हरियाणा के CM खट्टर कोरोना पॉजिटिव, विस अध्‍यक्ष; कई विधायक और नेता भी कोरोना संक्रमित

मुख्‍यमंंत्री निवास के 12 कर्मचारियों को भी कोरोना 



हरियाणा में काेरोना वायरस कहर बरपा रहा है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने ने खुद ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। पंचकूला की कोविड लैब में उनका कोविड टेस्ट हुआ। वे आइसोलेट हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है। आज सुबह ही मुख्यमंत्री का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए पंचकूला कोविड लैब में भेजा गया था। इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा के अध्‍यक्ष ज्ञानचंद गुप्‍ता सहित कई विधायक और नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्‍यमंंत्री निवास के 12 कर्मचारियों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही अब तक मुख्‍यमंत्री निवास के 12 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने की खबर है। इससे पहले कई कर्मचारियाें के कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने खुद को क्‍वारंटाइन कर लिया था।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला