बंगाल चुनाव में सक्रिय होगा भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा


  •  मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की कैलाश से मुलाकात


भोपाल। बंगाल चुनाव में भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा सक्रिय होगा और यहां मतदाताओं से मिलकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में महती भूमिका अदा करेगा। अल्पसंख्यक मोर्चा ने देशभर में लोगों के सामने भाजपा की बेहतर छवि लाने के लिए खास कार्यक्रम तैयार किया है, जिसे लेकर वह जल्दी ही देश में जाने वाला है।


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करने पहुंचे मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने ये बात कही। वे इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें दीपावली की मुबारकबाद दी। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच कई राष्ट्रीय मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। इस मौके पर मौजूद मप्र मदरसा बोर्ड के इंदौर जिला अध्यक्ष अजीम लाला ने प्रदेश के मदरसों से आधुनिक शिक्षा का प्रारूप विजयवर्गीय को सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी व्यक्ति से उसके धर्म, समाज, जाति या वर्ग की वजह से शिक्षा का अधिकार नहीं छीना जाएगा। दीपावली मुलाकात के इस छोटे कार्यक्रम में कई और भाजपा नेता भी मौजूद थे।


 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला