पर्दाफाश : दो प्रेमियों के साथ मिलकर पत्नी ने ही की पति की हत्या

धार (सैयद रिजवान अली)। अमझेरा के नालापुरा के युवक की आत्महत्या का मामला हत्या का निकला है। पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। गुनाह पर पर्दा डालने के लिए आरोपितों ने गला घोंटकर मारा और शव को फंदे पर लटकाकर घटना को खुदकुशी दिखाने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने सच को उजागर कर दिया है। पुलिस के अनुसार 29 वर्षीय अजय पिता गेंदालाल भायल का शव 26 अगस्त को घर में छत से लटका मिला था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से जानकारी मिली कि मामला हत्या का है। पुलिस ने जांच शुरू की।


सपना की अजय से करीब 10 साल पहले शादी हुई थी। पत्नी के गांव के मनोहर पिता गेंदालाल पड़ियार और सावन पिता जगदीश निवासी राजपुरा से अवैध संबंध थे। दोनों का मृतक के घर रोजाना आना-जाना था। अजय इस बात का विरोध करता था। मनोहर और सावन अक्सर अजय के साथ मारपीट भी करते थे। यह बात अजय ने स्वजनों को भी बताई थी। घटना के दिन भी पति और पत्नी का झगड़ा हुआ।


पत्नी ने अपने प्रेमियों को जानकारी दी। मनोहर और सावन घर आए और तीनों ने मिलकर अजय का गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को छत से लटका दिया। पुलिस ने पांच सितंबर को आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। उनि राजेंद्र सिंगाड़े, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार शुक्ला, आर कटारे, आरक्षक अरूम कुमार, संजय सोलंकी और अर्जुनसिंह का योगदान रहा।


हत्या के बाद सो गई थी पत्नी


पत्नी को अपने गुनाह पर कोई पछतावा नहीं है। वह घटना के दिन भी कह रही थी कि मैं तो खाना खाकर सो गई और पति अपने कमरे में जाकर सो गए थे। उठकर देखा तो पति फंदे पर लटका मिला था।


- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला हत्या का निकला था। महिला के मनोहर और सावन से अवैध संबंध थे। अवैध संबंध को लेकर तीनों ने मिलकर अजय का गला घोंटकर हत्या कर दी थी। तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश किया गया है। -रतनलाल मीणा, टीआइ अमझेरा


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला