मध्य प्रदेश : अद्भुत- ताली बजाते ही पहाड़ से टपकने लगता है पानी..!


  • देवरा महादेव और माता जानकी स्थल में पर्यटन की है अपार संभावनाएं

  • सीता मैया दूध दो बोल कर ताली बजाने पर पहाड़ पर से टपकता है पानी


धार जिले की सम्रद्ध तहसील मनावर से 14 किलोमीटर दूर धार मार्ग पर अवलदा से 4 किलोमीटर और देवरा महादेव से मात्र 2 किलोमीटर दूर ग्राम सीतापुरी में अद्भुत स्थान है। प्रकृति की सुरम्य वादियों में माता सीता मां शक्ति स्वरूपा रूप में गुफा के अंदर विराजित है।मनावर के पत्रकार और लेखक विश्वदीप मिश्रा बताते हैं कि वनवास के दौरान मां सीता इसी पहाड़ के नीचे की गुफा में एक रात बिताई थी, इसीलिए इस ग्राम का नाम सीतापुरी पड़ा है। बहुत ही सुंदर ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है इस स्थान का। लाखों साल पहले यह समुद्री क्षेत्र था यहां पर सुखन नदी और मानसरोवर अब मान नदी का संगम इसे अनोखा रूप प्रदान करता है। साथ ही यहां पर मां बागेश्वरी मंदिर सात माता देवी और 7 पानी के कुंड है जिनका पानी कभी भी खत्म नहीं होता है। इसके साथ ही शेर की गुफाएं और प्रकृति के अद्भुत नजारे यहां देखने को मिलेंगे। जीवाश्म के प्रचुर भंडार है। डायनासोर के अंडे भी इस क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में पाए गए हैं। विश्वदीप मिश्रा बताते हैं कि नर्मदा किनारे क्षेत्र में शिव पार्वती और पांडव कालीन इतिहास का उल्लेख तो इस क्षेत्र में मिलता है लेकिन भगवान श्रीराम से जुड़ा या अदभुत स्थान अपने आप में अनुपम है प्राकृतिक ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला