कोरोना का कहर : मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित

भोपाल मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब बेकाबू हो गई है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई। आज 2552 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 1 लाख 558 हो गए। राजधानी में भी संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। यहां पर डबलिंग रेट बढ़ गया है। अब 42 दिन में दोगुने मरीज मिल रहे हैं।


सितंबर के 18 दिनों में भोपाल में कोरोना के 5 हजार नए केस सामने आए हैं। वहीं, 21 अगस्त के बाद राजधानी में संक्रमण से 100 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 22 मार्च को जबलपुर में कोरोना का पहला केस मिला था। उसके 180 दिन बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार पहुंच गई।


50 हजार मामले महज 27 दिन में सामने आए


कोरोना का स्तर अब प्रदेश में भयावह हो चुका है। खासकर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में। इन शहरों में हर रोज 200 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में पहले 50 हजार केस 153 दिन में आए थे, जबकि अगले 50 हजार मामले महज 27 दिन में सामने आए हैं।


कोरोना पॉजिटिविटी रेट ढाई गुना बढ़ा


प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट इन 27 दिनों में ढाई गुना बढ़ गया है। 21 अगस्त को कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.1% था, जो केवल 27 दिन में 18 सितंबर यानि आज बढ़कर 12.4% हो गया है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 1901 लोगों की मौत हो चुकी है। हर रोज 25 से 30 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है। जबकि 27 दिन पहले यानि 21 अगस्त को हर दिन मरने वालों की संख्या 14 से 15 थी।



राज्य में कोरोना के कहर के बीच ये तस्वीर और ज्यादा डरा रही है। शुक्रवार को ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रोड शो किया, जिसमें हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दीं।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला