पहाड़ी को हरी-भरी करना हमारी प्राथमिकता : डॉ. हीरालाल अलावा
बाकानेर (सैयद रिजवान अली) l राष्ट्रीय जयस संरक्षक एवं मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा एवं जिला पंचायत धार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष वर्मा के मुख्य आतिथ्य में ग्राम भैंसलाय की पहाड़ी पर वृक्षारोपण कर सुंदरवन का निर्माण किया जा रहा है इसी अवसर पर डॉक्टर अलावा द्वारा बताया गया कि यह क्षेत्र बंजर पड़ा हुआ है। इस पर 3000 पौधों का रोपण किया गया । 3.5 लाख पौधे लगाने का हमारा लक्ष्य है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार श्री संतोष वर्मा द्वारा बताया गया कि प्रति 650 पौधे की एक यूनिट पर एक पौध रक्षक नियुक्त किया जाता है जो 3 वर्ष तक उसका संरक्षण करता है इस स्थान पर ग्राम पंचायत भैसलाई द्वारा संचालित इस रोपनी में बोल्डर वाल बनाई जावेगी। जिससे कि पौधों की सुरक्षा में सहायता मिले। पौधे की जान होती है पानी जो पौधे के लिए अमृत होता है इस हेतु आप तलहटी में देख रहे स्टॉप डेम के पास कुऐ का निर्माण या ट्यूबवेल आदि का निर्माण कर पानी की उपलब्धता करवाई जाएगी । पिछले समय में हमने कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया है जिसके 100% सुरक्षित जीवित एवं उन्नति को प्राप्त है । पंचायत स्तर पर इतना वृहद पौधारोपण एक अद्वितीय पहल है जो सराहनीय है ।
पर्यावरण प्रेमी डॉ हीरालाल अलावा के सानिध्य में हुए पौधारोपण में सुखलाल जी रणादा प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी समाज, श्री देवेंद्र सिंह मंडलोई (बबलू दरबार) नाहर सिंह अलावा, रवि बघेल,उमरबन विकासखंड कांग्रेस अध्यक्ष जुवान सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह, माल सिंह सरपंच, ताराचंद सरपंच, जयस के प्रदेश महासचिव गेंदालाल जी रणादा, ऋषि मंडलोई (छोटू बना), मनोज कुमार ,सुनील इस्के, प्रेम पटेल, सुरेश भाई, अनिल परमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment