मध्यप्रदेश : जिले में अब तक 1139.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


  • बीते 24 घंटे में 132.2 मिलीमीटर औसत वर्षा


रायसेन(हेमंत सराठे)। जिले में 01 जून 2020 से 29 अगस्त 2020 तक 1139.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 38.3 मिलीमीटर अधिक है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिलीमीटर है।


    अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून 2020 से 29 अगस्त 2020 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 838.2 मिलीमीटर, गैरतगंज में 949.2, बेगमगंज में 1183, सिलवानी में 1013.4, गौहरगंज में 1383, बरेली में 1120, उदयपुरा में 1510.1, बाड़ी में 1205.5 और वर्षामापी केन्द्र सुल्तानपुर में 1056.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


बीते 24 घंटे में 132.2 मिलीमीटर औसत वर्षा


    जिले में बीते 24 घंटे में 29 अगस्त 2020 को प्रातः 08 बजे तक 132.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 80, गैरतगंज में 161.2, बेगमगंज में 97, सिलवानी में 77.2, गौहरगंज में 180, बरेली में 137, उदयपुरा में 69, बाड़ी में 195 तथा वर्षामापी केन्द्र सुल्तानपुर में 193.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला