पोषण माह कार्यक्रम : भोजन में तिरंगा थाली का महत्व बताया

बाकानेर (सैयद रिजवान अली) l 1से 30 सितंबर तक चल रहे पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत उमरबन परियोजना अधिकारी सुश्री अर्चना मंडलोई के मार्गदर्शन में बाकानेर सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती अरुणा पाटिल  एवं आंगनवााड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र बाकानेर में कुपोषित बच्चों की माताओं के साथ पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भोजन में तिरंगा थाली का महत्त्व बताया गया। साथ ही कोरोना महामारी के संबंध में चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के बारे में भी जागरूक किया गया l


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला