धार जिले का मामला : प्रशासन की मुस्तैदी से अतिक्रमणकारियों के तेवर ठंडे पढ़े, स्वैच्छा से कब्जे हटाने तैयार
कालीबावड़ी( अशोक सेन) । उमरबन जनपद की ग्राम पंचायत दाबड़ के ''उप स्वास्थ केंद्र के आसपास कुछ ग्रामीणों के द्वारा कब्जे की नियत से गोबर व कचरे डाल,पक्का निर्माण करने की मनावर एसडीएम को लिखित शिकायत के बाद अधिकारी हलका पटवारी चन्द्रभान सिंह चौहान,ग्राम पंचायत सचिव अनिल सेन सुबह से ही अतिक्रमण हटाने को लेकर मुस्तैद नजर आए। अधिकारियों की मुस्तैदी के कारण कल तक जो अतिक्रमण कारी टस से मस नहीं हो रहे थे, वह भी प्रशासन को चौकस चौकन्ना देख उनके तेवर ढीले पड़ गए। उन्होंने स्वैच्छा से अपने-अपने अतिक्रमण खुद हटाने लगे, वहीं पक्के निर्माण कर चबूतरा बनाने वाले अतिक्रमणकारियों ने ग्राम पंचायत से कुछ समय की मोहलत मांगी जिससे वे अतिक्रमण को व्यवस्थित तोड़कर सामग्री का उपयोग कर सके। प्रशासन ने भी उन्हें 2 से 3 दिन की मोहलत दे कर अतिक्रमण तोड़ने की चेतावनी देते हुए राहत दी ।
ज्ञात हो कि बुधवार के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक कुलदीप नाग व कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर सीमा पाटीदार के द्वारा जब अस्पताल में कोरोना सेंपलिंग लेने के लिए गए, तो वहां उन्हें वाहन खड़ा करने तक की जगह अतिक्रमण के कारण नहीं मिल सकी। जिसके चलते उन्होंने तत्काल एक आवेदन ग्राम पंचायत दाबड़ को लिखित में देते हुए ग्राम पंचायत से उक्त अतिक्रमण को तोड़ने की मांग की थी । अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अतिक्रमण तोड़ने के आवेदन देने के बाद ग्राम पंचायत सचिव अनिल सैन व सरपंच हीराबाई पति भेरूसिंह हरकत में आए और उन्होंने अतिक्रमण कारियों को अपना अपना अतिक्रमण हटाने की विनती की थी, लेकिन अतिक्रमणकर्ता अतिक्रमण हटाना तो दूर उल्टे ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को ग्राम में हुए अतिक्रमण को लेकर बहाने बनाने लगे। वह कहने लगे कि पहले गांव का अतिक्रमण तोड़े जब हम हटेंगे । अतिक्रमणकारियो की जिद के चलते ग्राम पंचायत ने मनावर एसडीएम दिव्या पटेल को लिखित में अतिक्रमण हटाने की शिकायत की थी जिसके चलते शुक्रवार की शाम को ही मनावर एसडीएम दिव्या पटेल , नायब तहसीलदार अनुराग जैन के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर का मौका मुआयना किया था । वहीं बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के बाद ग्राम पंचायत सचिव अनिल सेन ने मनावर एसडीएम दिव्या पटेल के समक्ष कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत कर अवगत कराया।
चित्र - अतिक्रमण साफ करती जेसीबी मशीन और खड़े अधिकारी
Comments
Post a Comment