MP : एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोतने वाले कांग्रेस नेता पर रासुका, जेल भेजा

छिंदवाड़ा (जिला प्रतिनिधि)। जिले के चौरई स्थित एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार को बाढ़ पीड़ितों और किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सीपी पटेल के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता बंटी पटेल को रासुका और हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह समेत 21 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किए हैं।


इनकी तलाश जारी है। शुक्रवार को किसानों और बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक गंभीर सिंह और बंटी पटेल के नेतृत्व में चौरई के एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया था। इस दौरान बंटी पटेल ने एसडीएम पटेल के चेहरे पर कालिख पोत दी थी।


इसके बाद पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी भी हुई थी। चौरई पुलिस ने एसडीएम सीपी पटेल की शिकायत पर बंटी पटेल, पूर्व विधायक गंभीर सिंह सहित 21 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य 11 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।


आरोपित बंटी पटेल ने रात में ही छिंदवाड़ा के कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया था। कोतवाली टीआइ मनीषराज भदौरिया ने बताया कि बंटी पटेल को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे रात में ही चौरई पुलिस को सौंप दिया गया।


उधर चौरई थाना प्रभारी खुमान सिंह धुर्वे ने बताया कि आरोपित बंटी पटेल को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला