उपचुनाव में घमासान :'मैं भी शिवराज' के जवाब में कमलनाथ ने छेड़ा 'मैं भी मर्यादा पुरुषोत्तम' अभियान
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजनीति में साधु-शैतान के बाद अब 'मर्यादा पुरुषोत्तम' की एंट्री हो गई है और कांग्रेस अब पूरी तरह भगवान राम की शरण में पहुंच गई है। कोरोनाकाल में डिजिटल हो रहे चुनाव प्रचार में कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर “मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम” कैंपेन शुरु किया गया है। कांग्रेस का यह कैंपेन भाजपा के 'मैं भी शिवराज कैंपेन' का जवाब माना जा रहा है।
इस कैंपेन में कांग्रेस ने अपने नेता कमलनाथ को मर्यादा पुरुषोत्तम बताते हुए कहा कि यह लड़ाई सत्ता हरण करने वाले साधु (रावण) और मर्यादा पुरुषोत्तम (श्रीराम) के बीच है। सोशल मीडिया पर कैंपेन को लॉन्च करते हुए जो पोस्टर जारी किया गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो लगाकर लिखा गया है- “मैं भी बनूंगा मर्यादा पुरुषोत्तम”।
मध्यप्रदेश के उपचुनाव में भगवान राम के नाम पर राजनीति का सिलसिला अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास से ही शुरु हो गया था। अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास के समय कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया था और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का बड़ा पोस्टर लगा था। अब जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहा है भगवान राम के नाम पर सियासत तेज होती जा रही।
सोशल मीडिया पर पोस्टर वॉर
पोस्टर जारी कर कांग्रेस ने भाजपा को सत्ता हरण करने वाला रावण बताया है। कांग्रेस ने कहा है कि उपचुनावों की लड़ाई सत्ता हरण करने वाले रावण और मर्यादा पुरुषोत्तम के बीच है। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कमलनाथ पर निशाना साधते हुए 'मैं भी शिवराज' कैंपेन की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा था, "अगर गरीब होना गुनाह है तो मैं भी शिवराज" इस कैंपेन की शुरू होने की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्विटर पर #MaiBhiShivraj करके दी थी।
कांग्रेस ने कसा था तंज
'मैं भी शिवराज' कैंपेन पर कांग्रेस ने पलटवार भी किया था। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में 7 माह में 1 लाख से अधिक संक्रमित मरीज आ चुके हैं। महामारी से ढाई हजार के करीब मौतें हो चुकी हैं। किसानों की आत्महत्याओं का अंतहीन सिलसिला जारी है, फिर भी 'मैं भी शिवराज' या यूं कहें "आप ही हैं यमराज", कहां होंगे "महाराज"? अब कहां जाएंगे बिकाऊ राजनैतिक "कसाब"?
MP Congress
@INCMP
मै भी शिवराज तो चला नहीं,
—मै भी नौटंकीबाज़ ट्राय करके देखो, शायद चल जाय..!
9:00 पूर्वाह्न · 14 अक्तू॰ 2020
कांग्रेस ने कहा- मैं भी नौटंकीबाज ट्राई करो
शिवराज जी को गरीब बताने वाले भाजपा के 24 घंटे के अभियान को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ही नकारा। अपनी डीपी तक नहीं बदली। भाजपा नेता व कार्यकर्ता अभियान का हिस्सा बन हंसी का पात्र नहीं बनना चाहते हैं, क्योंकि शिवराज की गरीबी की सच्चाई को सभी भली भांति जानते हैं। इस पर कांग्रेस ने कहा था- 'मैं भी शिवराज' कैंपेन तो चला नहीं, मैं भी नौटंकी बाज ट्राई करके देखो, शायद चल जाए।
Comments
Post a Comment