मध्य प्रदेश : मास्क धारी लंकापति रावण का पुतला दहन


                         (सैयद रिजवान अली)


बाकानेर, धार। ग्राम में पंचायत (बाकानेर) द्वारा निर्मित विशाल रावण दहन किया गया। खास बात यह थी कि रावण भी मास्क पहने यह संदेश दे रहा था कि कोरोनाकाल में 2 गज की दूूरी और मास्क है जरूरी। रावण दहन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने उपस्थिति  दर्ज कराई और दशहरा मैदान में दूर-दूर खड़े होकर रावण दहन कार्यक्रम देखा। रावण दहन के पहले आतिशबाजी आकर्षकऔर देखने लायक थी। आसपास के ग्रामीण इलाकों में रावण दहन नहीं होने से बाकानेर में काफी संख्या में ग्रामीणों ने आकर रावण दहन देखकर दशहरा जीता और सभी समाज के लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को दूर दूर खड़े रहने का, मास्क पहनने का संदेश सराहनीय अंदाज में दिया जा रहा था जिसकी सभी ने प्रशंसा की। ग्राम प्रधान शंकर सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी नारायण रावल, मुस्लिम जमात सदर बशीर भाई धवला, चेतना मित्र मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन दरबार, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील जायसवाल, सैयद रिजवान अली ने ग्रामीणों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला