MP : गर्भवती पत्नी को मोपेड पर बैठाकर परीक्षा दिलाने पहुंचा 1150 किमी दूर
ग्वालियर। मंगलवार से डीएलएड प्रथम एवं द्वतीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। परीक्षा दिलाने झारखंड के गोड्डा निवासी धनंजय कुमार अपनी छह माह की गर्भवती पत्नी सोनी हेम्ब्रम को परीक्षा दिलाने दोपहिया (मोपेड) से ग्वालियर तक ले आए। धनंजय का कहना है कि पत्नी के प्रसव के लिए डॉक्टर ने दिसंबर का महीना बताया है। परीक्षा दिलाना जरूरी था इसलिए ले आया और प्राइवेट गाड़ी से आने के तीस हजार लग रहे थे। 28 अगस्त को झारखंड से निकले और 30 अगस्त को रुकते-रुकते ग्वालियर पहुंच गए। ग्वालियर में दंपती डीडी नगर में रिश्तेदार के यहां ठहरे हैं।11 सिंतबर को अंतिम परीक्षा देने के बाद वापस दोपहिया से झारखंड रवाना होंगे। सोनी से जब पूछा कि कैसा लग रहा है तो बोली लकी हूं कि इतना प्यार करने वाला पति मिला है।
Comments
Post a Comment