132.2 मिलीमीटर औसत वर्षा रायसेन(हेमंत सराठे)। जिले में 01 जून 2020 से 29 अगस्त 2020 तक 1139.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 38.3 मिलीमीटर अधिक है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिलीमीटर है।     अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून 2020 से 29 अगस्त 2020 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 838.2 मिलीमीटर, गैरतगंज में 949.2, बेगमगंज में 1183, सिलवानी में 1013.4, गौहरगंज में 1383, बरेली में 1120, उदयपुरा में 1510.1, बाड़ी में 1205.5 और वर्षामापी केन्द्र सुल्तानपुर में 1056.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 132.2 मिलीमीटर औसत वर्षा     जिले में बीते 24 घंटे में 29 अगस्त 2020 को प्रातः 08 बजे तक 132.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 80, गैरतगंज में 161.2, बेगमगंज में 97, सिलवानी में 77.2, गौहरगंज में 180, बरेली में 137, उदयपुरा में 69, बाड़ी में 195 तथा वर्षामापी केन्द्र सुल्तानपुर में 193.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

पहाड़ी को हरी-भरी करना हमारी प्राथमिकता : डॉ. हीरालाल अलावा

Image
बाकानेर (सैयद रिजवान अली) l राष्ट्रीय जयस संरक्षक एवं मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा एवं जिला पंचायत धार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष वर्मा के मुख्य आतिथ्य में ग्राम भैंसलाय की पहाड़ी पर वृक्षारोपण कर सुंदरवन का निर्माण किया जा रहा है इसी अवसर पर डॉक्टर अलावा द्वारा बताया गया कि यह क्षेत्र बंजर पड़ा हुआ है। इस पर 3000 पौधों का रोपण किया गया । 3.5 लाख पौधे लगाने का हमारा लक्ष्य है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार श्री संतोष वर्मा द्वारा बताया गया कि प्रति 650 पौधे की एक यूनिट पर एक पौध रक्षक नियुक्त किया जाता है जो 3 वर्ष तक उसका संरक्षण करता है इस स्थान पर ग्राम पंचायत भैसलाई द्वारा संचालित इस रोपनी में बोल्डर वाल बनाई जावेगी। जिससे कि पौधों की सुरक्षा में सहायता मिले। पौधे की जान होती है पानी जो पौधे के लिए अमृत होता है इस हेतु आप तलहटी में देख रहे स्टॉप डेम के पास कुऐ का निर्माण या ट्यूबवेल आदि का निर्माण कर पानी की उपलब्धता करवाई जाएगी । पिछले समय में हमने कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया है जिसके 100% सुरक्षित जीवित एवं उन्नति को प्राप्त है । पंचायत स्तर पर इतना वृहद

ऑनलाइन परिचर्चा में याद किए गए फिराक गोरखपुरी

Image
गोरखपुर। लिटरेरी सोसायटी के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय शायर एवं संचालक डॉक्टर कलीम कैसर के निर्देश पर एक ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन जूम एप के माध्यम से किया गया। और फिराक गोरखपुरी को याद करके उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के संस्थापक व शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं से गोरखपुर शहर में जन्म लियो साहित्यकारों एवं लेखकों से परिचय कराना है एवं उनके द्वारा किए गए योगदानो को अपने समक्ष रखें आगे की तरफ बढ़ना है ताकि हमारी संस्कृतिक विरासत बाकी रहे। गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के संरक्षक और साहित्य प्रेमी डॉ रजनी कांत श्रीवास्तव "नवाब" ने कहा कि उर्दू साहित्य के अनमोल रतन थे फिराक साहब। कार्यक्रम के संयोजक व युवा शायर फरहान आलम कैसर ने कहा कि फिराक गोरखपुरी उर्दू साहित्य का महासागर थे उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस अवसर पर द सिविलीस एस ए एस एकेडमी के चेयरमैन खैरुल बशर ने कहा कि रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी के ऊपर कितने लोगों ने पीएचडी करके अपने डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की लेकिन दुर्भाग्य की

मध्य प्रदेश के स्कूलों में अब 30 सितंबर तक होंगे Admission

Image
जबलपुर।  मध्‍य प्रदेश के स्कूलों में दाखिले की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। मध्य प्रदेश हाइकोर्ट ने राज्य सरकार की अर्जी पर यह निर्देश दिए। न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला की एकलपीठ ने राज्य सरकार को आगे भी यह अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन दायर करने की छूट दी। कोर्ट ने अपने ही पूर्व आदेश को संशोधित कर दिया, जिसमें प्रवेश प्रक्रिया समाप्त करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त निर्धारित की गई थी। राज्य सरकार की ओर से यह अर्जी पेश कर उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने कोर्ट को अवगत कराया कि 29 मार्च 2001 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस संबंध में एक याचिका का निराकरण किया था। कोर्ट ने अपने आदेश मे कहा था कि प्रदेश के स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया जुलाई माह के अंत तक पूरी कर ली जानी चाहिए। किसी भी सूरत में यह तारीख 12 अगस्त से अधिक नही बढ़ाई जानी चाहिए। उप महाधिवक्ता गांगुली ने कोर्ट को बताया कि वर्तमान कोरोनाकाल में परिस्थितियों के लिहाज से स्कूल खुलना फिलहाल असंभव है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी निजी, सरकारी स्कूलों को 30 अगस्त तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने दलील दी कि कोरोना वायरस

ग्रामीणों ने पंचायत के सहयोग से हटाया अतिक्रमण, अब होगा पौधारोपण, लगेंगे पेवर्स

Image
एसडीएम ओर नायब तहसीलदार के दिशा निर्देश पर ग्राम पंचायत ने की कार्रवाई कालीबावड़ी(अशोक सेन )। ग्राम पंचायत दाभड़ में ग्राम के कुछ ग्रामीणों के द्वारा उप स्वास्थ केंद्र के आसपास किए गए अतिक्रमण को ग्रामीणों ओर ग्राम पंचायत के आपसी तालमेल , ओर सहयोग से परिसर के बाहर का पूरा अतिक्रमण हटाया गया ! ज्ञात हो कि दाभड़ के उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर हो रहे अतिक्रमण को लेकर saptgrah.Page पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी ,जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की थी , पक्के अतिक्रमण करने वालो ने ग्राम पंचायत से अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा था, मनावर एस डी एम दिव्या पटेल और नायब तहसीलदार सोनिका सिंह के दिशा निर्देश पर शनिवार को बाकी बचे हुए अतिक्रमण को भी हटाया गया ! ग्रामीणों ओर ग्राम पंचायत के सचिव अनिल सेन,सरपंच पति भेरू सिंह,हल्का पटवारी चंद्रभान सिंह ने अतिक्रमण कारियो को समझा कर बाकी बचा हुआ अतिक्रमण हटाने को कहा था ! प्रशासनिक अधिकारियों के कहने से अतिक्रमण कारियो ने अपना अतिक्रमण था लिया ! ग्राम पंचायत के सचिव अनिल सेन ओर सरपंच हिराबाई पति भेरूसिंह ने बताया

अनलाॅक 4 : गाईड लाइन जारी, क्या खुलेगा - क्या बंद रहेगा ? सबकुछ पढ़ें यहां

Image
Unlock 4: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला  नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. एक सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक 4 के लिए गृह मंत्रालय ने शनिवार को दिशानिर्देश जारी किए. गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक, 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चरणबद्ध तरीके से खुल सकेंगी. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल 30 सितंबर 2020 तक बंद रखने का फैसला किया गया है. इस दौरान, ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई होगी. गृह मंत्रालय की ओर से जारी ताजा दिशानिर्देशों के मुताबिक, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक समेत अन्य आयोजनों की अनुमति होगी, लेकिन इसमें 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं होगी. इस दौरान, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा.  सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर (ओपन एयर थियेटर को छोड़कर) और इस तरह की जगहों पर गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. ताजा दिशानिर्देशों में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और के

'... निगाहों में सनम की जैसे कोरोना हुए हैं हम' ओपन माइक कार्यक्रम में युवाओं ने दिखाया अपना हुनर

Image
गोरखपुर। आर. आर. इंटरटेनमेंट और आर. आर. इवेंट ग्रुप की तरफ से आयोजित एक ओपन माइक कार्यक्रम में युवाओं ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को सबके समक्ष रखा। कार्यक्रम का आयोजन एक निजी रेस्टोरेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में शहर और आसपास के जिलों के युवा शायर और कवियों ने अपनी कविता और ग़ज़लों से सबका दिल मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर शहर की पूर्व मेयर डॉक्टर सत्य पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि युवा पानी के धारा समान उन्हें जैसी दिशा दी जाएगी वैसा आकार ग्रहण कर लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सरदार जसपाल सिंह ने कहा लगभग 5 महीनों के बाद अपने घर से बाहर किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है युवाओं को देखकर। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित शमशाद आलम एडवोकेट ने आयोजक मंडल को बहुत बधाई दी और लॉकडाउन के बाद किए गए इन प्रयासों की सराहना की। वही विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय युवा शायर फैज़ खुमार बाराबंकवी ने सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी और कहा कि यकीनन आज का कार्यक

भाजपा शासन में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं : मिन्नत गोरखपुरी

Image
गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ, भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता व गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध शायर व समाजसेवी ई.मो. मिन्नतुल्लाह उर्फ मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है। उत्तर प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है। महिलाओं व बच्चों का उत्पीड़न निरंतर किया जा रहा है। सभी का घरों से निकलना दूभर हो गया है। प्रदेश में पत्रकारों वकीलों की हत्या की जा रही। लखीमपुर में हुई नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार कर हत्या से सभी का दिल दहल उठा है। वहीं बलिया में पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है । भाजपा सरकार के सारे वादे जनता के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा व धोखा है। भाजपा सरकार में पुलिस प्रशासन अपने मनमाने ढंग से कार्य कर रही है। प्रदेश में हो रही लगातार हत्या बहुत ही चिंता का विषय है साथ ही उत्तर प्रदेश की जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है किसी भी समय किसी की हत्या से पूरा प्रदेश भय व्यास है। ब्राह्मण समाज की लगातार की जा रही हत्या कुछ और ही दृश्य दिखा रही है। सभी घटनाएं दिल दहला द

सकारात्मक पहल : मध्यप्रदेश के डही में मुस्लिम समाज में मृत्युभोज पर पाबन्दी

Image
समाज में पैसे और समय की बर्बादी को रोकने के लिए लिया अहम फैसला डही, धार( हारून रशीद खत्री )। डही में मुस्लिम समाज ने मौत, मय्यत के मौके पर होने वाले खाने(मृत्यु भोज ) पर पाबन्दी लगाने का फैसला लिया है। पिछले जुमे की नमाज के दौरान लिये गये इस फैसले के तहत् अब किसी परिवार में मौत, मय्यत होने पर तीजे, दसवें, बीसवे, तीसवें, चालीसवे पर चेहल्लुम वगैरह की शक्ल में होने वाले आम, अवाम के खाने पर पाबन्दी लगा दी गई है। इस फैसले के मुताबिक ऐसे मौकों पर केवल ईसाले सवाब के शरीअत के मुताबिक जाईज कामकाज दरूद, फातिहा, कुरआन ख्वानी वगैरह पर कोई पाबन्दी नहीं रहेगी। चूंकि ऐसे मौकों पर किये जाने वाले खाने के असल हकदार फकीर और मिस्कीन लोग रहते है, इसलिए फकीरों, मिस्कीनों के लिए ऐसे मौके पर होने वाले खाने पर कोई पाबन्दी नहीं रहेगी। इसके अलावा संबंधित परिवार बाहर से ऐसे मौकों पर आने वाले मेहमानों और रिश्तेदारों के लिए खाने का इन्तेजाम कर सकेगा, लेकिन गांव में रहने वाले लोगों के लिए किसी भी तरीके से कोई खाने का इंतेजाम नहीं किया जाएगा। फकीरों, मिस्कीनों का होता है हक : फतवा मौत - मय्यत के मौके पर होने वाले खान

स्कॉलरशिप के लिए केवल ऑन लाइन फॉर्म ही स्वीकार होंगे, अंतिम तारीख 31 अक्टूबर

Image
शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं इसके लिए पात्र हैं भारत सरकार की बेवसाईट www.scholarships.gov.in पर फॉर्म भर सकते हैं भारत सरकार की बेवसाईट www.scholarships.gov.in पर फॉर्म भर सकते हैं। फाइल फोटो भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ इस बार ऑनलाइन फॉर्म ही भरे जाएंगे। ऑफ लाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। अल्पसंख्यक विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन कर सकते हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं के लिए प्री मैट्रिक,पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन 31 अक्टूबर 2020 तक जमा किए जा सकते हैं। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, भोपाल ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के अंतर्गत कक्षा पहली से 10वीं तक नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 11वीं एवं 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएड, एफफिल, पीएचडी, स्नातक, तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थिय

जो जवाब प्रशांत भूषण ने दिया, वह ज़्यादा अपमानजनक : सुप्रीम कोर्ट, चेतावनी देकर छोड़ दिया जाए, सज़ा न दी जाए : AG

Image
प्रशांत भूषण के कोर्ट की अवमानना मामले में अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि भूषण को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाना चाहिए, उन्हें सजा न दी जाए. नई   दिल्ली: प्रशांत भूषण के कोर्ट की अवमानना मामले में अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि भूषण को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाना चाहिए, उन्हें सजा न दी जाए. इसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रशांत भूषण ने अपनी टिप्पणी के जवाब में जो बयान दिया है वह ज्यादा अपमानजनक है. बताते चलें कि पिछली सुनवाई में प्रशांत भूषण ने 2009 में दिए अपने बयान पर खेद जताया था लेकिन बिना शर्त माफ़ी नहीं मांगी थी. उन्होंने कहा था कि तब मेरे कहने का तात्पर्य भ्रष्टाचार कहना नहीं था बल्कि सही तरीक़े से कर्तव्य न निभाने की बात थी. जानकारी के लिए बता दें कि 2009 में एक इंटरव्यू में वकील भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के 8 पूर्व चीफ़ जस्टिस को भ्रष्ट कहा था. सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने कहा कि न्यायपालिक में करप्शन को लेकर कई पूर्व जज बोल चुके हैं. लिहाजा भूषण को एक चेतावनी देकर छोड़ दिया जाना चाहिए. ऐसे बयान सिर्फ कोर्ट को बताने के लिए दिए जाते हैं कि आप अस्प

बड़ी राहत : ड्राइविंग लाइसेंस, RC समेत इन दस्तावेजों की वैधता 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई

Image
  नईदिल्ली । केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर वाहन चालकों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और मोटर व्हीकल से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों की वैधता को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इसकी वजह से वाहनों के एक्सपायर हो चुके या होने जा रहे दस्तावेजों को रिन्यू कराने के लिए लोगों को पर्याप्त समय मिल जाएगा। केंद्र सरकार ने इस साल वाहन चालकों को तीसरी बार यह राहत प्रदान की है। इससे पहले 30 मार्च और 9 जून को तीन-तीन महीनों के लिए वैधता को बढ़ाया गया था। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पहली बार दस्तावेजों को रिन्यू करने की अवधि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया था। इसके बाद दूसरी बार उस अवधि को बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था और अब इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ रोड़ ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने मोटर व्हीकल एक्ट 1988 और सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट रूल्स 1989 से जुड़े दस्तावेजों की वैधता को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ट्वीट के जरिए इसकी सूचना दी। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने स

इमाम चौको पर फातेहा की मिलनी चाहिए अनुमति : एडवोकेट शमशाद आलम

Image
गणेश चतुर्थी और मोहर्रम का जुलूस ना निकालने के लिए लोगों को सहमत कर लेना जिला प्रशासन की सफलता को दर्शाता है : ई.मो.मिन्नतुल्लाह  गोरखपुर। मोहर्रम की नौवीं एवं दसवीं को इमाम चौक पर फातिहा करने की छूट दी जानी चाहिए यह मांग गोरखपुर की जिला प्रशासन से राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ_ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) व समाजसेवी शमशाद आलम एडवोकेट ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना काउंट में मोहर्रम के जुलूस पर पाबंदी लगाना सराहनीय है जिसका हम सब समर्थन करते हैं एवं स्वागत करते हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह से गणेश चतुर्थी और मोहर्रम का जुलूस निकाला जाए इसके लिए जिला प्रशासन ने जिस तरह की पहल की है यकीनन वह बधाई का पात्र है। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता   राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत ई.मो. मिन्नतुल्लाह ने कहा कि मोहर्रम में सभी धर्मों की आस्था होती है जो नौवीं एवं दसवीं मोहर्रम के दिन देखने को मिलती है, जहां इमाम चौक ऊपर सभी धर्मों के लोग अपनी साल भर की मनोकामना लेकर फातेहा और पूजा करने आते हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देश और प्रदेश के सभी जिलों की इमाम चौको पर

J&K में आतंकी विस्फोट में शहीद हुए वीर सपूत मनीष विश्वकर्मा, CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

Image
भोपाल। आतंकी अपने बदनीयत इरादों से बाज नहीं आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के उरी में दहशतगर्दों ने विस्फोट कर दिया, जिसमें मध्य प्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले वीर सपूत मनीष विश्वकर्मा शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर राजगढ़ के खुजनेर लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 25 तारीख को पैतृक खुजनेर नगर में शहीद मनीष विश्वकर्मा का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. वहीं हर कोई इस शहादत को सलाम कर रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.  सीएम शिवराज ने ट्वीट किया ‘’राजगढ़ के खुजनेर की माटी के लाल, वीर सपूत मनीष कारपेंटर जी कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. मध्यप्रदेश को अपने वीर सपूत पर गर्व है’’ Shivraj Singh Chouhan @ChouhanShivraj राजगढ़ के खुजनेर की माटी के लाल, वीर सपूत मनीष कारपेंटर जी कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मध्यप्रदेश क

MP BOARD : 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की इस बार परीक्षा नहीं, आतंरिक मूल्यांकन होगा

Image
भोपाल। सीबीएसई की तर्ज पर मध्य प्रदेश बोर्ड के 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन होगा। कोरोना काल में स्कूल नहीं खुल रहे हैं। इस कारण विद्यार्थियों का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ऑनलाइन आंतरिक मूल्यांकन करेगा। इस संबंध में मंडल के अध्यक्ष ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्ययोजना के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। माशिमं 1 सितंबर से ऑनलाइन शिक्षण सत्र की शुरुआत करने जा रहा है। पूरा कोर्स 12 यूनिट में बांटकर एक को 15 दिन में खत्म करना है, यानि छह माह में पूरे यूनिट को खत्म करना होगा। इसके बाद प्रत्येक यूनिट का बोर्ड द्वारा मूल्यांकन कराया जाएगा। पूरा पेपर 100 अंक का होगा। जिसमें 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 3 अंक के 10 प्रश्न और 4 अंक के 10 प्रश्न होंगे। इसमें 70 अंक स्कूल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन कर भेजे जाएंगे और 30 अंक के लिए बोर्ड परीक्षा लेगा। इसके आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। विद्यार्थी के मोबाइल पर आएगा प्रश्नपत्र विद्यार्थियों के लिए यह मूल्यांकन ओपन बुक होगा। जिसे वे कहीं से कभी भी दे सकते हैं। इ

धार जिले का मामला : प्रशासन की मुस्तैदी से अतिक्रमणकारियों के तेवर ठंडे पढ़े, स्वैच्छा से कब्जे हटाने तैयार

Image
कालीबावड़ी( अशोक सेन) । उमरबन जनपद की ग्राम पंचायत दाबड़ के ''उप स्वास्थ केंद्र के आसपास कुछ ग्रामीणों के द्वारा कब्जे की नियत से गोबर व कचरे डाल,पक्का निर्माण करने की मनावर एसडीएम को लिखित शिकायत के बाद अधिकारी हलका पटवारी चन्द्रभान सिंह चौहान,ग्राम पंचायत सचिव अनिल सेन सुबह से ही अतिक्रमण हटाने को लेकर मुस्तैद नजर आए। अधिकारियों की मुस्तैदी के कारण कल तक जो अतिक्रमण कारी टस से मस नहीं हो रहे थे, वह भी प्रशासन को चौकस चौकन्ना देख उनके तेवर ढीले पड़ गए। उन्होंने स्वैच्छा से अपने-अपने अतिक्रमण खुद हटाने लगे, वहीं पक्के निर्माण कर चबूतरा बनाने वाले अतिक्रमणकारियों ने ग्राम पंचायत से कुछ समय की मोहलत मांगी जिससे वे अतिक्रमण को व्यवस्थित तोड़कर सामग्री का उपयोग कर सके। प्रशासन ने भी उन्हें 2 से 3 दिन की मोहलत दे कर अतिक्रमण तोड़ने की चेतावनी देते हुए राहत दी ।   ज्ञात हो कि बुधवार के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक कुलदीप नाग व कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर सीमा पाटीदार के द्वारा जब अस्पताल में कोरोना सेंपलिंग लेने के लिए गए, तो वहां उन्हें वाहन खड़ा करने तक की जगह अतिक्र

पुलिस कर्मियों के लिये अधिक से अधिक आवास निर्माण की पहल करें : मंत्री डॉ. मिश्रा

Image
सभी जिला मुख्यालयों पर महिला पुलिस थाना होना जरूरी भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में गृह विभाग की समीक्षा करते हुए पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी को प्रदेश में अधिकतम पुलिस आवास निर्माण के लिये पहल करने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा के दौरान सभी जिला मुख्यालयों पर महिला पुलिस थाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। बैठक में अपराध अनुसंधान और योजना शाखाओं की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अन्वेष मंगलम भी मौजूद रहे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांस्टेबल पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण इकाई हैं, जिन्हें जिलों में पदस्थापना के दौरान आवास समस्या का सामना करना पड़ता है। उनकी आवास समस्या के निराकरण के लिये मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन को पुलिस विभाग के लिये अधिकतम आवास का निर्माण करना चाहिये, जिससे वे अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन कर सकें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस आवास निर्माण के लिये प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने निर्देशित किया कि प्रकरण में उचित कार्यवाही के लिये नियमानु

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दुर्गेश केसवानी के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने श्री दुर्गेश केसवानी के पिता श्री निर्मल कुमार केसवानी के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को इस गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बहुमंजिला इमारत ढही, 200 के फंसे होने की आशंका; राहत और बचाव कार्य जारी

Image
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई है। महाराष्ट्र मंत्री की मंत्री अदिति एस तटकरे ने बताया कि इमारत पांच म‍ंजिला थी जिसकी तीन मंजिलें ढह गईं। मलबे में 200 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। 15 लोगों को बचाया गया है। वहीं NDRF ने कहा है कि उसकी तीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। रिपोर्टों के मुताबिक, यह इमारत करीब 10 साल पुरानी थी और इसमें 50 परिवार रहते थे। यह भी बताया जाता है कि हादसे से एक घंटे पहले यह हिल रही थी। इसके बाद कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया था लेकन काफी लोग फंसे रह गए थे। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और दमकल की टीमें युद्धस्‍तर पर राहत और बचाव कार्य में लगी हैं।

हरियाणा के CM खट्टर कोरोना पॉजिटिव, विस अध्‍यक्ष; कई विधायक और नेता भी कोरोना संक्रमित

Image
मुख्‍यमंंत्री निवास के 12 कर्मचारियों को भी कोरोना  हरियाणा में काेरोना वायरस कहर बरपा रहा है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने ने खुद ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। पंचकूला की कोविड लैब में उनका कोविड टेस्ट हुआ। वे आइसोलेट हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है। आज सुबह ही मुख्यमंत्री का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए पंचकूला कोविड लैब में भेजा गया था। इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा के अध्‍यक्ष ज्ञानचंद गुप्‍ता सहित कई विधायक और नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्‍यमंंत्री निवास के 12 कर्मचारियों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही अब तक मुख्‍यमंत्री निवास के 12 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने की खबर है। इससे पहले कई कर्मचारियाें के कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने खुद को क्‍वारंटाइन कर लिया था।

बड़ी राहत : कोरोना काल में नौकरी खो चुके MP के 5 लाख लोगों को मिलेगा डेढ़ माह का वेतन

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश में निजी क्षेत्र में काम कर रहे ऐसे 5 लाख वर्कर जो कोरोना महामारी के चलते नौकरी गँवा चुके हैं, उनके लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ऐसे लोगों को डेढ़ महीने की सैलरी यानी 30 हजार रुपए अधिकतम राहत के रूप में देने जा रही है, जिसकी शुरुआत इसी माह में हो जाएगी। लेकिन इसमें शर्त यह रहेगी कि कर्मचारी का वेतन 21 हजार रुपए से ज्यादा न रहा हो। मध्य प्रदेश में यह लाभ केंद्र की अटल स्कीम के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम के जरिए दिलाया जाएगा। इस योजना के लाभ के लिए 24 मार्च से 31 दिसंबर 2020 का समय तय किया गया है। केन्द्र की इस योजना पर 1500 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है। निजी क्षेत्र के वर्कर को इस निगम का सदस्य होना आवश्यक होगा। इस दायरे में मंडीदीप, पीथमपुर, मालनपुर समेत प्रदेशभर में औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारी आएंगे। कर्मचारियों को देय राशि में उनके पिछले तीन महीने के वेतन का औसत 50 प्रतिशत तक मिलेगा।  इसी के साथ ही निजी क्षेत्र की ऐसी फैक्ट्रियां जिनमें 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इसमें उन्हें छूट होगी जो अपने कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी

कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी बोलीं- कांग्रेस अध्यक्ष पद से मुझे करें मुक्त

Image
नईदिल्ली।  कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सदस्यों से कहा कि उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें और पार्टी को संकट से उबारने के लिए प्रयास करें। इससे पहले पार्टी मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और गांधी परिवार से ही किसी को अध्यक्ष बनाने की मांग की। आपको बता दें कि बीते कुछ समय से कांग्रेस पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव की मांग दबी जुबान तेज हो गई है। इसको लेकर कई नेताओं ने आलाकमान को चिट्ठी भी लिखी। पत्र में पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कांग्रेस सांसदों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। पत्र में 134 वर्षीय पार्टी के नेतृत्व में अनिश्चितता का आरोप लगाया गया। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आज़ाद, शशि थरूर, भूपिंदर हुड्डा, मिलिंद देवड़ा, मनीष तिवारी और पीजे कुरियन द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। इसे स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के 10, जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचाया गया। कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रध

जब महाराज ने अपने हाथों से मंत्री तोमर को पहनाई चप्पल, तो गूंज उठी तालियों की आवाज

Image
ग्वालियर: मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल अंचल में आज सीएम शिवराज सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेगा शो किया. इस दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई. जिसमें सिंधिया ने कई महीनों से नंगे पैर रहने वाले प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाई.  आज फूल बाग मैदान में जैसे ही सिंधिया ने मंच पर अपना भाषण खत्म किया, ठीक उसके बाद उन्होंने मंच पर ही सबके सामने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पैरों में चप्पल पहनाई. इसके बाद सभा में तालियों की आवाज गूंज उठी.  आपको बता दें कि प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह कभी खुद फावड़ा लेकर नालों की सफाई करने उतर जाते हैं, तो कभी सड़क और शौचालयों की सफाई करने. उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक उनके क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निदान नहीं हो जाता, वह नंगे पैर रहेंगे. यहां तक कि शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथ भी उन्होंने नंगे पैर ली थी.

मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली घटना, एक साथ खत्म हो गया पूरा परिवार...

चार बड़े लोगों के साथ फंदे से लटका मिला मासूम का शव टिकमगढ़। जिले के खरगापुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले। परिवार द्वारा गणेश चतुर्थी की रात आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाओं समेत एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। लेकिन शव जिस तरह जमीन को छूते हुए मिले हैं, उसे देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है। एसपी प्रशांत खरे समेत पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। खरगापुर के वार्ड नंबर 8 में धर्मदास सोनी अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार सुबह जब दूध देने वाला घर पर आया और काफी देर तक आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर धर्मदास सोनी समेत उनके परिवार के 5 सदस्य फंदे से लटके हुए थे। मरने वालों में धर्मदास सोनी, इनकी पत्नी पूजा सोनी, पुत्र मनोहर सोनी, पुत्रवधु सोनम सोनी, पोता सानिध्य सोनी था। 4 सदस्य एक कमरे में और मनोहर सोनी का शव एक अन्य कमरे में मिला। मामला संदिग्ध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी जिस हालत में शव मिले हैं, उससे पुलिस अ

MP : अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को कोरोना; शिवराज सरकार के आधा दर्जन मंत्री चपेट में

Image
शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनका इलाज चल रहा है पहले मंत्री तुलसी सिलावट, मोहन यादव, विश्वास सारंग और अरविंद भदौरिया भी संकमित हो चुके हैं भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा- मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे। टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारैंटाइन हो जाएं। मंत्री चौधरी ने शनिवार को ही रायसेन में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इसमें एक कार्यक्रम जिला अस्पताल में हुआ था, जहां दूसरा गैरतगंज में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे। पिछले एक हफ्ते से स्वास्थ्य मंत्री चौधरी लगातार कार्यक्रम और बैठकों में शामिल होते रहे हैं। डॉक्टरों से कोरोना को हराने की अपील की थी रविवार को मंत्री रायसेन जिला अस्पताल में डॉक्टरों की एक कार्यशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा था कि कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और जन जागरुकता जरूरी है। लोगों को जागरूक

MP : राजभवन से मिली हरी झंडी, 21 से 23 सितंबर तक चलेगा विधानसभा सत्र

Image
    भोपाल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश  विधानसभा का सत्र आयोजित होने जा रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 21 से 23 सितंबर के बीच बुलाया गया है. राजभवन की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक सत्र 3 दिन का 21 से 23 सितंबर के बीच होगा और इसमें तीन ही बैठकें आयोजित होंगी. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया की जाएगी. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा के इस सत्र के दौरान शिवराज सरकार अपना बजट भी पेश करेगी. इसके अलावा कुछ अहम अध्यादेशों को भी विधानसभा से पारित करवाया जाएगा. इससे पहले विधानसभा सचिवालय की ओर से सत्र आहूत करने के लिए प्रस्ताव राजभवन भेजा गया था, जहां राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई. आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई में जब विधानसभा का सत्र आहूत किया जाना था, तो कोरोना की वजह से उसे सर्वदलीय बैठक में सहमति के बाद टालने का फैसला ले लिया गया था. संवैधानिक मजबूरी थी सत्र बुलाना मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 24 सितंबर से पहले आहूत किया जाना संवैधानिक तौ

तबलीगी जमात केस: विदेशियों के खिलाफ FIR रद्द, ओवैसी बोले- बलि का बकरा बनाया

Image
तबलीगी जमात केस में विदेशियों के खिलाफ एफआईआर रद्द सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना   नई दिल्ली। तबलीगी जमात मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने तबलीगी जमात मामले में विदेशियों सहित कई लोगों के खिलाफ दायर एफआईआर को खारिज कर दिया है. वहीं इस फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने तबलीगी जमात मामले में विदेशियों सहित कई लोगों के खिलाफ दायर एफआईआर को खारिज कर दिया है. जिसके बाद हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी कोरोना महामारी के संभावित खतरे को कम कर रही थी. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यह समयबद्ध निर्णय है. बीजेपी महामारी के संभावित खतरे को कम कर रही थी. बीजेपी को आलोचना से बचाने के लिए मीडिया ने तबलीगी जमात को बलि का बकरा बनाया. इस प्रचार के परिणामस्वरूप पूरे भारत में मुसलमानों को भयानक घृणा अपराधों और हिंसा का सामना करना पड़ा.' Asaduddin Owaisi @asadowaisi This is a timely judgement. BJP was min

पूर्व क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन पर शोक व्यक्त

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने पूर्व क्रिकेटर एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री चेतन चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह गहन दुख सहने का संबल प्रदान करें। शोक संवेदना व्यक्त  भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. शंकरदयाल शर्मा जी की धर्मपत्नि श्रीमती विमला शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।  

पूरी ताकत से मैदान में उतरें और मिलकर चुनाव लड़ें, जीत सुनिश्चित है : भाजपा

वर्चुअल समीक्षा बैठक में नेताओं का कार्यकर्ताओं से आह्वान भोपाल। सभी विधानसभा क्षेत्रों में हमारी तैयारियां अच्छी चल रही हैं। बस, जरूरत इस बात की है कि हम पूरी ताकत से जीत का मन बना कर मैदान में उतरें और कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ें। यदि हम ऐसा करते हैं तो हमारी जीत सुनिश्चित है। यह बात रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पोहरी, मुंगावली, करैरा, बमोरी और अशोकनगर विधानसभाओं की वर्चुअल समीक्षा बैठक में कही। बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी-संयोजक एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, वरिष्ठ नेता व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा एवं संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने उपस्थित प्रभारियों- संयोजकों व पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। जीतने का मन बना कर मैदान में उतरें: शिवराज सिंह चौहान समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि जीत का पहला सूत्र है-जीतने का मन बनाना। प्रयास करने से पत्थर भी पिघल जाते हैं। इसलिए जीत का दृढ़ न

युवाओं का भविष्य उज्जवल करने की दिशा में मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक फ़ैसला : डॉ.अभय

Image
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार  टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चत करने की दिशा में आज से मध्यप्रदेश के संसाधनों पर पहला अधिकार मध्यप्रदेश के बच्चों का होगा। सभी शासकीय नौकरियाँ सिर्फ मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए ही आरक्षित रहेंगी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा उठाए गये मजबूत कदम के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष तौर पर आभार जताया है।   डॉ यादव ने धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक स्वर्णिम मध्यप्रदेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बेहतर कदम उठाया है। आज के समय युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ी प्राथमिकता है। प्रदेश के युवाओं के हक़ में ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है। भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में युवाओं का भविष्य उज्जवल करना सबसे ऊपर हैं।

भोपाल : कलेक्टर ऑफिस की दीवार पर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला

Image
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिनाख्त नहीं हो सकी राजधानी भोपाल के कोहेफिजा स्थित कलेक्टर ऑफिस की दीवार पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर मिला। युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जाती है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोहेफिजा पुलिस मरने वाले की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

CM शिवराज का बड़ा ऐलान - केवल मध्य प्रदेश के युवाओं को ही मिलें सरकारी नौकरियां

Image
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- इसके लिए जल्द कानून बनाएंगे शिवराज ने कहा- हम चाहते हैं कि सरकारी नौकरियां केवल राज्य के युवाओं को दी जाएं भोपाल। अन्य राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी से रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि केवल मध्य प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलें, इसके लिए कानूनी कदम उठाएंगे। शिवराज ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी कानून बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश के संसाधन केवल प्रदेश के बच्चों के लिए होंगे। अब तक मध्य प्रदेश सरकार की भर्ती के लिए पूरे देश से आवेदन मांगे जाते थे। इसमें कोई बंदिश नहीं थी, नौकरियों के देशभर से कोई भी आवेदन कर सकता था। हाल ही में जेल प्रहरी भर्ती का विज्ञापन भी ऑल इंडिया लेवल पर निकाला गया था। इसे लेकर मध्य प्रदेश के युवाओं ने काफी विरोध भी किया था।  भाजपा की आने वाले उपचुनाव पर नजर प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। हालांकि, ये तय होना बाकी है कि दूसरे राज्यों से आए जो लोग

राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, 8 दिन पहले मोदी के साथ भूमिपूजन में शामिल हुए थे

Image
महंत राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं  मथुरा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (82) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नृत्य गोपाल दास बुधवार को जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचे थे। गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। 5 अगस्त यानी 8 दिन पहले महंत नृत्य गोपाल दास प्रधानमंत्री मोदी के साथ अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल हुए थे। वह करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक मंच पर भी मोदी के साथ बैठे थे। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर महंत की सेहत की जानकारी ली। योगी ने डॉक्टर नरेश त्रेहन से बात उन्हें मेदंता अस्पताल एडमिट करने को कहा है। इसके बाद महंत को इलाज के लिए एंबुलेंस से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भेज दिया गया है। मुथरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि उनके साथ डॉक्टरों की टीम गई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं नृत्य गोपाल दास महंत नृत्यगोपाल श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष

कोरोना संक्रमण : राज्‍यसभा सांसद डॉ.सोलंकी एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी कोरोना पॉजिटिव

Image
सीएम शिवराज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री तुलसी सिलावट भी हो चुके हैं संक्रमित बड़वानी जिले में 16 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 942 हुई, इसमें 207 मरीज एक्टिव भोपाल / बड़वानी। भाजपा से राज्‍यसभा सांसद डॉक्‍टर सुमेर सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को बड़वानी जिले में 16 नए संक्रमितों की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें से एक नाम डॉ. सोलंकी का शामिल था। कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं लगने के बाद सांसद ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया है। प्रशासन ने डॉक्टर सोलंकी के निवास क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाया है। मेडिकल टीम राज्यसभा सदस्य के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रही है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 942 हो गई है, जिसमें से 207 मरीज एक्टिव हैं। दूसरी ओर, भोपाल में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ अक्सर प्रेस ब्रीफिंग में दिखाई देते थे। इसकी जानकारी खुद दुर्गेश केसवानी ने दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मेरी पहली कोव