Posts

Showing posts from November, 2020

पत्रकार के पिता के निधन पर विधायक ने जताया शोक

Image
  कम्हरिया स्थित स्वर्गीय रामराज सिंह के पैतृक आवास पर लगा है शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।  जिले के बांसी तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह बब्बू के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कम्हरिया पहुंचकर समाजसेवी एवं किसान नेता रामराज सिंह के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।  मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव .पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार कुंवर,पूर्व भाजपा जिला महामंत्री दिलीप चतुर्वेदी, पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका बांसी हरगोविंद साहू, प्रधान संघ अध्यक्ष डुमरियागंज सत्येंद्र पांडे बबलू, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, विपिन सिंह आदि ने भी समाजसेवी रामराज सिंह के बेटे के. पी. सिंह बब्बू से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और उनके जीवन कृतियों की यादों को साझा किया और शोक संवेदना व्यक्त कीl

पत्रकार के. पी. सिंह बब्बू को पितृ शोक, शोकाकुल पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

Image
  इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने डुमरियागंज कार्यालय पर शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि   सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।   जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के पत्रकार एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के. पी. सिंह बब्बू के पिता रामराज सिंह के निधन से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के डुमरियागंज स्थित कार्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल हाशिम रिजवी की अगुवाई में पदाधिकारियों ने शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की l इस दौरान हाशिम रिजवी ने कहा कि स्वर्गीय रामराज सिंह उर्फ काका जिले में अपनी समाज सेवा को लेकर काफी लोकप्रिय थे वह किसान संगठन से जुड़कर किसानों की आवाज को हमेशा बुलंद करते रहें उनके निधन से पत्रकारों एवं किसानों में गहरा शोक है भगवान उनकी आत्मा को शांति देl इस दौरान मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव, लाल सिंह वर्मा, भूपेंद्र सिंह,विक्रांत श्रीवास्तव, राजेश यादव, पुरूषोत्तम दूबे, प्रेम शंकर पांडेय, अजीत मौर्या, मेहंदी रिजवी,अजीम रिजवी, वसीम अकरम, शैलेन्द्र दूबे, अशोक गुप्ता,विजय यादव, दिनेश शुकला, देवा

यहां अनोखे तरीके से मनाई जाती है देव दीपावली

Image
  बालीपुर सरकार के जयकारों से गूंज उठा आसमान   देव दीपावली पर ग्राम गुलाटी में निकली शोभा यात्रा (विश्वदीप मिश्रा)  मनावर,धार।  नगर के समीप ग्राम गुलाटी में देव दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संत श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज श्री अंबिका आश्रम श्री धाम बालीपुर के संत श्री योगेश जी महाराज व श्री सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत वंदन किया गया।   गौरतलब है कि ग्राम गुलाटी में देव दीपावली पर्व अनोखे तरीके से मनाया जाता है। यहां गुरु और शिष्य की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए गुरु भक्तों द्वारा अपने गुरु के प्रति प्रेम और श्रद्धा दिखाते हुए यह पर्व मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि पहले जब ब्रह्मलीन संत श्री बाबा जी जीवित थे तो वह स्वयं यहां आकर अपने   शिष्यो को आशीर्वाद प्रदान करते थे। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए ग्राम गुलाटी के गुरु भक्तों द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में ग्राम गुलाटी जाजम खेड़ी कुराड़ाखाल बालीपुर सहित आसपास के क्षेत्रों के गुरु भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए।   इस ब

मन की बात में मोदी बोले- कृषि सुधारों ने खोले किसानों के लिए संभावनाओं के नये द्वार

Image
  नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि भारत में खेती और उससे जुड़ी चीजों के साथ नए आयाम जुड़ रहे हैं। बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं। बरसों से किसानों की जो मांग थी, जिन मांगों को पूरा करने के लिए किसी समय में हर राजनीतिक दल ने उनसे जो वायदा किया था, वे मांगें पूरी हुई हैं। काफी विचार-विमर्श के बाद संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी रूप दिया। इन सुधारों से न केवल किसानों के बंधन खत्म हुए, बल्कि उन्हें अधिकार और अवसर भी मिले हैं। किसानों के लिए युवाओं से अपील मोदी ने कहा कि कृषि की पढ़ाई कर युवा अपने आसपास के किसानों को उनसे जुड़ी बातें समझाएं। इससे किसानों को फायदा होगा। करीब एक साल पहले हमें कोरोना के बारे में पता चला था। अब वैक्सीन की चर्चा होने लगी है, लेकिन लापरवाही घातक है। अरबिंदो के बहाने वोकल फॉर लोकल का मंत्र मोदी बोले कि आज जब हम आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं, तब महर्षि अरबिंदो याद आते हैं। उन्होंने खुद की क्षमता पर भरोसा करने की बात कही। अरबिंदो ने विदेशों से सीखने का विरोध नहीं किय

देश के चौथे स्तंभ की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार गम्भीर नहीं : सेराज अहमद कुरैशी 

Image
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने तक इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन करेगी संघर्ष : विजय मद्धेशिया सिकन्दरपुर, बलिया(उत्तर प्रदेश)। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, बलिया जनपद के तहसील इकाई सिकन्दरपुर की एक बैठक नगर के बस स्टैंड चौराहे पर स्थित दुबरी चौधरी कटरा, सिकन्दरपुर पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि आये दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार, हमलें व हत्याएं हो रही है। केंद्र सरकार पत्रकारों की सुरक्षा पर मौन धारण किये हुए हैं और देश के चौथे स्तंभ की सुरक्षा को लेकर गम्भीर नहीं है। सभी पत्रकार "पत्रकार सुरक्षा कानून" बनाने के लिए कृत संकल्पित है।  श्री कुरैशी ने कहा कि केन्द्र सरकार सभी पत्रकारों को सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा एवं पेंशन दें। विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल विजय मद्देशिया ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने तक इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघर्ष करेंगी। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को गतिशील बनाये रखने के लिए संगठनात्मक ढ़ांचा मजबूत करने की जरूरत है।  बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्र

भाईदूज पर बहनों को दिए उपहार और लिया आशीर्वाद

Image
बाकानेर।नगर एवं आसपास के क्षेत्र में भाई - बहन का प्रसिद्ध त्योहार भाई दूज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाइयों ने बहनों के घर जाकर उपहार दिए और उनसे दुआएं - आशीर्वाद लिया।  

कांग्रेस का दीपावली मिलन समारोह 19 को बाकानेर में

बाकानेर(सप्तग्रह संवाददाता)। कांग्रेस कार्यकर्ताओ के जोश खरोश और उत्साह को देखते हुए कहा जा सकता है कि आगामी ग्राम पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता खूब मेहनत करेंगे। कल दिनांक 19 नवंबर को दोपहर 1 बजे नीमा धर्म शाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दीपावली मिलन समाहरोह रखा गया है। जिसमें लोकप्रिय विधायक डॉ हिरालाल अलावा मुख्य आतिथिि, विशेष अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम बादशाह, स्वागत अध्यक्ष जर्मन सिंह पंजाबी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जनपद उपाध्यक्ष डॉ ओम जोशी , हाजी सुलेमान बाबा मुण्डा समाज मनावर विधानसभा अध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहेंगेे । उमरबन विकासखंड के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों को दीपावली मिलन समारोह में आने की अपील धार युवा कांग्रेस महासचिव मलखान पटेल ने की है।   

प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग

Image
बाकानेर(सप्तग्रह रिपोर्टर) । राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस चौकी पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर यह मांग की गई कि देश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कानून लागू हो एवं पत्रकार कल्याण आयोग की स्थापना संपूर्ण भारतवर्ष में अविलंब हो। ज्ञापन का वाचन सैयद रिजवान अली ने किया। इस अवसर पर पत्रकार मोहम्मद अमजद मंसूरी दैनिक अग्नि भारत समाचार, सैयद अखलाक अली अधिमान्य पत्रकार इंदौर समाचार, फारुख खान हेलो हिन्दुुस्ताान ,अयाज खान दैनिक दोपहर और फोटो जर्नलिस्ट अशफाक अली बबलू प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

पत्रकारिता के लिए स्वयं को समर्पित करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प

Image
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा गांव से शहर तक के पत्रकार एक हो जाएं बिल्थरारोड, बलिया, (उत्तर प्रदेश) । राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर बिल्थरा रोड, बलिया में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बलिया जनपद इकाई द्वारा भव्य सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बिल्थरारोड सुभाष चंद्र बोस पुस्तकालय में हुए सम्मेलन व सम्मान समारोह में जनपद के अधिकांश पत्रकार व एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। पत्रकारों ने एकजुटता के साथ राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर स्वयं को पत्रकारिता के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि उ.प्र. स्थानीय निकाय अध्यक्ष वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष और बिल्थरारोड के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी और देश के शीर्ष पत्रकारिता में ग्रामीण पत्रकारों को महत्वपूर्ण भागीदारी की चर्चा करते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के भरोसे ही सुदूर गांव में होने वाले किसी भी घटना, दुर्घटना और अधिकारियों के भ्रष्टाचार से पूरा देश अवगत हो पाता है और गंवई नेताओं की बात भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच जाती है। प्रिंट मीडिय

बंगाल चुनाव में सक्रिय होगा भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा

Image
  मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की कैलाश से मुलाकात भोपाल। बंगाल चुनाव में भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा सक्रिय होगा और यहां मतदाताओं से मिलकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में महती भूमिका अदा करेगा। अल्पसंख्यक मोर्चा ने देशभर में लोगों के सामने भाजपा की बेहतर छवि लाने के लिए खास कार्यक्रम तैयार किया है, जिसे लेकर वह जल्दी ही देश में जाने वाला है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करने पहुंचे मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने ये बात कही। वे इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें दीपावली की मुबारकबाद दी। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच कई राष्ट्रीय मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। इस मौके पर मौजूद मप्र मदरसा बोर्ड के इंदौर जिला अध्यक्ष अजीम लाला ने प्रदेश के मदरसों से आधुनिक शिक्षा का प्रारूप विजयवर्गीय को सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी व्यक्ति से उसके धर्म, समाज, जाति या वर्ग की वजह से शिक्षा का अधिकार नहीं छीना जाएगा। दीपावली मुलाकात के इस छोटे कार्यक्रम में कई और भाजपा नेता भी मौजूद थे।  

हालात ए बदहाली : कई एकड़ जमीन, सैकड़ों दुकानें, किराया किसी और के हिस्से

  नगर निगम की हठधर्मिता से वक्फ का करोड़ी नुक़सान (खान आशु)  भोपाल। राजधानी भोपाल की प्राइम लोकेशन हमीदिया रोड। यहां से वहां तक फैली आधा दर्जन एकड़ बेशकीमती जमीन। हर रोज होने वाली हजारों रुपए की वसूली। लेकिन होने वाली आमदनी पर इसके असल मालिक मप्र वक्फ बोर्ड की बजाए डंका नगर निगम का गड़ा हुआ है। हालात बरसों से जारी हैं। तमाम कानूनी मामलात सुलझने के बावजूद निगम अवैध वसूली से बाज आता नजर नहीं आ रहा है। वक्फ प्रबंधन कमेटी ने मप्र वक्फ बोर्ड को इन हालात से आगाह कर कार्यवाही करने का निवेदन किया है। कमेटी ने लिखा है कि वक्फ कब्रिस्तान का मप्र वक्फ बोर्ड में पंजीयन है। करीब साढ़े छह एकड़ भूमि पर २३८ किरायदारों की सूची कमेटी ने बोर्ड को सौंपी है। कमेटी ने लिखा है कि नगर निगम की हठधर्मिता से इन दुकानों का किराया बोर्ड की बजाए निगम के झोन कार्यालय द्वारा वसूल किया जा रहा है। बरसों से चली आ रही इस स्थिति के चलते बोर्ड को अब तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। हो सकते हैं कई काम शहर के हॉट कामर्शियल इलाके में स्थित इस जमीन से वक्फ बोर्ड को किराए के रूप में बड़ी आमदनी हो सकती है। लेकिन सियासी और प

मनावर विधानसभा क्षेत्र में बिरसा मुंडा की 145 वीं जयंती धूमधाम से मनाई

Image
बाकानेर (सैयद रिजवान अली) । मनावर विधानसभा ग्राम करौली जयस टीम द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की145वी जयंती को बड़े धूमधाम से मनाते हुए। ग्राम करौली से रैली प्रारंभ करने से पहलेआदिवासी जननायक टंट्या भील की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली को प्रारंभ किया गया। जिसमें आदिवासी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं जयस युवा साथियों द्वारा मनावर क्षेत्र के गांव गांव में रैली के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा ने जो नारा दिया था। अबुआ दिशु अबुआ राज के नारे को बुलंद करते हुए गांव-गांव में गूंज उठा जय बिरसा जय बिरसा इसके पश्चात मनावर में गांधीजी पर माल्यार्पण करते हुए। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर माल्यार्पण करते हुए गांव गांव में भ्रमण करते हुए बाकानेर जयस टीम द्वारा रैली का स्वागत किया गया। इसके पश्चात ग्राम ठनगांव में अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए टवलाई से भ्रमण करती हुवे ग्राम पंचायत लुन्हेरा बुजुर्ग क्षेत्र के जयस युवा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से लुन्हेरा बुजुर्ग पंचायत और जयस युवाओं द्वारा रैली का स्वागत भी भव्य किया गया इसके पश्चात लुन्हेरा बुजुर्ग पंचायत मैं टंट्या भ

शिवराज सख्त : बिरसा मुंडा की जयंती पर कहा-मध्यप्रदेश में नहीं चलने देंगे धर्मांतरण का कुचक्र

Image
सीएम ने विभाग का नाम बदलकर जनजातीय कार्य मंत्रालय किया जबलपुुर में बनेगा भव्य स्मारक भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिरसा मुंडा की जयंती पर कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के कुचक्र को नहीं चलने देंगे। सामाजिक न्याय हमारी प्रतिबद्धता है। सेवा कीजिए, लेकिन सेवा की आड़ में मुख्य धारा को कुंद करने की साजिश होगी, तो कामयाब नहीं होने देंगे। सीएम ने जनजाति गौरव दिवस पर आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर जनजातीय कार्य मंत्रालय करने की घोषणा की। साथ ही, रघुनाथ शाह, शंकर शाह जिन्हें अंग्रेजों ने तोप से बांधकर उड़ा दिया था, उनकी स्मृति में जबलपुर में 5 करोड़ की लागत से भव्य स्मारक बनाने का ऐलान भी किया। सीएम शिवराज ने कहा कि 'आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है। अंग्रेज जनजाति भाई-बहनों के जल, जंगल, जमीन छीनने लगे। चावल और महुआ पर भी टैक्स लगा दिये। धर्मांतरण करवाया जाने लगा, तो उन्होंने अपनी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए विद्रोह कर दिया।' सीएम ने कहा- 'कुछ लोगों ने जनजाति भाई-बहनों का नाम आदिम जाति रख दिया है। आज से आदिम जाति का नाम बदलकर जनजातीय कार्य मंत्र

छिंदवाड़ा के युवा सांसद नकुलनाथ कोरोना पाॅजिटिव : सीएम शिवराज से मिले थे 4 दिन पहले

Image
सांसद ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की भोपाल। छिंदवाड़ा के युुवा सांसद नकुलनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह इस समय दिल्ली में हैं और अपने घर पर ही क्वारैंटाइन हो गए हैं। सांसद नाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। चुनाव परिणाम आने के बाद 4 दिन पहले 11 नवंबर को नकुल नाथ पिता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ सीएम हाउस जाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले थे। नकुलनाथ का ट्वीट -  Nakul Kamal Nath @NakulKNath मुझे पिछले 2 दिनों से Covid-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।  मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ । मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए है वे सभी अपनी जाँच अवश्य कराएँ । 3:04 अपराह्न · 15 नव॰ 2020 उन्होंने कहा है कि मेरे संपर्क में आने वाले प्राथमिकता के आधार पर कोरोना जांच करा लें। अगर वह संक्रमित पाए गए हैं, तो तत्काल इलाज कराएं और स्वास्थ्य लाभ लें। सांसद ने छिंदवाड़ा के लोगों से अपील की है कि भले ही कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, परंतु सभी को सजग रहने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति न

कैलाश सारंग अमर रहे के नारों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी प्रिय नेता को अंतिम विदाई

Image
मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी स्व. सारंग को श्रद्धांजलि भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मार्गदर्शक स्व. कैलाश नारायण सारंग की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय लाई गई। यहां मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा सहित पूरे प्रदेश से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदेश कार्यालय परिसर कैलाश सारंग अमर रहे के नारों से गूंजता रहा। पार्टी नेताओं ने स्व. सारंग के शोकाकुल पुत्रों श्री विवेक सारंग एवं प्रदेश सरकार के मंत्री श्री विश्वास सारंग को ढांढस बंधाया। प्रदेश कार्यालय से स्व. सारंग का पार्थिव शरीर सुभाषनगर विश्रामघाट ले जाया गया, जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री विवेक सारंग ने उन्हें मुखाग्नि दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग जी कई दिनों से अस्वस्थ थे और शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था। पार्टी के लिए समर्पित रहा

सभी समाज के दुःख दूर कर रहे एक और बजरंगी भाईजान

Image
(बाकानेर से सैय्यद रिजवान अली की विशेेष रिपोर्ट) । जीता तो हर कोई है यहाँ जिंदगी, जीते है कितने लोग सार्थक जिंदगीी, जीता तो वही है जो दूसरों के लिए जीता है- निमाड़ का पेरिस कहे जाने वाले बड़वानी में भी हैं बजरंगी भाईजान जो हर समाज, हर तबके की सलामती के लिए दीन रात लड़ता है और मदद करता है। यहाँ बात कर रहे हैं हम सादिक चंदेरी की हालाकि इन्होंने अखबारों की सुर्खिया बनना कभी पसंद नही किया। हमारे संवाददाता ने इनके बारे में जानकारी लोगो से लेकर पाठकों तक पहुुंचाने का प्रयास किया है। उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य को कोई अपना कर प्रेरणा स्त्रोत बने तो वाकई मानव जाति का कल्याण होगा। बताया जाता है कि उनके पिताजी वर्ष 19 8 6 में ह्दयघात से तथा माता जी 200 4 में 5 वर्ष की अपनी बीमारी ब्रोंनमेरो की तकलीफों को बर्दास्त करने में असमर्थ होकर इस दुनिया को छोड़ कर चली गयीं। 4 बहनों और 1 भाई की ज़िम्मेदारी इनके ऊपर आई। और यही से समाज सेवा का ज़ज्बा जागा। समाज के बाहर जब इन्होंने देखा के लोग ज्यादा परेशान हाल है तो हिन्दी फिल्म अवतार के इस गीत "लोगो का गम देखा तो अपना गम भूल गया लोगो के गम के आ

हर्षोल्लास के साथ मनाया गोवर्धन पड़वा पर्व, देश में खुशहाली की दुआएं मांगी

Image
बाकानेर (एस. रिजवान)। हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार गोर्वधन पड़वा पर्व मनावर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने सुबह से ही आंगन में रंगोली बनाकर गोवर्धन पड़वा पर्व की पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की दुआएं मांगी l

भगवान बिरसा मुंडा जयंती : युवाओं को भगवान बिरसा मुंडा के मार्ग पर चलने की जरूरत

Image
बाकानेर ( एस. रिजवान ) l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बाकानेर ने भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती मनायी । अभाविप के जिला संयोजक मिथुन तँवर एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिला संयोजक मिथुन तँवर ने कहा की युवाओं को भगवान बिरसा मुंडा जी के दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है। विकास खण्ड संयोजक अजय सेन ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन व व्यक्तित्व की जानकारी दी। कार्यक्रम में गौरव नामदेव, सुजल वर्मा, हर्ष नामदेव, सचिन, विजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गांधी का कातिल मशहूर हो गया, रक्षा करने वाले फरामोश हैं : ठाकुर

Image
गांधी के प्राण रक्षक बतख मियां पर आधारित पुस्तक का विमोचन  भोपाल। इतिहास को जानकर भुलाया जा रहा है। नवाब के, पैसे वाले या रसूखदार का बेटा होता है तो किस्सों में शामिल हो जाता, एक गरीब किसान के बेटे बतख मियां के लिए कौन लिखता।बतख मियां की कुर्बानियों का बदला उन्हें यातनाओं से मिला। कुर्बानी देने वाले के साथ यही होता आया है। वरिष्ठ समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने यह बात कही। वे रविवार को सेवानिवृत्त डीजीपी एम डबल्यू अंसारी द्वारा लिखित पुस्तक बतख मियां की अनोखी कहानी के विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे। ठाकुर ने कहा कि आज़ादी के दौर में मुल्क के लिए जान की बाजी लगाने वालों का हुकूमतों ने ख्याल नहीं किया। वजह सियासत करने वालों का डर थी, उन्हें डर था कि इतिहास को सच के साथ पेश किया जाएगा तो दुनिया की नजर में वह हीरो बन जाएंगे, जिन्हें वह सिरे से नकारना चाहते थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिवंडी महाराष्ट्र से आए यासीन मोमिन ने कहा कि हिंदुस्तान चिश्ती नानक का मुल्क है। मुल्क की आज़ादी सबके साथ कोशिश से ही मिली है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ मेहताब आलम ने कहा कि साझी विरासत को आगे बढ़ाने की

नीतीश कुमार चुने गए राजग विधायक दल के नेता, कल लेंगे सीएम पद की शपथ

Image
पटना। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री आवास में राजग विधायक दल की बैठक हुई। जानकारी के मुताबिक, राजग विधानमंडल दल का नेता के तौर पर नीतीश कुमार का चयन कर लिया गया है। सुशील कुमार मोदी को बिहार विधान मंडल दल के उप नेता के तौर पर चुना गया है यानी बिहार के अगले उपमुख्यमंत्री भी सुशील कुमार मोदी ही होंगे। इस बीच भाजपा विधायक दल के नेता के तौर पर तारकिशोर प्रसाद को चुना गया है। उप नेता के तौर पर रेनू देवी को चुना गया है। हमारे पास जो जानकारी पहुंची है इसके मुताबिक 16 नवंबर को राजभवन में सातवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के 16 सदस्य भी शपथ लेंगे। इनमें वीआईपी और हम घटक दल के भी एक-एक सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे।  

सीएम शिवराज का ऐलान - गरीबों के तीन साल के कच्चे मकानों को बनाएंगे पक्के

Image
सीएमने झुग्गी बस्ती पहुंचकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ दिवाली मनाई  बच्‍चाें से कहा- कोरोना से बचें, पढ़ाई करें और स्‍वच्‍छता बनाए रखें भोपाल में शनिवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भीम नगर बस्ती पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्‍‌नी साधना सिंह चौहान सहित अन्‍य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। यहां उन्‍होंने बच्‍चों को किताबें, मिठाइयां और फल वितरित किए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से बचें, पढ़ाई करें और स्वच्छता बनाए रखें। गरीब परिवार सरकार की प्राथमिकता में है। सरकारी खजाने पर भी गरीबों का पहला हक है। बच्‍चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। संबल योजना से गरीबों को सरकार मदद देगी। इतना ही नहीं कोरोना की वैक्सीन भी फ्री में लगाई जाएगी। सीएम ने इस दौरान स्वच्छता का संदेश देते हुए आसपास साफ-सफाई रखने के लिए कहा। वहीं, सीएम ने आश्वासन दिया कि रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ दवाइयां भी सरकार उपलब्ध कराएगी। गरीबों की राशन व्यवस्था में कमी नहीं आएगी। उन्‍होंने घोषणा की कि तीन साल के कच्चे मकानों को पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का देवलोकगमन,आज शाम 4 बजे भोपाल में होगा अंतिम संस्कार

Image
सीएम शिवराज सिंह ने एयरपोर्ट पर कैलाश सारंग की पार्थिव देह को कंधा दिया दोपहर 2.30 बजे से भाजपा के प्रदेश कार्यालय में होंगे अंतिम दर्शन भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कैलाश सारंग का पार्थिव शरीर विशेष विमान से भोपाल लाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा दिया। उनकी पार्थिव देह 74 बंगले स्थित उनके निवास पर पहुंच गई है। दोपहर 2.30 बजे कैलाश सारंग का पार्थिव शरीर भाजपा कार्यालय लाया जाएगा। यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद शाम 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ सुभाष नगर विश्राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि शनिवार को मुंबई के अस्पताल में 87 साल के कैलाश सारंग का निधन हो गया था। उनकी तबीयत बिगड़ने पर 2 नवंबर को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया था। पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि  इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सांसद और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मोदी ने संवेदना जताते हुए लिखा- कैलाश सारंग को मध्य प्रदेश की प्रगति चाहने वाले दयालु और मेहनती

सियासी संत कम्प्यूटर बाबा की जेल में ही मनेगी दिवाली : एक और केस दर्ज, जेल से ही गिरफ्तार

Image
भोपाल /इन्दौर। भाजपा और कांग्रेस के शासन काल में राज्यमंत्री का दर्जा पा चुके नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा की दिवाली अब जेल में ही मन सकती है। पुलिस के मुताबिक कम्प्यूटर बाबा ने अतिक्रमण हटाने वाले दिन रविवार को जम्बूडी हप्सी ग्राम पंचायत सचिव श्रीराम बारोलिया के साथ अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्द कहे थे। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि सेंट्रल जेल में बंद कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को ग्राम पंचायत बरौली हप्सी के पंचायत सचिव श्रीराम बारोलिया ने केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने बाबा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की भादवि की धारा 353, मारपीट व धमकी 323, 294, 506, 186, 34 और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3 (2) 5 और 3 (1) a के अंतर्गत केस दर्ज किया है। बाबा ने पंचायत द्वारा अतिमक्रमण हटाने के प्रयास के दौरान सचिव को धमकाया था। उसके साथ मारपीट भी की थी। वहीं, अतिक्रमण हटाने के पहले भी बाबा ने उसे धमकाया था। पुलिस ने आवेदन से केस दर्ज किया है। फिर एसडीएम की सहमति पर बाबा की जेल में ही फाॅर्मल अरेस्टिंग कर ली है। अब केस में भ

प्रदेश में प्राइमरी स्कूल अभी बंद:पैरेंट्स अभी तैयार नहीं, 30 नवंबर तक नहीं लग सकेंगी पहली से 8वीं तक की क्लास

Image
स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार शाम जारी किए नए आदेश केंद्र सरकार की अनलॉक-5 की गाइड लाइन के बाद भी प्रदेश में 15 अक्टूबर तक स्कूल बंद थे भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूल 30 नवंबर तक अभी बंद ही रहेंगे। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, केंद्र सरकार की अनलॉक-5 की गाइडलाइन में 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की बात कही थी, लेकिन इसका निर्णय प्रदेश सरकार पर छोड़ा था। उसके बाद प्रदेश में सभी 15 नवंबर तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था। हालांकि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं की क्लास पहले के आदेश की तरह ही संचालित होंगी। उप सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे थी, लेकिन आखिरी फैसला राज्यों को लेना था। इसे देखते हुए पहले 15 नवंबर तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब कोविड-19 को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है। अभी की स्थिति में 30 नवंबर तक स्कूल नहीं खोले जाने का फैसला किया गया है। संक्रमण के कारण राज्य में पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए

अज्ञात वाहन ने पत्रकार को कुचला, इलाज के दौरान मौत, आईजेए ने की मुआवजे की मांग

Image
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकार पराग भुइयां की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया आईजेए सरकार से परिवार के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग करता है- पत्रकार अजीजुल हक बारपेटा, आसाम। तिनसुकिया जिले के काकपाथर के एक प्रमुख पत्रकार पराग भुइयां की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। ड्यूटी से घर लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने पत्रकार को कुचल दिया। नतीजतन, ईमानदार, निडर पत्रकार पराग भुयान की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने दुर्घटना को एक पूर्वनिर्मित घटना बताया। प्रतिदिन टाइम्स न्यूज़ चैनल, असोमिया खबर में रोजाना ड्रग्स, कोयला, तस्कर और विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार की सूचना दी जाती है। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा के चुनिंदा नेताओं के सिंडिकेट पर भी रिपोर्ट दी। इसलिए, इस घटना को स्वीकार करना आसान नहीं है। बारपेटा जिला "आईजेए" समिति ने पत्रकार की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। समिति ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और पत्रकार के परिवार के लिए न्याय की मांग की है। समिति पराग दुर्घटना के पीछे के व्यक्ति की पहचान करने की भी मांग करती है और उचित सजा देंगे।   इंडियन जर्नलि

26 नवम्बर की राष्ट्र व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों ने लिया संकल्प

Image
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश। फजलगंज औद्यौगिक क्षेत्र में स्थित नागरथ पैंट्स चौराहे पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के बैनर तले कार्यकर्ताओं सर्वश्री सियाराम,राकेश कुमार,पवन तांबे, उमेश शुक्ला,ओमप्रकाश, सुलेखा,दशरथ लाल, एस ए एम ज़ैदी, राणा प्रताप सिंह,कुलदीप सक्सेना,मो नाजिर, धर्मदेव,रामप्रकाश राय,असित कुमार सिंह आदि ने मजदूर विरोधी श्रम कोड, किसान और कृषि विरोधी अधिनियम वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, कल कारखानों, रेलवे और रक्षा क्षेत्र के निजीकरण का निर्णय वापस लेने रोजगार, वेतन, सामाजिक सुरक्षा और सभी के लिए पेंशन की गारंटी करने, सभी के लिए भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा और आय का प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ – साथ कोरोना से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए आयकर के दायरे से बाहर सभी मेहनतकशों के खाते मे अगले छह माह तक 7500 रुपए हर माह ट्रांसफर करने तथा प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने 10 किलो अनाज दिए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने 26नवम्बर की हड़ताल को सफल बनाएं जाने के लिए संकल्प दिलाया।

शहीद बिरसा मुण्डा एवं तिलका मांझी के जीवन व उनके त्याग पर हुआ कार्यक्रम

Image
भोपाल में जनजाति गौरव सप्ताह 9 से 15 नवम्बर तक मनाया जावेगा। 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 09 से 15 नवम्बर तक जनजाति गौरव सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। शहीद बिरसा मुंडा जनजातीय जीवन.मूल्य की सनातन परंपरा के अग्रदूत हैं। वह एक क्रांतिचेत्ता, भविष्यद्रष्टा, अपराजेय योद्धा और लोकनायक हैं, जिन्हें लोक समाज ने भगवान का स्थान दिया है। ऐसे महापुरुष के जन्म दिवस को जनजाति गौरव दिवस् के रूप में मनाना हर भारतीय का सौभाग्य है गुरूवार को सायं 5 बजे भारतमाता चैराहा, डिपो चैराहा जवाहर चैक पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर श्याम सिंह कुमरे थे। उन्होंने शहीद बिरसा मुण्डा एवं वीर क्रातिकारी तिलका मांझी जी के जीवन व उनके त्याग पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप कुमार कुलस्ते ने किया। कार्यक्रम जनजाति विकास मंच भोपाल द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री सुमित उइके, पिंस वर्मा, श्री सुनिल काकोडिया सहित कई जनजाति के वरिष्ठ लोग सहित आमजन उपस्थित थे। 

अल्पसंख्यकों के भले के लिए बहुत कुछ करना है : मंत्री पटेल 

Image
  मुस्लिम संस्थाओं में खालीपन दूर करने की कवायद होगी तेज (खान अशु)  भोपाल। अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बनी संस्थाओं का काम सुचारू रूप से संचालित हो और इसके गठन की मंशा पूरी होने के साथ यहां से लोगों को मुनासिब फायदा पहुंचे, इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश की मुस्लिम संस्थाओं में ओहदेदारों की नियुक्तियों पर जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा। मप्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग, मप्र वक्फ बोर्ड, प्रदेश हज कमेटी समेत अन्य संस्थाओं के गठन के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, जिसके परिणाम जल्दी ही सामने आएंगे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि मप्र वक्फ बोर्ड एक बड़ी संस्था है और इसके पास मौजूद मिल्कियत से कई बड़ी योजनाओं को आकार दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के बुद्धिजीवी और मजहबी ज्ञान रखने वाले लोगों से इसके लिए परामर्श किया जा रहा है और इससे हो सकने वाले विकास तथा भलाई के कामों की रूपरेखा बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के गठन की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू हो जाएगी, जिसके बाद यहां का काम सुचारू रूप से होने लगेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल वैकल्पि व्यवस्था के रास्ते भी खोजे जा र

बतख मियां अंसारी की अनोखी कहानी का विमोचन संडे को

भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्राणरक्षक बने बतख मियां अंसारी की वैसे तो कई कहानियां हैं, लेकिन इसमें से चुनिंदा किस्सों को जमा कर एक पुस्तक की शक्ल दी गई है। छग के रिटायर्ड डीजीपी एमडब्ल्यु अंसारी ने इस प्रयास को मूर्तरूप दिया है। राजधानी भोपाल की साहित्यिक संस्था शेरी अकादमी द्वारा इन कोशिशों को अंजाम दिया गया है और दिल्ली के हाली पब्लिशिंग हाउस ने इसका प्रकाशन किया है। एमडब्ल्यु अंसारी ने बताया कि पुस्तक का विमोचन समारोह दीपावली की रौशनियों के बीच रविवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और चिंतक रघु ठाकुर रहेंगे। इस मौके पर मेहमान के तौर पर एडवोकेट यासीन मोमिन, डॉ. मेहताब आलम, डॉ. अंजुम बाराबंकवी, मकबूल वाजिद आदि भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम रविवार दोपहर 1.30 बजे उसिया रिसोर्ट, क्वीन्स होम, कोहेफिजा पर आयोजित किया गया है।

मध्य प्रदेश में बिरसा मुंडा जयंती पर निकाली जाएगी बाइक रैली, जयस का आयोजन

Image
बाकानेर (सैयद   रिजवान अली) । बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह बर्मन के नेतृत्व में तहसील प्रभारी गजेंद्र भंवर एवं जयस तहसील अध्यक्ष रमेश सोलंकी के द्वारा दिनांक 15.11. 2020 को समय 12:00 बजे से टंट्या मामा की नगरी करौली से बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा हैै। बाईक रैली करोली से चालू की जाएगी। मनावर नगर, बाकानेर से होते हुए रणगांव बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वहां से रैली लुन्हैरा में टंट्या मामा की प्रतिमा को माल्यार्पण करते हुए उमरबन पहुंचेगी। वहां पर बिरसा मुंडा बिरसा जयंती मनाई जाएगी। उक्त जानकारी जयस के सतपाल सिंह भंवर ने दी।

दिपावली पर मिट्टी के दिए बांटकर दिया भाईचारे एवं एकता का संदेश

Image
  बाकानेर। कौमी एकता कमेटी एवं परख साहित्य मंच तथा प्रेस क्लब के सैयद रिजवान अली द्वारा दीपावली पर मिट्टी के दिए बांटकर भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना त्यौ,हार किसी भी समाज का हो उसका स्वाद इंसानियत होना चाहिए । 

पत्रकार पराग भुइयां का हत्यारा लोकतंत्र का हत्यारा : हक, आईजेए ने की हत्यारोपी को कड़ी सजा देने की मांग

Image
बारपेटा में एक सड़क रैली में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पराग भुइयां के परिवार के लिए 30 लाख के मुआवजे की मांग की बारपेटा, आसाम। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) बारपेटा जिला समिति ने तिनसुकिया जिले के ईमानदार और निर्भीक पत्रकार पराग भुइयां की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें कड़ी सजा की मांग की गई। यह कार्यक्रम, बारपेटा के कायाकुची के लोगों द्वारा सह-प्रायोजित है जो पराग भुइयां की हत्या की कड़ी निंदा करता है। समिति शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी प्रकट करती है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बारपेटा जिला अध्यक्ष अब्दुल जलील ने कहा है कि एक शातिर पत्रकार, पत्रकार पराग भुइयां जैसे निर्भीक और मुखर पत्रकार की हत्या करके पत्रकारों की बोलने की आजादी पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पराग भुइयां के हत्यारे की पहचान नहीं की गई तो इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। जिला समिति के महासचिव मंजीत दास, पराग भुइयां के हत्यारे की पहचान करने और कड़ी सजा की मांग करते हैं। उन्होंने सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्

मध्य प्रदेश : विक्रम अवॉर्डी दस खिलाड़ियों का सरकारी नौकरी में जाने का रास्ता साफ

Image
खेल विभाग ने वर्ष 2019 के विक्रम अवॉर्डी दस खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया भोपाल। मध्य प्रदेश के खेल और युवा कल्याण विभाग ने वर्ष 2019 में विक्रम पुरस्कार प्राप्‍त करने वाले 10 खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित कर दिया गया है। इनमें चार खिलाड़ी भोपाल, दो इंदौर, दो खिलाड़ी जबलपुर तथा देवास और ग्वालियर का एक-एक खिलाड़ी शामिल है। इस सिलसिले में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल की कयाकिंग-केनॉइंग खिलाड़ी राजेश्वरी कुशराम, घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी फराज खान, शूटिंग अकादमी की पिस्टल खिलाड़ी चिंकी यादव और भोपाल के थ्रोबॉल खिलाड़ी चंद्रकांत हरडे, तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की खिलाड़ी मुस्कान किरार एवं जबलपुर की जूडो खिलाड़ी जानकी बाई (दिव्यांग), इंदौर के तैराकी खिलाड़ी अद्वैग पागे और सॉफ्टबॉल खिलाड़ी पूजा पारखे, देवास के सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीणा तथा महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर की खिलाड़ी करिश्मा यादव को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया है।शासकीय सेवा में जाने का रास्‍ता खुला उल्लेखनीय है कि विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी के उ

कलेक्टरों के आदेश से खफा सीएम शिवराज ने कहा - आतिशबाजी पर पाबंदी की जरूरत नहीं

Image
दीवाली पर विदेशी और चीनी पटाखे नहीं चलेंगे:सीएम  ध्यान रखें कि कोरोना गाइडलाइन का पालन हो भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ जिलों के कलेक्टरों द्वारा पटाखा फोड़ने की समय सीमा तय करने और बंदिशें लगाने का आदेश जारी करने पर आपत्ति जताई है। शिवराज ने कहा कि इसके लिए कलेक्टरों को अलग से आदेश जारी करने की जरूरत नहीं है। असल में, एनजीटी के आदेश के आधार पर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, रायसेन समेत कई जिलों के कलेक्टरों ने पटाखे फोड़ने का समय तय कर दिया था। इसके लिए धारा-144 के अंतर्गत आदेश भी जारी किए गए थे। इसके बाद, सीएम शिवराज ने शुक्रवार को संभागायुक्त और कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पटाखों के लिए समय निर्धारित करने के आदेशों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दीवाली पर विदेशी और चीनी पटाखे नहीं चलेंगे। देशी पटाखे चलाएं। साल भर में दीवाली एक बार ही आती है। कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार दिवाली मनाई जाए। उन्होंने कहा कि पटाखा के संबंध में अलग-अलग जिले के कलेक्टर अलग-अलग आदेश जारी कर रहे हैं। इसकी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर दिवाली के मेले को प्रतिबंधित न करें। कोरो

MP : गृहमंत्री ने पलटा कलेक्टर का आदेश, कहा - धूमधाम से मनाएं दिवाली, कोई समय सीमा नहीं

Image
भोपाल कलेक्टर ने दिवाली पर रात 8 बजे से 10 बजे पटाखे चलाने का दिया था आदेश  भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कलक्टर अविनाश लवानिया के आदेश को 24 घंटे में ही पलट दिया। कलेक्टर ने गुरुवार को कहा कि दिवाली पर सिर्फ 2 घंटे (रात 8-10 बजे तक) पटाखे चलाने की इजाजत होगी, लेकिन गृह मंत्री ने शुक्रवार को कहा, "खूब पटाखे चलाओ, कोई समय तय नहीं है। दिवाली खूब जोश से मनाएं, बस कोविड-19 की गाइडलाइंस का ध्यान रखें।" गृह मंत्री से कलेक्टर के आदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने NGT के आदेश की बात कही होगी। दिवाली हमारा त्योहार है, इसे धूमधाम से मनाएं। तीन दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए दिवाली अच्छे से मनाएं। आदेश में छठ पूजा, क्रिसमस और नए साल का भी जिक्र था कलेक्टर का आदेश सिर्फ दिवाली के ही नहीं, बल्कि छठ पूजा, क्रिसमस और नए साल के लिए भी था। कलेक्टर ने धारा 144 के तहत अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए यह आदेश जारी किया था। इसमें NGT के 9 नवंबर के आदेश का हवाला दिया गया था। NGT ने कहा था कि दिल

ग्राम से लेकर राष्ट्रीय लेवल पर अल्पसंख्यकों की उपेक्षा न हो : रियाजुद्दीन शेख

Image
बाकानेर (सैयद रिजवान अली)।  अल्पसंख्यक विकास कमेटी प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख ने बताया कि बिहार विधानसभा के चुनाव के साथ गुजरात, मध्यप्रदेश और कई राज्यों में उपचुनाव के परिणाम आज आपके सामने है। जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने पिछले कुछ समय में धनबल के प्रयोगसे गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों मे चुने हुए लोक प्रतिनिधियों की बड़ी बेशर्मिसे खरीद परोख की, कोरोना महामारी निपटने में लापरवाही बरती, साथ ही इस दौरान पूरी की पूरी अर्थ व्यवस्था को बर्बाद कर करोड़ों लोगोंको बेरोजगार कर दिया ,उस परिस्थिति में इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की कड़ी हार होनी निश्चित थी ।  मगर इन्होंने अपने भ्रष्ट चेहरे, विफलताओ और प्रजा के नकारको धन बल एवम् ई वी ऐम की सेटिंग के माध्यम से छुपाकर जनादेश को अपने पक्ष में दिखाया है जो साफ नज़र आ रहा है। बिहार से लेकर सभी राज्यों में चुनाव प्रचार के समय जनता की बेरुख़ी स्पष्ट रूप से भाजपा से दिखाई पड़ रही थी। यहाँ तक कि एग्ज़िट पोल ने भी इस बेरुख़ी को स्पष्ट रूप से परिलक्षित किया। साथियों , इन चुनाव परिणामों से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा ने वोट चुराने की तक

मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी को बधाई

Image
भोपाल। मध्‍य प्रदेश के 28 विधान सीटों पर सम्पन्न हुए उपचुनाव में सांची विधानसभा सीट से सबसे बड़ी जीत दर्ज कराने पर स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी को बधाई देने का सिलसिला जारी है। स्वागत - सत्कार और अभिनंदन की इस प्रफुल्लित बेला में शिक्षाविद एवं पत्रकार रमाकांत पांडेय ने भी राजधानी स्थित बंगले पर मंत्री डॉ. चौधरी से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी।

राजधानी में फिर गूंजा लाइट, कैमरा, एक्शन....

Image
युवाओं ने संभाला बुराईयों के खिलाफ संदेश देने का बीड़ा (खान अशु)  भोपाल। रंगमंच की नर्सरी कहे जाने वाले भोपाल शहर की वादियों में एक बार फिर लाइट, कैमरा, एक्शन की गूंज सुनाई देने लगी है। लंबे समय तक लॉक डाउन के एहतियात के बाद अब युवाओं ने कैमरा थामा है। चुने गए विषय भी इन युवाओं की उम्र के लिहाज से कुछ ज्यादा संजीदा कहे जा सकते हैं। समाज में फैली बुराईयों के खिलाफ अलख जगाते विषय पर छोटी फिल्मों का निर्माण इन दिनों शहर में हो रहा है। रंगमंच और टीवी धारावाहिकों में अपने फन का लोहा मनवा चुके युवा कलाकार इन फिल्मों से अपनी कला का जादू दिखाने को तैयार हैं। लगभग तैयार हो चुकीं इन फिल्मों को जल्दी ही सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से दर्शक देख सकेंगे। नशे की बुराईयों से सचेत करेगी ड्रग्स ट्रेप सारिम खान वैसे तो ठेठ भोपाली हैं, लेकिन लंबे समय से मुंबई की वादियां उन्हें रास आ गई हैं। लॉक डाउन के दौरान भोपाल आए तो कुछ दिन और यहां रुक जाओ की जिद ने उनके कदम बांध दिए। खाली समय का सद्उपयोग उन्होंने अपने क्रिएटिव मिजाज में ही लगाया। एक संजीदा विषय को आधार बनाया और नशे के खिलाफ अभियान छेड़ती एक फिल्म

चुनावी कड़वाहट दरकिनार : उपचुनाव के बाद मिले शिवराज-कमलनाथ; आधे घंटे तक अकेले में गुफ्तगू

Image
नतीजों के एक दिन बाद कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास पहुंचे भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव नतीजों के एक दिन बाद आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास पहुंचे। चुनाव में मिली करारी हार और भाजपा की बड़ी जीत और चुनाव के दौरान हुई तल्ख बयानबाजी के बावजूद दोनों नेता पूरी आत्मीयता से मिले। कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुल नाथ भी थे। वहां से निकलने के बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि- हार की समीक्षा करेंगे। सीएम शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ को धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा कि 'आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने निवास पर भेंट कर शुभकामनाएं दी। मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं। प्रदेश की प्रगति और जनता के कल्याण के लिए पूरे समर्पण एवं सामर्थ्य के साथ हम सब कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने, यही हमारा संकल्प है।' शिवराज और कमलनाथ सब कुछ भूलकर एक-दूसरे से मिले और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक गुफ्तगू हुई। कमलनाथ ने कहा कि मैंने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिं