ग्रामीणों ने पंचायत के सहयोग से हटाया अतिक्रमण, अब होगा पौधारोपण, लगेंगे पेवर्स
- एसडीएम ओर नायब तहसीलदार के दिशा निर्देश पर ग्राम पंचायत ने की कार्रवाई
कालीबावड़ी(अशोक सेन )। ग्राम पंचायत दाभड़ में ग्राम के कुछ ग्रामीणों के द्वारा उप स्वास्थ केंद्र के आसपास किए गए अतिक्रमण को ग्रामीणों ओर ग्राम पंचायत के आपसी तालमेल , ओर सहयोग से परिसर के बाहर का पूरा अतिक्रमण हटाया गया ! ज्ञात हो कि दाभड़ के उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर हो रहे अतिक्रमण को लेकर saptgrah.Page पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी ,जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की थी , पक्के अतिक्रमण करने वालो ने ग्राम पंचायत से अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा था, मनावर एस डी एम दिव्या पटेल और नायब तहसीलदार सोनिका सिंह के दिशा निर्देश पर शनिवार को बाकी बचे हुए अतिक्रमण को भी हटाया गया ! ग्रामीणों ओर ग्राम पंचायत के सचिव अनिल सेन,सरपंच पति भेरू सिंह,हल्का पटवारी चंद्रभान सिंह ने अतिक्रमण कारियो को समझा कर बाकी बचा हुआ अतिक्रमण हटाने को कहा था ! प्रशासनिक अधिकारियों के कहने से अतिक्रमण कारियो ने अपना अतिक्रमण था लिया ! ग्राम पंचायत के सचिव अनिल सेन ओर सरपंच हिराबाई पति भेरूसिंह ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के आसपास सफाई करवा कर उस जगह पर पेवर्स लगा कर पौधरोपण किया जाएगा जिससे परिसर स्वच्छ व सुंदर लगेगा !
चित्र अतिक्रमण हटाते, ग्राम पंचायत सचिव और उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम
Comments
Post a Comment