नीदरलैंड की महिला ने गुंदेचा बंधुओं पर लगाया यौन शोषण का आरोप


  • ध्रुपद संस्थान के चेयरमैन ने बनाई 4 सदस्यीय कमेटी

  • नीदरलैंड की एक योगा टीचर ने सोशल मीडिया के ध्रुपद फैमिली यूरोप पेज पर पोस्ट लिखकर किया खुलासा


भोपाल । राजधानी में संचालित ध्रुपद संस्थान के संचालक एवं संगीत शिक्षक गुंदेचा बंधु (रमाकांत गुंदेचा और अखिलेश गुंदेचा) द्वारा शिष्याओं का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा नीदरलैंड की एक योगा टीचर ने सोशल मीडिया के ध्रुपद फैमिली यूरोप पेज पर पोस्ट लिखकर किया है।


पोस्ट में योगा टीचर ने ध्रुपद संस्थान के ट्रस्टी और संगीत टीचर अखिलेश गुंदेचा और रमाकांत गुंदेचा पर संगीत सिखाने के नाम पर शिष्याओं का यौन शोषण करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि रमाकांत गुंदेचा का निधन हो चुका है। जबकि अखिलेश गुंदेचा ध्रुपद संस्थान में बतौर ट्रस्टी कार्यरत हैं। संस्थान से संगीत की शिक्षा लेने वाली शिष्याओं का तत्कालीन संगीत शिक्षक अखिलेश गुंदेचा और रमाकांत गुंदेचा द्वारा यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद ध्रुपद संस्थान के चेयरमैन उमाकांत गुंदेचा ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। साथ ही ट्रस्टी एवं संगीत शिक्षक अखिलेश गुंदेचा को जांच होने तक ध्रुपद संस्थान की गतिविधियों से अलग कर दिया है। समिति सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार तीन महीने में अपनी जांच रिपोर्ट देगी।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला