तबलीगी जमात केस: विदेशियों के खिलाफ FIR रद्द, ओवैसी बोले- बलि का बकरा बनाया


  • तबलीगी जमात केस में विदेशियों के खिलाफ एफआईआर रद्द

  • सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना


 नई दिल्ली। तबलीगी जमात मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने तबलीगी जमात मामले में विदेशियों सहित कई लोगों के खिलाफ दायर एफआईआर को खारिज कर दिया है. वहीं इस फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.


बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने तबलीगी जमात मामले में विदेशियों सहित कई लोगों के खिलाफ दायर एफआईआर को खारिज कर दिया है. जिसके बाद हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी कोरोना महामारी के संभावित खतरे को कम कर रही थी.


असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यह समयबद्ध निर्णय है. बीजेपी महामारी के संभावित खतरे को कम कर रही थी. बीजेपी को आलोचना से बचाने के लिए मीडिया ने तबलीगी जमात को बलि का बकरा बनाया. इस प्रचार के परिणामस्वरूप पूरे भारत में मुसलमानों को भयानक घृणा अपराधों और हिंसा का सामना करना पड़ा.'


Asaduddin Owaisi


@asadowaisi


This is a timely judgement. BJP was minimising the potential risk of the pandemic. The media scapegoated #TablighiJamat to protect BJP from criticism of its wholly inadequate response. As a result of this propaganda Muslims across India faced horrible hate crimes & violence


 


Live Law


@LiveLawIndia


Bombay HC Says Tablighi Jamaat Foreigners Were Made 'Scapegoats'; Quashes FIRs Against Them; Criticizes Media Propaganda [Read Judgment] https://livelaw.in/news-updates/bombay-hc-says-tablighi-jamaat-foreigners-were-made-scapegoats-quashes-firs-against-them-criticizes-media-propaganda-161793


1:20 अपराह्न · 22 अग॰ 2020


बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली के मरकज में आए विदेशी लोगों के खिलाफ मीडिया में प्रॉपेगेंडा चला. ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की गई, जिसमें देश में कोरोना फैलाने के लिए इन्हीं लोगों को जिम्मेदार बनाने का प्रयत्न किया गया. वहीं अब कोर्ट ने तबलीगी जमात में शामिल विदेशियों सहित कई लोगों के खिलाफ दायर एफआईआर को खारिज कर दिया है.


 


 


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला