उपचुनाव : भाजपा का पार्टी नेताओं के साथ मंथन, शिवराज बोले- लाना है 💯 फीसदी रिजल्ट

भोपाल। मध्‍य प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के रण के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के विधायक सांसद और मंत्रियों को बुलाया गया. जबकि यह बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने ली. इस दौरान सांसद और विधायकों से 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का फीडबैक लिया गया. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमें लोगों के बीच जन कल्याण के काम लेकर जाना है. उनके बीच जाकर चौपाल लगानी है. सीएम ने उपचुनाव की अहमियत गिनाते हुए कहा कि ये समझ लो ये रुतबा जलवा तभी तक है जब तक सरकार है, इसलिए सब भूलभाल कर मैदान में उतरना होगा. केवल लेटर हेड पर नाम लिखवा कर नामधारी होने और माला पहनने से काम नहीं चलेगा. हर विधायक, सांसद और मंत्री काम करे और हर मोर्चे का उपयोग करें. सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें. कांग्रेस के घपले जनता के बीच गिनाएं. ये चुनाव हर हाल में जीतना है और 27 सीटें जीतने का संकल्प लेना है. एक भी सीट जाने नहीं देनी है.


सीएम हाउस में भी हुई बैठक


बीजेपी में बैठक से एक दिन पहले सीएम शिवराज ने अपने मंत्रियों के साथ सीएम हाउस में बैठक की थी. बैठक में उपचुनाव की रणनीति के साथ पीएम मोदी के दौरे पर खास फ़ोकस रहा है. बैठक में मध्य प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत, पीएम आवास स्कीम, स्ट्रीट वेंडर स्कीम और राशन वितरण पर चर्चा हुई सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी दी है. पीएम मोदी 9 सितंबर को स्ट्रीट वेंडर लोन स्कीम और 12 सितंबर को पीएम आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे कार्यक्रम के पहले मन्त्रियों को तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. बैठक के दौरान ये भी तय किया गया कि उपचुनाव वाली सीटों पर किस तरह सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा. जल्द ही सीएम शिवराज के भी चुनावी दौरे शुरू किए जाएंगे.


चुनाव तारीखों का ऐलान बाकी


सीएम हाउस और बीजेपी में बैठकों के यह दौर इसलिए भी तेज हो रहे हैं, क्योंकि एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि मध्य प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. दिल्ली में हुई एक अहम बैठक के बाद चुनाव आयोग ने कहा था कि देश में होने वाले सभी सीटो के उपचुनाव बिहार के विधानसभा चुनाव के साथ ही कराए जाएंगे. बिहार विधानसभा के चुनाव 29 नवंबर से पहले कराया जाना अनिवार्य है. ऐसे में यह तय है कि उपचुनाव जिन 27 सीटों पर मध्यप्रदेश में होना है. उन पर भी 29 नवंबर से पहले पूरे हो जाएंगे यानी कि चुनाव की आचार संहिता कभी भी प्रभावी हो सकती है.


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला