CORANA EFFECT मध्य प्रदेश - जामनेर में आज नहीं होगा नि:शुल्क औषधि वितरण : डॉ. एस. ए. मीर


  • तीन दशक से बांट रहे मुफ्त दवाई

  • शरद पूर्णिमा पर बरसता है अमृत


डॉ. एस. ए. मीर : 30 सालों से  कर रहे सेवा 


जामनेर (शाजापुर)। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण तीन दशक से अनवरत जारी शरद पूर्णिमा पर निशुल्क औषधि वितरण का सिलसिला इस बार थम गया है। 30 अक्टूबर शुक्रवार को जामनेर स्थित हेल्थकेयर क्लीनिक पर श्वास दमा, एलर्जी एवं सर्दी - खासी की औषधि का नि:शुल्क वितरण नहीं होगा। 


उक्त जानकारी देते हुए हेल्थ केयर क्लीनिक के डाॅयरेक्टर डॉ. एस. ए. मीर ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर निःशुल्क औषधि वितरण नहीं किया जाएगा। डॉ. मीर के मुताबिक कोविड-19 की गाइडलाइन के पालन के चलते यह निर्णय लिया है। 


डॉ. मीर ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि वर्ष 1990 से वह इस सेवा कार्य को निःस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं। पिछले तीन दशक में हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। 


एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए डॉ. मीर ने कहा कि शास्त्रों में चंद्रमा को औषधि पति कहा है। शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा से अमृत बरसता है उससे औषधि का अमृतिकरण हो जाता है और यह औषधि दिव्य हो जाती है। इस औषधिससे रोगी को आसानी से आरोग्यता मिल जाती है। रोगी आरोग्य हो जाता है। 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला