Posts

Showing posts from October, 2020

मुस्लिम समाज में आक्रोश : भोपाल में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ जंगी प्रदर्शन

Image
विधायक मसूद समेत 200 लोगों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का केस भोपाल। राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए और फ्रांस के राष्ट्रपति का कड़ा विरोध किया। मुस्लिम समाज के लोग भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में यहां पर एकत्र हुए और फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध किया। साथ ही उनसे माफी मांगने की अपील की। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के हाथों में तख्तियां थीं और वह जोरदार नारे लगा रहे थे। इधर, तलैया थाना पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत 200 अज्ञात लोगों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है। टीआई दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने पैगंबर हजरत मोहम्मद का कार्टून बनाया। उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जिसके चलते हैं। विश्व भर के मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है और उनसे माफी मांगने की अपील की जा रही है। मुस्लिम समुदाय के रहनुमाओं का कहना है कि जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे, तब तक इसी तरह के आंदोलन विश्व भर में जारी रहेंगे भारत में भी इस तरह के आंदोलन जगह-ज

CORANA EFFECT मध्य प्रदेश - जामनेर में आज नहीं होगा नि:शुल्क औषधि वितरण : डॉ. एस. ए. मीर

Image
तीन दशक से बांट रहे मुफ्त दवाई शरद पूर्णिमा पर बरसता है अमृत डॉ. एस. ए. मीर : 30 सालों से  कर रहे सेवा  जामनेर (शाजापुर)। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण तीन दशक से अनवरत जारी शरद पूर्णिमा पर निशुल्क औषधि वितरण का सिलसिला इस बार थम गया है। 30 अक्टूबर शुक्रवार को जामनेर स्थित हेल्थकेयर क्लीनिक पर श्वास दमा, एलर्जी एवं सर्दी - खासी की औषधि का नि:शुल्क वितरण नहीं होगा।  उक्त जानकारी देते हुए हेल्थ केयर क्लीनिक के डाॅयरेक्टर डॉ. एस. ए. मीर ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर निःशुल्क औषधि वितरण नहीं किया जाएगा। डॉ. मीर के मुताबिक कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन के चलते यह निर्णय लिया है।  डॉ. मीर ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि वर्ष 1990 से वह इस सेवा कार्य को निःस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं। पिछले तीन दशक में हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।  एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए डॉ. मीर ने कहा कि शास्त्रों में चंद्रमा को औषधि पति कहा है। शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा से अमृत बरसता है उससे औषधि का अमृतिकरण हो जाता है और यह औषधि दिव्य हो जाती है। इस औषधिससे रोगी को आ

मध्य प्रदेश : मास्क धारी लंकापति रावण का पुतला दहन

Image
                         (सैयद रिजवान अली) बाकानेर, धार। ग्राम में पंचायत (बाकानेर) द्वारा निर्मित विशाल रावण दहन किया गया। खास बात यह थी कि रावण भी मास्क पहने यह संदेश दे रहा था कि कोरोनाकाल में 2 गज की दूूरी और मास्क है जरूरी। रावण दहन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने उपस्थिति  दर्ज कराई और दशहरा मैदान में दूर-दूर खड़े होकर रावण दहन कार्यक्रम देखा। रावण दहन के पहले आतिशबाजी आकर्षकऔर देखने लायक थी। आसपास के ग्रामीण इलाकों में रावण दहन नहीं होने से बाकानेर में काफी संख्या में ग्रामीणों ने आकर रावण दहन देखकर दशहरा जीता और सभी समाज के लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को दूर दूर खड़े रहने का, मास्क पहनने का संदेश सराहनीय अंदाज में दिया जा रहा था जिसकी सभी ने प्रशंसा की। ग्राम प्रधान शंकर सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी नारायण रावल, मुस्लिम जमात सदर बशीर भाई धवला, चेतना मित्र मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन दरबार, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील जायसवाल, सैयद रिजवान अली ने ग्रामीणों को दशहरे की शुभकामन

MP उप-चुनाव : सांची, साध्वी और सुखद संयोग

Image
उमा भारती ने वर्तमान प्रत्याशी और पूर्व प्रतिद्वंद्वी को एक मंच पर खड़ा किया   भोपाल / रायसेन। सांची विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जिि घड़ी का बेसब्री से इंतजार था आखिर वह आ ही गई। जी हां, सांची की जनता-जनार्दन को यह सुखद अवसर उपलब्ध करवाया है पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को। उन्होंने सांची विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी के पक्ष में सभा को संबोधित किया। उमा ने प्रभुराम को अपना पुत्र भैरव कहा तो पूर्व में डॉ चौधरी के प्रतिद्वंदी रहे मुदित शेजवार को भतीजा कहते हुए एक मंच पर खड़ा किया। गौरतलब है कि डॉ चौधरी यहां 2019 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीते थे। तब भाजपा की ओर से मुदित चुनाव मैदान में थे। डॉ चौधरी पिछले 40 साल से यहां कांग्रेस में रहकर मुदित के पिता पूर्व मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार के प्रतिस्पर्धी रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में डॉ चौधरी ने मंत्री पद व कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा है। अब भाजपा व डॉ चौधरी का पूरा जोर पूर्व प्रतिद्वंद्वी डॉ शेजवार का समर्थन हासिल करना है। डॉ शेजवार ने अभी तक डॉ चौ

मध्य प्रदेश : उप चुनाव - महाराज और महल की प्रतिष्ठा दांव पर, सिंधिया के बदले सियासी सुर

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में महाराज ( सांसद) ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं ग्वालियर महल की प्रतिष्ठा दांव पर है। महाराज के बदले तेवर तो यही जाहिर कर रहे हैं। इस उपचुनाव में पहले वे भाजपा और विकास के नाम पर वोट मांग रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वे महल (सिंधिया राजपरिवार)के नाम पर वोट मांगने लगे हैं। हाल ही में उन्होंने ग्वालियर-चंबल में चुनावी सभाएं की है, जिसमें उनके सियासी सुर  बदले हुए दिखाई दिए। डबरा में इमरती देवी और बमौरी में महेंद्र सिंह सिसोदिया के लिए चुनावी सभा में महाराज आक्रामकता की सीमाओं से भी पार जाते दिखे। यही नहीं अब सिंधिया चुनावी मंच से मोदी या शिवराज सरकार के काम की बजाए सिंधिया राजपरिवार की प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए वोट मांग रहे हैं। आखिर बीच चुनाव के दौरान सिंधिया में आए इस बदलाव का कारण क्या है? सिंधिया ने बमौरी में कहा कि यह चुनाव महेंद्र सिंह सिसोदिया का नहीं, यह चुनाव कांग्रेस-बीजेपी का नहीं है, ये आपको समझना है कि यह चुनाव मेरा है। पूरा देश देख रहा है कि ग्वालियर - चंबल संभाग में सिंधिया परिवार का झंडा बुलंद रहेगा या नहीं

समाजसेवी नाज़िया खान ” आरटीआई एक्टिविस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया” की प्रदेश सचिव मनोनीत

(सैयद रिजवान अली) भोपाल । सूचना अधिकार कार्यकर्ताओ के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन ” आरटीआई एक्टिविस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया” के राष्ट्रीय संरक्षकगण सर्वश्री रामेश्वर नीखरा पूर्व सांसद, एवं डॉक्टर विजय कुमार चौधरी पूर्व न्यायधीश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद क़ैस की सहमति से राजधानी भोपाल की समाजसेविका एवं आरटीआई कार्यकर्ता नाज़िया खान को मध्यप्रदेश इकाई का प्रदेश सचिव”मनोनीत किया गया। इस आशय की सूचना राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी खेमराज चौरसिया ने जारी की।

बेगुनाहों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल हो रहा है गोहत्या क़ानूनः इलाहाबाद हाई कोर्ट

Image
इलाहाबाद। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में गोहत्या क़ानून का इस्तेमाल बेगुनाहों के ख़िलाफ़ किया जा रहा है।  हाई कोर्ट ने कहा है कि छोड़ दिए गए पशुओं की सुरक्षा के लिए क़दम उठाए जाने चाहिए और क़ानून का इस्तेमाल उसमें निहित भावना से होना चाहिए।  अक्तूबर में गोहत्या क़ानून के तहत गिरफ़्तार किए गए एक अभियुक्त को ज़मानत देते हुए जस्टिस सिद्धार्थ ने कहा, "क़ानून का इस्तेमाल बेग़ुनाहों के ख़िलाफ़ किया जा रहा है. जहां भी मांस मिलता है उसे बिना फोरेंसिक लैब में टेस्ट कराए गाय का मांस बता दिया जाता है. अधिकतर मामलों में मांस को परीक्षण के लिए भेजा तक नहीं जाता. अभियुक्त उस अपराध के लिए जेल में रहते हैं जो हो सकता है हुआ ही ना हो। " आदेश में कहा गया, "जब गायों को ज़ब्त किया हुआ दिखाया जाता है तो रिकवरी का कोई मेमो तैयार नहीं किया जाता और किसी को नहीं पता कि रिकवरी के बाद गायें कहां चली जाती हैं। " उत्तर प्रदेश सरकार के डाटा के मुताबिक राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत हुईं कुल 139 गिरफ़्तारियों में से आधी से ज़्

अद्भुत शख्सियत के मालिक थे डॉक्टर रजनीकांत श्रीवास्तव "नवाब"

Image
  युवा कवियों एवं शायरों ने डॉ. रजनीकान्त श्रीवास्तव "नवाब" को दी श्रद्धांजलि गोरखपुर। लिटरेरी सोसायटी के तत्वावधान में महानगर कैंप कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर शहर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं साहित्य प्रेमी डॉक्टर रजनीकांत श्रीवास्तव "नवाब" को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई । गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के संस्थापक, शायर एवं समाजसेवी ई.मो. मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ने बताया कि डॉ. रजनीकांत श्रीवास्तव "नवाब"गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के संरक्षक के रूप में अनुत्क्रमणीय योगदान दे रहे थे जिन को लंबे समय तक याद किया जाएगा। वही गोरखपुर शहर के अंतरराष्ट्रीय शायर डॉक्टर कलीम कैसर ने कहा कि डॉक्टर रजनीकांत श्रीवास्तव नवाब सदैव हमारे बीच जिंदा रहेंगे क्योंकि उनके जीवन का उद्देश्य हमेशा युवाओं को प्रोत्साहन देना था और साहित्य और कला को जिंदा रखने की जद्दोजहद में उनकी पूरी जिंदगी कटी। शमशाद आलम (एडवोकेट) ने कहा कि डॉक्टर साहब अद्भुत शख्सियत के मालिक थे सदैव दूसरों की सेवा में लगे र

MP : अनूठी परंपरा - जहां मारने दौड़ता है क्रोधित लंकापति रावण

Image
  सैकड़ों बरस से प्राचीन परंपरा राम और रावण के युद्ध का होता आ रहा है मंचन  (विश्वदीप मिश्रा)  मनावर(धार)। हमारे यहां कई प्रकार की लोक कलाएं प्रचलित हैं। कई लोक कथाएं और लोक कलाएं लुप्त प्राय भी हो चुकी है। लेकिन धार जिले के मनावर में विजयादशमी पर्व के दिन कहार लोडग्या मोहल्ला में लंका ग्रुप द्वारा सैकड़ों बरस पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए पाताल रावण और राम के बीच युद्ध का मंचन किया जाता है। सर्वप्रथम माता पूजन के पश्चात राम और रावण की सेना द्वारा नगर भ्रमण किया जाता है। राम की सेना के साथ महिलाएं व युवतियां गरबा करते हुए चलती है, तो वही रावण की सेना के साथ बच्चे और युवा रावण को चिढ़ाते हुए - हुल्लड़ मचाते हुए शामिल होते हैं और रावण को खूब परेशान करते हैं जिस पर रावण क्रोधित होकर अट्टहास करता हुआ लकड़ी के पट्टे से मारने दौड़ता हैै। उसके बाद दोनों सेनाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचती है। यहां पहले रावण द्वारा सीता का हरण किया जाता है। इसके बाद लक्ष्मण और मेघनाथ का युद्ध व हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने का प्रसंग होता है। हंसी ठिठोली के इस अद्भुत खेल में दर्शको और बच्चों - युवा को बहुत

नए सीएमओ ने किया पुरानी नगरपालिका परिसर का निरीक्षण, अमले को दी समझाइश

Image
(समग्र पांडेय)  दमोह । पुरानी नगरपालिका परिसर में नए सीएमओ बीडी कतरोलिया ने आज औपचारिक निरीक्षण किया। दमोह नगर पालिका के अंदर मंगलवार को लगने वाली अव्यवस्थित दुकानों की व्यवस्था हेतु उन्होंने अपने कर्मचारियों को समझाइश दी। जिसमें समस्त दुकानदार व्यवस्थित रूप से अपनी  दुकानों को लगाकर नगर पालिका परिषर के अंदर लगने वाले मंगल बाजार का लाभ उठा सकें। आने वाले समय में सीएमओ दमोह द्वारा नगर पालिका में लगने वाली दुकानों के संबंध में कुछ नया करने की दुकानदारों को उम्मीद है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ के साथ सफाई कामगार के अलावा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहेे।

मध्य प्रदेश : अद्भुत- ताली बजाते ही पहाड़ से टपकने लगता है पानी..!

Image
देवरा महादेव और माता जानकी स्थल में पर्यटन की है अपार संभावनाएं सीता मैया दूध दो बोल कर ताली बजाने पर पहाड़ पर से टपकता है पानी धार जिले की सम्रद्ध तहसील मनावर से 14 किलोमीटर दूर धार मार्ग पर अवलदा से 4 किलोमीटर और देवरा महादेव से मात्र 2 किलोमीटर दूर ग्राम सीतापुरी में अद्भुत स्थान है। प्रकृति की सुरम्य वादियों में माता सीता मां शक्ति स्वरूपा रूप में गुफा के अंदर विराजित है। मनावर के पत्रकार और लेखक विश्वदीप मिश्रा बताते हैं कि वनवास के दौरान मां सीता इसी पहाड़ के नीचे की गुफा में एक रात बिताई थी, इसीलिए इस ग्राम का नाम सीतापुरी पड़ा है। बहुत ही सुंदर ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है इस स्थान का। लाखों साल पहले यह समुद्री क्षेत्र था यहां पर सुखन नदी और मानसरोवर अब मान नदी का संगम इसे अनोखा रूप प्रदान करता है। साथ ही यहां पर मां बागेश्वरी मंदिर सात माता देवी और 7 पानी के कुंड है जिनका पानी कभी भी खत्म नहीं होता है। इसके साथ ही शेर की गुफाएं और प्रकृति के अद्भुत नजारे यहां देखने को मिलेंगे। जीवाश्म के प्रचुर भंडार है। डायनासोर के अंडे भी इस क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में पाए गए हैं। विश्वदी

MP : कमलनाथ, सिंधिया और शिवराज तीनों के लिए बहुत अहम हैं उप-चुनाव

Image
भोपाल।  नवंबर की 3 और 7 तारीख़ को 11 राज्यों की जिन 56 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं, उनमें मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटें भी शामिल हैं. वैसे तो संसद या विधानमंडल के किसी भी सदन की किसी भी ख़ाली सीट के लिए उपचुनाव होना एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन मध्य प्रदेश की 28 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव देश के संसदीय लोकतंत्र की एक अभूतपूर्व घटना है. राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में 28 सीटों के लिए यानी 12 फ़ीसद सीटों के लिए उपचुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक हैं कि इससे पहले किसी राज्य में विधानसभा की इतनी सीटों के लिए एक साथ उपचुनाव कभी नहीं हुए. आम तौर पर किसी भी उपचुनाव के नतीजे से किसी सरकार की सेहत पर कोई ख़ास असर नहीं होता, सिर्फ़ सत्तारूढ़ दल या विपक्ष के संख्याबल में कमी या इज़ाफ़ा होता है, लेकिन मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से न सिर्फ़ सत्तापक्ष और विपक्ष का संख्या बल प्रभावित होगा, बल्कि राज्य की मौजूदा सरकार का भविष्य भी तय होगा कि वह रहेगी अथवा जाएगी इसलिए भी इन उपचुनावों को अभूतपूर्व कहा जा सकता है. इतनी सीटों पर उपचुनाव आख़िर क्यों? दरअसल, मध्य प्रदे

मध्य प्रदेश बोर्ड के पहली से आठवीं तक के पाठ्यक्रम में बदलाव

स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक के कोर्स को 60 फीसद शिक्षण और 40 फीसद प्रोजेक्ट आधारित पुर्ननियोजित किया  भोपाल। अब सीबीएसई की तर्ज पर मप्र बोर्ड के पहली से आठवीं तक के बच्चे भी हर विषय में प्रोजेक्ट वर्क करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके पाठ्यक्रम में बदलाव कर फिर से पुर्ननियोजित कर दिया है। अब हर विषय में 40 फीसद कोर्स को प्रोजेक्ट आधारित किया गया है, जिसे विद्यार्थियों को गृह कार्य में तैयार करने के लिए दिया जाएगा। वहीं 60 फीसद कोर्स कक्षा आधारित होगा, जिसे आनलाइन पढ़ाया जा सकता है। यह निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी को देखते हुए किया है। इस सत्र में अब तक स्कूल नहीं खुले हैं। दीपावली के बाद स्कूल खुलने की संभावना है, लेकिन वो भी सप्ताह में दो से तीन दिन ही बच्चों को बुलाया जाएगा। ऐसे में सिर्फ तीन माह में कोर्स पूरा करना मुश्किल होगा। इसके लिए विभाग ने पहली से आठवीं तक के 40 फीसद पाठ्यक्रम को गृह कार्य पर आधारित कर दिया है, जिससे विद्यार्थी इसे घर पर ही पूरा करें। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने पाठ्यक्रम को पुर्ननियोजन कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। सभी ज

पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन: जब तक दवाई नहीं, ढिलाई नहीं

Image
"नई दिल्ली। अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं." कोरोना महामारी को लेकर लोगों को एहतियात बरतने की सलाह देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है. मोदी के संबोधन की ख़ास बातें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है. समय के साथ आर्थिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं. हम में से अधिकांश लोग, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए, फिर से जीवन को गति देने के लिए, रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं. त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है. लेकिन हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है. बीते 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है.आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है, मृत्यु

MP : उज्जैन में मौत का तांडव - अब तक 14 को गटक गई जहरीली शराब ,71 पर केस, एक दर्जन गिरफ्तार

कमलनाथ ने लगाए सरकार पर आरोप उज्जैन । शहर में जहरीली शराब पीने से 36 घंटे के दौरान 14 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को सात लोगों की मौत के बाद गुरुवार सुबह नृसिंह घाट और ढाबा रोड क्षेत्र में दो और शव मिले थे, वहीं दोपहर में पांच लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में 13 मजदूर हैं। ये सभी फुटपाथ आदि स्थानों पर रहते थे, वहीं एक व्यक्ति ठेला लगाता था। मौतों के बाद एसपी मनोज सिंह ने कार्रवाई करते हुए जिलेभर में अवैध शराब का धंधा करने वाले 71 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इसके अलावा दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार करने के बाद देर रात तक कार्रवाई होती रही। कुछ आरोपितों पर रासुका की कार्रवाई भी की जा रही है। इधर, मामले में खाराकुआं थाना प्रभारी एमएल मीणा, एसआइ, निरंजन शर्मा, आरक्षक शेख अनवर और नवाज शरीफ को निलंबित कर दिया गया है। एक दिन पहले मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच से पता चला कि मौतें जहरीली शराब पीने से हुई हैं। पुलिस जांच कर ही रही थी कि गुरुवार सुबह दो और मजदूरों के शव मिले। पांच की इलाज के दौरान मौत हो गई। कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी मनोज सिंह ने बताया क

MP : रात आठ बजे के बाद भी अब खुलेंगे बाजार, धार्मिक स्थलों में मेलों पर रहेगी रोक

Image
16 अक्टूबर से सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक, रामलीला और रावण दहन कार्यक्रम के लिए नई गाइड लाइन कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं होगी भोपाल।  शुक्रवार 16 अक्टूबर से प्रदेश में दुकान, बाजार और मॉल रात आठ बजे के बाद भी खुल सकेंगे। सरकार ने आठ बजे तक ही दुकानें खुलने का जो प्रविधान किया था, उसे निरस्त कर दिया है। मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों (बंद कक्ष या हॉल) में स्थान के आधार पर अधिकतम श्रृद्धालूओं की संख्या तय होगी। यह किसी भी स्थिति में एक समय में दो सौ से अधिक नहीं होगी। मेलों के आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। गृह विभाग ने गुरुवार को सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक, रामलीला, रावण दहन और धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना के लिए नई गाइड लाइन जारी की है, जो 16 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा ने बताया कि खुले मैदान में आयोजन होने वाले कार्यक्रमों में सौ से अधिक व्यक्तियों के कार्यक्रमों की अनुमति जिला प्रशासन दे सकेगा। यह संख्या कितनी

भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची : महाराज पहूँचे दसवें पायदान पर, भोपाल सांसद नदारद

Image
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, इनमें ग्वालियर-चंबल की 16 सीटें स्टार प्रचारकों की सूची में भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी नहीं हैं, सिंधिया समर्थक कोई नेता भी शामिल नहीं भोपाल। मध्य प्रदेश में करीब सात महीने पहले कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में हैं। हालांकि, उनका नाम 10वें नंबर पर है। कांग्रेस ने इसे लेकर उन पर तंज कसा है। पार्टी का कहना है कि मतलब निकलने पर अब सिंधिया को दरकिनार कर दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का एक भी समर्थक शामिल नहीं, खुद सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर। कल डिजिटल रथ से भी गायब थे। कांग्रेस में चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे। क्या हालत हो गई भाजपा में? भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी गायब हैं?’ 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का नाम भी नहीं है। माना जा र

अनलॉक-5 : मध्यप्रदेश में 15 नवंबर तक पूरी तरह बंद रहेंगे 8 वीं तक के स्कूल

Image
9वीं से 12 तक की क्लास अंशिक रूप से लगती रहेंगी भोपाल‌। अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से स्कूलों को खोले जाने पर राज्य सरकार के निर्णय लेने की छूट की केंद्र की गाइडलाइन के बाद अब प्रदेश सरकार ने फिलहाल स्कूलों को खोले जाने का निर्णय नहीं लिया है। प्रदेश ‌में कोरोना संक्रमण ‌के‌ चलते पहलीं से आठवीं‌ तक के स्कूल पंद्रह नवंबर ‌तक नहीं खुलेंगे। पंद्रह नवंबर ‌के‌ बाद स्कूलों को‌ खोले जाने को लेकर विभाग फिर स्थिति पर विचार विर्मश कर फैसला करेगा। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों ‌को लेकर नए आदेश जारी कर दिए है। ‌नए आदेश के तहत प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएँ 15 नवंबर 2020 तक पूर्णत: बंद रहेंगी। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियाँ पूर्व की तरह जारी रहेंगी। वहीं नवीं से बाहरवीं ‌तक की पढ़ाई के लिए‌ भी‌ नियमित ‌क्लास‌ नहीं‌ लग‌ ‌सकेगी पहले‌ की तरह स्टूडेंट्स केवल डाउट्स‌ क्लियर करने स्कूल जा‌ सकेंगे। सभी स्कूलों को स्वास्थ्य

उपचुनाव में घमासान :'मैं भी शिवराज' के जवाब में कमलनाथ ने छेड़ा 'मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम' अभियान

Image
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजनीति में साधु-शैतान के बाद अब 'मर्यादा पुरुषोत्तम' की एंट्री हो गई है और कांग्रेस अब पूरी तरह भगवान राम की शरण में पहुंच गई है। कोरोनाकाल में डिजिटल हो रहे चुनाव प्रचार में कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर “मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम” कैंपेन शुरु किया गया है। कांग्रेस का यह कैंपेन भाजपा के 'मैं भी शिवराज कैंपेन' का जवाब माना जा रहा है। इस कैंपेन में कांग्रेस ने अपने नेता कमलनाथ को मर्यादा पुरुषोत्तम बताते हुए कहा कि यह लड़ाई सत्ता हरण करने वाले साधु (रावण) और मर्यादा पुरुषोत्तम (श्रीराम) के बीच है। सोशल मीडिया पर कैंपेन को लॉन्च करते हुए जो पोस्टर जारी किया गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो लगाकर लिखा गया है- “मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम”। मध्यप्रदेश के उपचुनाव में भगवान राम के नाम पर राजनीति का सिलसिला अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास से ही शुरु हो गया था। अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास के समय कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया था और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का बड़ा पोस्टर लगा था। अब

सीएम का कांग्रेस पर पलटवार:शिवराज ने कहा- अब मैं क्या करूं, ये कमलनाथ जी बता दें- लेटूं कि बैठूं, नंगा रहूं कि भूखा रहूं

Image
भोपाल ।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'भूखे नंगे घर से' और एक्टिंग करने जैसे बयानों पर बुधवार को कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाने साधे। उन्होंने मिंटो हॉल में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "वह कभी मुझे नंगा कहते हैं, कभी भूखा कहते हैं। फिर हिसाब लगाते हैं, उसके पास क्या-क्या है? फिर कभी कहते हैं एक्टर है। कभी कहते हैं नारियल लेकर घूमता है, कहीं भी फोड़ देता है। कभी कहते हैं, लेट जाता है। अब मैं क्या करूं, ये कमलनाथ जी बता दें। लेटूं कि बैठूं। नंगा रहूं कि भूखा रहूं। कभी संपत्ति के नाते। ये कांग्रेस की घटिया मानसिकता है, जो व्यक्तिगत घटिया आरोपों पर उतारू है।' उन्होंने आगे कहा- नंगा भूखा कहना, वास्तव में आम जनता का अपमान है। मैं पांच बार सांसद रहा, पांच बार से विधायक हूं, चौथी बार मुख्यमंत्री हूं। क्या नंगा-भूखा कहना उचित है। क्या किसी का मजाक उड़ाना ठीक है। शाहरुख खान को मात करता हूं। कभी सलमान खान को मैं मात कर देता हूं। यह कांग्रेस की संस्कृति है। कभी नारियल ही फोड़ता रहता हूं... आज ही देख ले कांग्रेस। कोरोना काल में 107 नल-जल योजनाओं का हमने शिलान्यास किया है। पैसों

MP : उप चुनाव घमासान - जब कमलनाथ ने लगा दी मंच से छलांग...!

Image
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गए हैं। वहीं, मीडिया की सुर्खियों में बने रहने नेता अजब-गजब काम भी कर रहे हैं। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी यह किया। खुद को जवान बताते हुए उन्होंने चुनावी सभा के दौरान मंच से छलांग लगा दी।" सागर,( मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए होने जा रहे उप चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। वहीं, मीडिया की सुर्खियों में बने रहने नेता अजब-गजब काम भी कर रहे हैं। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी यह किया। खुद को जवान बताते हुए उन्होंने चुनावी सभा के दौरान मंच से छलांग लगा दी। बता दें कि इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।  अभी तो मैं जवान हूं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सुरखी के जैसीनगर में सोमवार को चुनावी सभा संबोधित करने गए थे। यहां भाषण देते हुए उन्हें अपनी जवानी याद आ गई। कमलनाथ ने माइक छोड़कर मंच से नीचे छलांग लगा दी। यह देखकर मंच पर मौजूद दूसरे नेता और उनके सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। कमलनाथ के कूदते ही उनके सुरक्षाकर्मी भ

यह तो गलत है! कोरोनाकाल में चुनावी रैली में भीड़ जुटाने की आजादी ,गृहमंत्रालय की नई गाइडलाइन

Image
नई दिल्ली /भोपाल। कोरोनाकाल में हो रहे चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक अब चुनावी सभा में 100 लोगों की जो सीमा निश्चित की गई थी उसको अब खत्म कर दिया गया है। केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक अब खुले मैदान में चुनावी रैली में लोगों के शामिल होने पर कोई रोक नहीं होगी वहीं बंद स्थानों पर हॉल की क्षमता के पचास फीसदी लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं इन सभी राजनीतिक आयोजन में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसी गाइडलाइन पालन करना होगा। केंद्र सरकार की इस गाइडलाइन के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन में परिवर्तन के बाद अब प्रदेश में जो भी चुनावी सभा होगी उसमें 100 व्यक्तियों की जो सीमा निश्चित की गई थी वह अब समाप्त कर दी गई है लेकिन इन आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग पूर्ववत जारी रहेगा। गौरतलब है कि अनलॉक-5 में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 15 अक्टूबर के बाद सभी तरह के आयोजनों को कुछ प्रतिबंधों के साथ करने की छूट दी गई थी। वहीं द

तब्लीग़ी जमात से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र सरकार को फटकार

Image
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को तब्लीग़ी जमात की छवि को ख़राब करने से जुड़ी एक अर्ज़ी पर सुनवाई करते हुए ठोस हलफ़नामा दाख़िल नहीं करने के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. चीफ़ जस्टिस एस ए बोबड़े ने कहा कि बोलने की आज़ादी का हाल के दिनों में बहुत ज़्यादा दुरुपयोग हुआ है.सुप्रीम कोर्ट ने एक जूनियर अधिकारी के माध्यम से हलफ़नामा दाख़िल करने के लिए केंद्र सरकार से नाराज़गी जताई. चीफ़ जस्टिस एस ए बोबड़े, ए एस बोपन्ना और वी रामसुब्रमण्यन की बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि "आप इस अदालत के साथ इस तरह से व्यवहार नहीं कर सकते. जूनियर अधिकारी ने जो हलफ़नामा दायर किया है, वो गोलमोल है. हलफ़नामे में कुछ टीवी चैनलों पर याचिकाकर्ताओं द्वारा लगाये गए आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, जो नफ़रत फैला रहे हैं.." अदालत ने इल्ज़ाम लगाया कि मीडिया का एक तबक़ा कोविड-19 महामारी की शुरुआत में तब्लीग़ी जमात के ख़िलाफ़ सांप्रदायिक नफ़रत फैला रहा था.नया हलफ़नामा दायर करने का निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विभाग के सचिव नया हलफ़नामा लिखें, जिसमें कोई अनावश्यक बातें नह

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे, मोदी ने कहा- मैंने अपना दोस्त खो दिया

Image
पासवान का शव देर रात 3 बजे दिल्ली से पटना रवाना किया जाएगा। 5 बजे शव पटना पहुंचेगा और यहां से पार्टी कार्यालय और फिर विधानसभा ले जाया जाएगा। रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार पटना में किया जाएगा या उनके पैतृक गांव में इस पर फैसला अभी लिया जाना है। मोदी ने रामविलास पासवान के निधन पर दुख जाहिर किया और कहा कि पासवान कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से राजनीति की ऊंचाइयों पर पहुंचे। वो एक असाधारण संसद सदस्य और मंत्री थे। नईदिल्ली । केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया। वे 74 साल के थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान के निधन पर कहा कि वो अपना दुख शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। मैंने अपना दोस्त खो दिया। रामविलास पासवान मोदी कैबिनेट में सबसे उम्रदराज मंत्री थे। चिराग ने किया भावुक ट्वीट पिता के निधन के बाद चिराग ने गुरुवार रात 8 बजकर 40 मिनट पर रामविलास पासवान और अपने बचपन की फोटो के साथ एक भावुक ट्वीट किया। युवा बिहारी च

पट्रोल-डीजल पंप के लिये सिंगल विंडो से मिलेगी एनओसी, पीएस किदवई ने किया सॉफ्टवेयर का उद्घाटन

Image
भोपाल।  प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री फैज अहमद किदवई ने पट्रोल एवं डीजल पंप खोलने के लिये सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस एप के द्वारा पट्रोल एवं डीजल पंप खोलने के लिये आवेदकों के लिये 8 विभागों से अलग-अलग एनओसी प्राप्त करना होती थी, जिसके कारण मेन्यूअली मिलने वाली इस अनुमति में आवेदकों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। ऑनलाइन मिलेगा क्लीयरेंस श्री किदवई ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके प्रत्येक चरण में संबंधित विभाग को समय-सीमा के बारे में एसएमएस और ई-मेल के द्वारा रिमाइंडर भेजे जा सकेंगे। आवेदन प्राप्त होने पर प्रत्येक विभाग पोर्टल में अपनी सहमति अपडेट करेगा। एक बार सभी विभागों की सहमति पोर्टल पर अपडेट होने के बाद कलेक्टर भी पोर्टल पर ही अपनी अंतिम रिपोर्ट सहमति/असहमति के रूप में दर्ज कराएंगे। एनओसी की हस्ताक्षरित प्रति उसके पश्चात सिस्टम में अपलोड की जायेगी। उन्होंने बताया कि डिजीटल सिग्नेचर से एनओसी जारी करने के लिये सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। उन

उपचुनाव : महाराज ने मुंह खोला - कांग्रेस पर हमला बोला, कहा सवाल उठाने वाले स्वयं जवाब दें

Image
मेरी संपत्ति 300 साल पूर्व की है, जो नए महाराज बने हैं, जवाब उनको देना चाहिए ग्वालियर। कांग्रेस लगातार राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की संपत्ति को लेकर सवाल उठा रही है। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि मेरी संपत्ति तो 300 साल पूर्व की है, यह सभी जानते हैं। जवाब तो उन लोगों को देना चाहिए जो नए-नए महाराज बने हैं। राज्यसभा सदस्य सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर के जयविलास पैलेस में मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चंद सालों में करोड़ो व अरबों की संपत्ति अर्जित कर ली है, उनको इसका जवाब देना चाहिए कि यह संपत्ति कहां से आई। क्या राज परिवार में जन्म लेकर गलती की - सिंधिया सिंधिया ने कहा कि मैने राज परिवार में जन्म लिया है, इसमें मेरी क्या गलती है। यदि गलती है तो मैं स्वीकार करता हूं। गौरतलब है कि उपचुनाव का शंखनाद होने के साथ ही कांग्रेस ने सिंधिया पर तीखे प्रहार शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस लगातार सिंधिया परिवार पर जमीनों पर कब्जे का आरोप लगा रही है। सिंधिया चार दिवसीय अंचल के दौरे पर हैं। इस दौरान वह मुरैना, मेहगा

राजस्थान : जमीन विवाद में दबंगों ने पुजारी को जिन्दा जला डाला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Image
सीएम गहलोत बोले- दोषियों को बख्शेंगे नही राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा इलाके में पुजारी बाबूलाल वैष्णव को कुछ लोगों ने बुधवार को पेट्रोल डालकर जला दिया। जयपुर के SMS अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को पुजारी की मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है, "सपोटरा में बाबूलाल वैष्णव जी की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है, सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है। घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं कार्रवाई जारी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।" पीड़ित ने कहा था- आरोपी मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने बताया था, "कैलाश मीणा अपने साथियों शंकर, नमो, किशन और रामलखन के साथ मंदिर के बाड़े पर कब्जा कर छप्पर लगा रहा था। मैंने विरोध किया तो पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मेरा परिवार मंदिर की 15 बीघा जमीन पर खेती कर अपना गुजारा करता है।" जावडेकर ने राहुल गांधी पर निशान

वृक्षारोपण कर गौशाला में गौ माता की सेवा की

Image
बाकानेर(सैयद रिजवान अली ) l  लायंस क्लब बाकानेर द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत आज स्थानीय गौशाला में लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया , एवं गौ माता की सेवा की गई। गौशाला में अपनी सेवाएं देने के लिए श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष मनोहर लाल जी चौहान(मन्नू दादा) को सम्मानित किया गया, मनोहर लाल चौहान ने बाकानेर गौशाला के लिए अथक प्रयास किया उनके प्रयासों से बाकानेर में गौशाला का सपना साकार हुआ इस अवसर पर कैबिनेट सदस्य पूर्व झोन चेयरमैन लायन मनीष रावका लायंस क्लब अध्यक्ष शशी जुनेजा लायंस क्लब सचिव आरिफ शाकिर, उपाध्यक्ष अंकित जैन, कोषाध्यक्ष रोहित जैन लायन, पूर्व अध्यक्ष एवं कैबिनेट सदस्य लायन निर्मल सिसोदिया, लायन विनोद सेन लायन नवीन पाटीदार, उपस्थित थे।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी घोषित

रायपुर, छत्तीसगढ़। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति पर छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री मज़हर इकबाल ने प्रदेश में नवीन कार्यकारिणी – पदाधिकारियों की घोषणा की। जो इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से तुरंत प्रभावशील होगी । एसोसिएशन में निम्न पदाधिकारी बनाए गए है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष – डा. एल.एस उदय, उपाध्यक्ष- श्रीमती रत्नमाला पांडेय, सचिव व प्रवक्ता- श्री हरिबंधु नायक व सैय्यद शफीक, सचिव (प्रशासनिक व कार्यालय प्रभारी) – श्री अल्ताफ हुसैन, सचिव – नेमीचंद बंजारे व मोहम्मद मुश्ताक, कोषाध्यक्ष – श्री अब्दुल हमीद, विधिक सलाहकर श्री भरत सोनी (Adv) एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य: श्री संतोष गुप्ता, श्रीमती रमीजा परवीन, श्री डिग्रीलाल सिदार, निहारिका श्रीवास्तव, पूजा वर्मा, फरजाना बानो, अब्दुल रज्जाक , रफी अहमद कुरैशी, मनमोहन पात्रे बनाए गए है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मज़हर इकबाल ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त किया है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करते हु

सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए : नसीम रब्बानी

Image
महुआ(वैशाली)। इण्डियन जर्नलिस्ट ऐसोसिएशन वैशाली कि एक बैठक संगठन कार्यालय प्रांगण महुआ मे रविवार को सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह ने किया एवं संचालन महुआ अनुमण्डल अध्यक्ष संजय कुमार झा ने किया।बैठक मे उपस्थित मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष नसीम रब्बानी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया।वहीं जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक सदस्यता बढ़ाने पर जोड़ दिया।बैठक मे पत्रकारों की आम समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई।जिसमें आये दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार,मारपीट आदि घटना की घोर निन्दा कि गई।इस मौके पर बिहार सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, ग्रामीण स्तर, तहसील स्तर और जिला स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को पेन्शन मुहैया कराने एवं सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा मुहैया कराने की मांग करने संबंधी प्रस्ताबैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इन मांगों से संबंधित पत्र बिहार सरकार को भी प्रेसित किया जायेगा।बैठक में मुख्य रूप से मो.ऐहतेशाम पप्पु,गोपाल कुमार, संजीव कुमार, नरोत्तम कुमार, पवन देव यादव, पारसनाथ सिंह, रंज

MP : प्रदेश सरकार ने किए हाथ ऊंचे, नहीं दे सकते मदरसों के लिए राशि, 4 साल से अटका हुआ है अनुदान

Image
- बुरे दौर में पहुंचे मदरसे, कई बंद, बाकी भी बंद होने की कगार पर ( खान आशु )  भोपाल। मदरसों के उन्नयन और इन मदरसों में अध्यापन कार्य से जुड़े शिक्षकों के वेतन के लिए मिलने वाली राशि पिछले चार सालों से अटकी पड़ी है। नतीजा यह है कि प्रदेश के 2535 मदरसे विकट हालात में पहुंच गए हैं। कई मदरसा आर्थिक परेशानियों के चलते बंद हो चुके हैं तो कई और बंद होने की कगार पर हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मदरसों को केंद्र सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि में करीब चालीस प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार का होता है। मदरसा संचालकों द्वारा लगातार अनुदान राशि जारी करने के लिए गुहार लगाई जा रही है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे पत्राचार के दौरान इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि मदरसों के अनुदान राशि में शामिल की जाने वाली अंश राशि जारी करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। बताया जाता है कि राजधानी समेत प्रदेश के करीब 2535 मदरसों को पिछले चार साल से केंद्र सरकार से अनुदान नहीं मिला है। ये अनुदान राशि करीब 120 करोड़ रुपए हैं। मदरसों में अध्ययनरत बच्चों के शिक्षण कार्य के लिए उक्त राशि दी जाती