शिक्षक दिवस विशेष : शिक्षा और व्यक्तित्व निर्माण में नई शिक्षा नीति विषय पर संगोष्ठी आयोजित

गोरखपुर । शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत गोरखपुर इकाई द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय कार्यालय (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) रायगंज दक्षिणी गोरखपुर में आयोजित किया गया।


शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित इस संगोष्ठी का विषय शिक्षा और व्यक्तित्व निर्माण में नई शिक्षा नीति के ऊपर विस्तृत चर्चा की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा और शिक्षक समाज की धूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) शमशाद आलम (एडवोकेट) ने कहा कि शिक्षा से संपूर्ण विकास होता है और समाज को समझने और परखने की नई दिशा मिलती है। कार्यक्रम के संयोजक और राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो. मिन्नतुल्लाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति की परिकल्पना एक नए भारत को बनाएगी और युवाओं को नई शिक्षा नीति से तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में आगे आने का अवसर मिलेगा। जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा के रूप में डॉक्टर राधाकृष्णन द्वारा दी गई योगदान को भारत सदैव याद रखेगा। साथ ही साथ वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी सोच सामाजिक सर्वमान्य की थी। डॉक्टर के शर्मा ने कहा कि इतनी गहरी और उन्नत कार होती थी कि पढ़ने वाले छात्र सदैव एक नए रास्ते विकास की ओर बढ़ जाते थे। राशिद कलीम अंसारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति समाज को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने में कारगर साबित होगी। वसीम मजहर गोरखपुरी ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश समाज व्यक्ति के लिए हितकारी है।


कार्यक्रम के सह संयोजक अरशद अहमद एवं फरहान आलम सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही साथ कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की प्रतिज्ञा भी ली। इस अवसर पर राज शेख, इज्जत गोरखपुरी, मिनहाज सिद्दीकी, डॉ सिराज, सिराज सानू, फरहान आलम, फैजान अहमद, नदीम अहमद, गणेश दुबे, अशफाक हुसैन मेकरानी, डॉक्टर राशिद हुसैन, अरशद जमाल सामानी, सैयद इरशाद अहमद, शकील शाही, अनीश अहमद एडवोकेट, नसीम अहमद आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला