मैं रोने नहीं जाऊंगा कि खजाने में पैसे नहीं है, एक-एक किसान को मुआवजा दिया जाएगा:शिवराज


  • सीएम ने माना - फसल पूरी तरह से बर्बाद और चौपट हो गई 

  • पगनेश्वर और गैरतगंज में हुआ शिवराज का जनसंवाद


रायसेन (हेमन्त सराठे) ।जिले में अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे रायसेन के पगनेश्वर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोयाबीन और धान की फसलों का निरीक्षण किया गया। वहीं रायसेन जिले में तेज बारिश से नर्मदा के साथ सभी नदी उफान पर थी 7 दिन तक बाढ़ रहने से यहां धान ओर सोयाबीन की फैसले निचले इलाके ओर नदी किराने की बाढ़ में गल गई है जिसका निरीक्षण करने सीएम शिवराज सिंह चौहान बेतवा के किनारे पगनेश्वर सहित आस पास के गांव पहुुंचे और शिवराज स्वयं खतों में उतरकर फसले देखने पहुंचे गए। वहीं शिवराज सिंह जनसंवाद करते हुए बोले कि फसल पूरी तरह से बर्बाद और चौपट हो गई है मैं किसान केे बच्चों का भविष्य सूखने नहीं दूंगा,भले ही मेरे खजाने में पैसे नहींं हो तो क्या हुआ मैं किसी के यहां मांगने नहींं जाऊंगा और एक-एक किसान को मुआवजा दिया जाएगा। मंच के पास उपस्थित कलेक्टर को भी निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की फसल का निरीक्षण पूरी इमानदारी से कराया जाए और उसमें किसी भी प्रकार की कोई घपले बाजी नहीं होनी चाहिए, नहीं तो मै तत्काल कार्यवाही करूंगा। 


पूर्व मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों को ढांढस बंधा रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र में सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं। बाढ़ प्रभावितों को यथासंभव मदद जरूर दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार, भंवर लाल पटेल, संतोष साहू, मिट्ठूलाल धाकड़, मलखान सिंह लोधी, जीतू खत्री,मनीष सेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला भी उपस्थित थी।


गैरतगंज में भी देखी फसल 


  गैरतगंज विकासखंड के ग्राम सहजपुर के कृषक ओमप्रकाश और नन्हेलाल के सोयाबीन व उड़द के खेत का शिवराज सिंह चौहान, रामपाल सिंह राजपूत,युवा मुदित शेजवार,डॉ जयप्रकाश किरार, द्वारा खरीफ फसल का निरीक्षण करते हुए उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। वहीं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, उप संचालक कृषि एन.पी.सुमन, वैज्ञानिक डॉ स्वप्निल दुबे कृषि विज्ञान केंद्र आदि अधिकारी उपस्थित थे


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला