बारिश का कहर : ग्राम सरस गांव का रोड संपर्क टूटा

वर्ष 2009-10 में पीएम सड़क योजना में बनी थी सड़क


बाकानेर (सैयद रिजवान अली ) l समीपस्थ ग्राम अमलाठा के मजरे ग्राम सरस गांव का मामला सरदार सरोवर डेम के बेक वाटर से नर्मदा के पानी से मनावर तहसील के उमरबन ब्लॉक के ग्राम सरसगांव का रोड़ से संपर्क टूट गया है आवागमन का एकमात्र रास्ता है पिछली बार भी शासन प्रशासन को अवगत करवाया गया था लेकिन आज तक कोई सुविधा नही की गई है गांव की जनसख्या लगभग 1000 के समथिंग है और आने जाने का मुख्य मार्ग सिर्फ एक ही है पिछली बार भी नाव चलाकर लोगो ने इस रास्ते का उपयोग किया था विश्व प्रसिद्ध जयस प्रमुख म नावर विधायक डॉक्टर हीरा अलावा सांसद छतर सिंह दरबार श्री क्षेत्र के लोगों को बहुत आशाएं हैं और तो और पुनर्वास एनवीडीए विभाग इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास है उनसे भी गांव वालों को आशाएं हैं कि गांव में सर्वे कर मुआवजा भी दिलाया जाए और फिलहाल यह रपट को ऊंचा किया जाए l


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला