स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की आवंटन सूची 03 सितम्बर को होगी जारी


रायसेन ( हेमन्त सराठे ) । आनलाईन प्रवेश सत्र 2020-2021 के लिये उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रथम चरण की आवंटन सूची 03 सितम्बर 2020 को जारी की जायेगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवेदक को उसे आवंटित महाविद्यालय के बारे मे उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मेसेज भेजा जायेगा।


महाविद्यालय आवंटित होने पर आवेदक प्रवेश हेतु एमपी आनलाइन के कियोस्क पर जाकर निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा कर रसीद का प्रिन्ट प्राप्त करेंगे। महाविद्यालय में अध्यापन कार्य प्रारंभ होने पर अपने समस्त मूल दस्तावेजों, सत्यापित दस्तावेजों एवं प्रवेश शुल्क की रसीद के साथ उपस्थित होकर अपना प्रवेश अंतिम रुप से सुनिश्चित करेंगे। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए एमपी ऑनलाइन पर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करेंगे। इस हेतु महाविद्यालय मे आने की आवश्यकता नही है। अध्यापन कार्य प्रारंभ होने की सूचना पृथक से प्रसारित की जायेगी।


 


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला