सीएम शिवराज सिंह के स्वेच्छानुदान से जिले के 10 लोगों को इलाज के लिए सहायता राशि मंजूर

होशंगाबाद (केशव सराठे) । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 10 लोगो को उपचार के लिए 3 लाख 55 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे।


 कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से कोरीघाट होशंगाबाद निवासी कुमारी रागनी को 15 हजार, ग्राम तालकेसरी के राजू ठाकुर को 35 हजार, ग्राम काजलखेड़ी के निर्मल चौरे को 20 हजार, ग्राम शिवपुर के गुलाबसिंह यादव को 60 हजार, ग्राम नाहरकोलाकलां के हरिशंकर रघुवंशी को 40 हजार, सदर बजार होशंगाबाद निवासी संतोष कुमार को 20 हजार, ग्राम सतवासा के ओमप्रकाश रघुवंशी को 25 हजार, ग्राम शिवपुर की श्रीमती सुनीता यादव को 15 हजार, पिपरिया के दिलीप साहू को 25 हजार एवं ग्राम भांगिया के हर्षित कुमार यदुवंशी को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की है।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला