महाराष्ट्र के रायगढ़ में बहुमंजिला इमारत ढही, 200 के फंसे होने की आशंका; राहत और बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई है। महाराष्ट्र मंत्री की मंत्री अदिति एस तटकरे ने बताया कि इमारत पांच म‍ंजिला थी जिसकी तीन मंजिलें ढह गईं। मलबे में 200 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। 15 लोगों को बचाया गया है। वहीं NDRF ने कहा है कि उसकी तीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। रिपोर्टों के मुताबिक, यह इमारत करीब 10 साल पुरानी थी और इसमें 50 परिवार रहते थे। यह भी बताया जाता है कि हादसे से एक घंटे पहले यह हिल रही थी। इसके बाद कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया था लेकन काफी लोग फंसे रह गए थे। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और दमकल की टीमें युद्धस्‍तर पर राहत और बचाव कार्य में लगी हैं।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला