26 नवम्बर की राष्ट्र व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों ने लिया संकल्प

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश। फजलगंज औद्यौगिक क्षेत्र में स्थित नागरथ पैंट्स चौराहे पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के बैनर तले कार्यकर्ताओं सर्वश्री सियाराम,राकेश कुमार,पवन तांबे, उमेश शुक्ला,ओमप्रकाश, सुलेखा,दशरथ लाल, एस ए एम ज़ैदी, राणा प्रताप सिंह,कुलदीप सक्सेना,मो नाजिर, धर्मदेव,रामप्रकाश राय,असित कुमार सिंह आदि ने


मजदूर विरोधी श्रम कोड, किसान और कृषि विरोधी अधिनियम वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, कल कारखानों, रेलवे और रक्षा क्षेत्र के निजीकरण का निर्णय वापस लेने रोजगार, वेतन, सामाजिक सुरक्षा और सभी के लिए पेंशन की गारंटी करने, सभी के लिए भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा और आय का प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ – साथ कोरोना से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए आयकर के दायरे से बाहर सभी मेहनतकशों के खाते मे अगले छह माह तक 7500 रुपए हर माह ट्रांसफर करने तथा प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने 10 किलो अनाज दिए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने 26नवम्बर की हड़ताल को सफल बनाएं जाने के लिए संकल्प दिलाया।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला