डुमरियागंज में प्रेस भवन के लिए जमीन चिन्हित, संगठन और पत्रकार साथियों की उपलब्धि : हाशिम रिजवी
- डुमरियागंज में प्रेस भवन के लिए जमीन का विधायक द्वारा चिन्हित करण इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की उपलब्धि
- इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पदाधिकारियों को वितरित किया परिचय पत्र
- डुमरियागंज में आयोजित संगठन की बैठक में पत्रकारों से एकजुट रहने का किया गया आह्वान
सिद्धार्थ नगर, (उत्तर प्रदेश) । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला और तहसील इकाई की मासिक बैठक डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में आयोजित की गईl जिसमें संगठन की मजबूती और मुख्य रूप से संगठन द्वारा डुमरियागंज विधायक से की गई प्रेस भवन निर्माण की मांग को विधायक द्वारा गंभीरता से लेते हुए भूमि चिन्हित करने पर विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के प्रति आभार जताया गयाl बैठक के अंत में पदाधिकारियों और सदस्यों को संगठन का परिचय पत्र वितरित किया गयाl बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष के. पी. सिंह बब्बू और संचालन मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव ने कियाl
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिजवी ने कहा कि यह संगठन की सबसे बड़ी उपलब्धि और एकजुटता का परिणाम है कि प्रेस भवन निर्माण के लिए डुमरियागंज विधायक और एसडीएम ने जमीन का चिन्हित करण कर दियाl और विधायक निधि से 300000 की धनराशि देने का एलान कियाl उन्होंने पत्रकार साथियों से आपसी मतभेद गिले-शिकवे भुला कर एकजुट रहने की अपील कीl मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव और जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा की हमारा संगठन पत्रकारो के मान-सम्मान को लेकर सदैव समर्पित रहा है और आगे भी पत्रकारों के हितों को लेकर हम लोग संघर्षरत रहेंगेl
बैठक को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक डॉ विक्रांत श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष राजेश यादव व महामंत्री पुरुषोत्तम दुबे आदि ने भी संबोधित कर पत्रकारों की एकता पर बल दिया। बैठक के दौरान डुमरियागंज में संगठन की मांग पर विधायक द्वारा भवन निर्माण के लिए ₹300000 दिए जाने का ऐलान करने और जमीन का चिन्हित करण करने पर विधायक और तहसील प्रशासन के प्रति आभार जताया गयाl बैठक के अंत में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों को संगठन का परिचय पत्र वितरित किया गया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, संरक्षक मेहंदी रिजवी, विजयपाल चतुर्वेदी, वसीम अकरम, अब्दुल अजीज, आफताब रिजवी, शैलेंद्र दुबे, देव आनंद पाठक,अशोक गुप्ता, देवी प्रसाद कनौजिया, संदीप दुबे, ओम प्रकाश मिश्र, अजीम रिजवी, मोहम्मद इस्माइल सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment