फसल बीमा के लिए आज भी खुली रहेगी बैंक

होशंगाबाद(केशव सराठे)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानो की फसलों के बीमा के लिए आज 6 सितंबर रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने फसल बीमा हेतु रविवार 6 सितंबर को भी बैंक खोले जाने हेतु आदेश जारी किए हैं।


उन्होंने अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक होशंगाबाद को निर्देशित किया है कि जिले के सभी बैंक शाखाओं में नियमित कार्य दिवस अनुसार ही रविवार 6 सितंबर 2020 को खोले जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2020 में ऋणी एवं अऋणी कृषकों का फसल बीमा किया जावे।


उल्लेखनीय है कि अतिवृष्टि के कारण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला