भाजपा शासन में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं : मिन्नत गोरखपुरी

गोरखपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ, भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता व गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध शायर व समाजसेवी ई.मो. मिन्नतुल्लाह उर्फ मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है। उत्तर प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है। महिलाओं व बच्चों का उत्पीड़न निरंतर किया जा रहा है। सभी का घरों से निकलना दूभर हो गया है। प्रदेश में पत्रकारों वकीलों की हत्या की जा रही। लखीमपुर में हुई नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार कर हत्या से सभी का दिल दहल उठा है। वहीं बलिया में पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है । भाजपा सरकार के सारे वादे जनता के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा व धोखा है। भाजपा सरकार में पुलिस प्रशासन अपने मनमाने ढंग से कार्य कर रही है। प्रदेश में हो रही लगातार हत्या बहुत ही चिंता का विषय है साथ ही उत्तर प्रदेश की जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है किसी भी समय किसी की हत्या से पूरा प्रदेश भय व्यास है। ब्राह्मण समाज की लगातार की जा रही हत्या कुछ और ही दृश्य दिखा रही है। सभी घटनाएं दिल दहला देने वाली है। उत्तर प्रदेश की सरकार सभी की जांच कराकर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही व मृतकों के परिवार जनों को ₹50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करें।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला