MP : अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को कोरोना; शिवराज सरकार के आधा दर्जन मंत्री चपेट में


  • शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनका इलाज चल रहा है

  • पहले मंत्री तुलसी सिलावट, मोहन यादव, विश्वास सारंग और अरविंद भदौरिया भी संकमित हो चुके हैं


भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा- मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे। टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारैंटाइन हो जाएं।


मंत्री चौधरी ने शनिवार को ही रायसेन में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इसमें एक कार्यक्रम जिला अस्पताल में हुआ था, जहां दूसरा गैरतगंज में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे। पिछले एक हफ्ते से स्वास्थ्य मंत्री चौधरी लगातार कार्यक्रम और बैठकों में शामिल होते रहे हैं।


डॉक्टरों से कोरोना को हराने की अपील की थी


रविवार को मंत्री रायसेन जिला अस्पताल में डॉक्टरों की एक कार्यशाला में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा था कि कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और जन जागरुकता जरूरी है। लोगों को जागरूक करने और किसी भी अभियान को सफल बनाने में मीडिया सबसे सशक्त माध्यम है। चौधरी सांची से विधायक थे। अब यहां पर उपचुनाव होने हैं। इसकी तैयारियों को लेकर वह लगातार इलाके में घूम रहे हैं।


शिवराज कैबिनेट के छठे मंत्री हैं प्रभुराम चौधरी, जिन्हें कोरोना हुआ 


स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी छठे मंत्री हैं, जो कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसके पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ ही खुद सीएम शिवराज सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे।


स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का ट्वीट-


Dr. Prabhuram Choudhary


@DrPRChoudhary


मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है।मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं।आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।


12:53 अपराह्न · 23 अग॰ 2020


 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला